[झारखंड] सोना सोबरन धोती साड़ी योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म, पात्रता (Sona Sobran Dhoti Saree Scheme Jharkhand)

[झारखंड] सोना सोबरन धोती साड़ी योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Sona Sobran Dhoti Saree Scheme Jharkhand) (Online Apply, Application Form, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)

रोटