[आवेदन] प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2023, लाभ (PM Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana (PMSMASY) in Hindi)

[आवेदन] सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2023, क्या है, कैसे उठायें लाभ, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (PM Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana (PMSMASY) in Hindi) (Scheme, Online Apply, Registration, Eligibility, Benefit, Documents, Official Website, Helpline Number)

भारत की गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए सरकार ने एक महत्वकांक्षी योजना शुरू की है। इस योजना को सरकार के द्वारा सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का नाम दिया गया है। योजना के नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि योजना में गर्भधारण करने वाली महिलाओं को कवर किया जाएगा, साथ ही उनके बच्चे पर भी पूरा पूरा ध्यान दिया जाएगा। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना क्या है और पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में आवेदन कैसे करें।

surakshit matritva aashwasan suman yojana in hindi

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2023 (PM Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana in Hindi)

योजना का नामप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
किसने शुरू की   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
उद्देश्यगर्भवती महिलाओं को पोषण और देखभाल
लाभार्थीगर्भवती महिलायें और नवजात शिशु
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
हेल्पलाइन नंबर1800 180 1104

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना क्या है (What is PMSMASY Scheme)

इस योजना की शुरुआत करने का श्रेय सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर डॉक्टर हर्षवर्धन को जाता है। योजना के अंतर्गत सरकार ने गर्भवती महिलाओं पर फोकस किया हुआ है। गर्भवती महिलाओं को साथ ही साथ उनके हाल ही में पैदा हुए बच्चे के जीवन की सुरक्षा के लिए सरकार इस योजना के अंतर्गत बिल्कुल फ्री में स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाएं देगी। दरअसल गवर्नमेंट यह चाहती है कि इस योजना का फायदा अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को मिले क्योंकि जब योजना का फायदा ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को मिलेगा, तो इससे माता और नवजात बच्चे की मृत्यु दर में काफी कमी आएगी। योजना के अंतर्गत बच्चा पैदा करने के पश्चात सरकार गर्भवती महिलाओं को और साथ ही उनके बच्चे को अगले 6 महीने तक निशुल्क सुविधा देगी।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का उद्देश्य (Objective)

सभी महिलाओं की आर्थिक स्थिति एक जैसी नहीं होती है। इसलिए खराब आर्थिक स्थिति का सामना करने वाली महिलाएं जब गर्भावस्था के पीरियड में आती है, तो उन्हें उचित पौष्टिक भोजन प्राप्त नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर तो खराब असर पड़ता ही है, साथ ही उनके पेट में पलने वाले बच्चे के स्वास्थ्य पर भी खराब असर पड़ता है। क्योंकि माता और बच्चे को पोषण नहीं मिल पाता है। यही वजह है कि कई बार बच्चा कमजोर पैदा होता है या फिर बच्चा पैदा होने के बाद कमजोरी की वजह से उसकी मृत्यु हो जाती है। कई बार तो माता और बच्चे दोनों की मृत्यु हो जाती है। इसी परेशानी को देखकर सरकार ने इस योजना की शुरुआत इस उद्देश्य के साथ की है ताकि महिला सुरक्षित तौर पर तंदुरुस्त बच्चे को जन्म दे सके।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

इस योजना के अंतर्गत आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंटेशन कराने की सारी जिम्मेदारी उसी अस्पताल की होगी जिस अस्पताल में महिला भर्ती होगी। इसके साथ ही प्रेगनेंसी की अवस्था में किसी भी प्रकार की जोखिम भरी अवस्था में c-section की सुविधा निशुल्क दी जाएगी।

  • योजना के अंतर्गत महिला का ध्यान तो रखा जाएगा। इसके अलावा बच्चा पैदा करने के बाद बच्चे का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
  • गर्भावस्था का दर्द उठने की अवस्था में महिलाओं को घर से अस्पताल तक पहुंचाने के लिए सरकार गाड़ी उपलब्ध करवाएगी। यह गाड़ी सरकारी एंबुलेंस होगी। इसके लिए महिलाओं से पैसे वसूल नहीं किए जाएंगे।
  • सरकार के द्वारा इस योजना में शामिल महिलाओं को बच्चा पैदा करने से पहले जो टेस्ट करवाने होते हैं उन टेस्ट को करवाने के लिए भी निशुल्क सुविधा दी जाएगी।
  • सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा सामान्य या फिर ऑपरेशन के द्वारा बच्चा पैदा होने पर सभी खर्चे का भुगतान किया जाएगा।
  • सरकार के द्वारा बच्चा पैदा करने के बाद 6 महीने तक माता और बच्चे दोनों की मेडिसिन का इंतजाम निशुल्क किया जाएगा।
  • बच्चा पैदा करने के दरमियान अगर महिला को किसी भी प्रकार के ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है तो उस ट्रीटमेंट का सारा खर्चा सरकार के द्वारा उठाया जाएगा।
  • किसी भी इमरजेंसी के अवस्था में 1 घंटे के अंदर ही स्वास्थ्य सर्विस तक पहुंच आसान बनाने के लिए रेफरल सर्विस का आश्वासन दिया गया है।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना में सिर्फ भारत की परमानेंट निवासी महिला ही आवेदन कर सकती हैं।
  • योजना में 19 साल अथवा उससे अधिक की उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
  • 19 साल से कम उम्र की महिला योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।
  • योजना का फायदा ऐसी महिलाओं को मिलेगा, जो 1 जनवरी साल 2017 के बाद प्रेग्नेंट हुई है।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में आवेदन (Online Apply)

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को किसी भी ब्राउज़र में योजना के लिए जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर चले जाते हैं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का लिंक दिखाई देता है। आपको इसी लिंक पर क्लिक कर देना होता है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होकर आता है।
  • आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है, उसमें कुछ इंस्ट्रक्शन होते हैं और नीचे आने पर आपको अप्लाई वाली बटन भी दिखाई देती है। आपको इसी अप्लाई वाली बटन पर क्लिक करना होता है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाता है, जिसमें आपको पूची गई जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आवेदक के माता-पिता अथवा पति का नाम जन्म की जानकारी, फोन नंबर, ईमेल आईडी, आदि को दर्ज करना होता है।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड कर देना है।
  • अब सबसे आखिरी में आपको नीचे जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके द्वारा जो फोन नंबर दिया गया है, उस पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा, उसे आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे इंटर ओटीपी वाले बॉक्स में डालना है।
  • अब आपको वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से इस योजना में आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाता है। अब आगे की जानकारी आपको ईमेल आईडी अथवा फोन नंबर पर मिलती रहती है।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना पोर्टल लॉगइन (Portal Login)

  • योजना के पोर्टल में लॉगिन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको लॉगइन वाला ऑप्शन मिलेगा। इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर लॉगइन पेज ओपन होकर आएगा।
  • स्क्रीन पर जो पेज आया है, उसमे आपको निश्चित जगह में अपना यूजरनेम डालना है, उसके बाद पासवर्ड डालना है और उसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है।
  • अब सबसे आखिरी में आपको जो सबमिट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस प्रकार से आप पोर्टल में लॉगिन हो जाते हैं।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना शिकायत दर्ज करें (File a Complaint)

  • ग्रीवेंस यानि शिकायत दर्ज करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको ग्रीवेंस वाला ऑप्शन मिलता है, इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको जो नया यूजर रजिस्टर वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर ग्रीवेंस फॉर्म ओपन होकर आता है, जिसमें जो भी जानकारियां मांगी जा रही है, आपको उन्हें दर्ज‌ करना है।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको कैप्चा कोड को भी दर्ज करना है।
  • अब सबसे आखरी में आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से आप अपना ग्रीवेंस दर्ज करा सकते हैं।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना शिकायत स्टेटस देखें (View Complaint Status)

  • ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको ग्रीवेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होकर आता है।
  • आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है, उसमें आपको निश्चित जगह में यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
  • अब आपको जो ट्रैक ग्रीवेंस स्टेटस वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है तो उसके पश्चात ग्रीवेंस स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाता है।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उपरोक्त योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, साथ ही हमने आपको योजना में आवेदन का तरीका भी बताया। इसके बावजूद अगर आपको योजना के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आप योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज करना चाहते हैं, तो आप योजना के अधिकारिक टोल फ्री नंबर 1800 180 1104 पर संपर्क कर सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना क्या है?

Ans : इस योजना को गर्भवती महिलाओं के लिए चालू किया गया है।

Q : सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Ans : गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चे के स्वास्थ्य की देखभाल करना।

Q : सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के अन्तर्गत कितने माह तक स्वास्थ्य सुविधाएँ मुफ्त प्रदान की जाती हैं?

Ans : 6 महीने तक

Q : सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना कब शुरू हुई?

Ans : अक्टूबर साल 2019 में

Q : सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में आवेदन कैसे करें?

Ans : इसकी जानकारी आर्टिकल में दी गई है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment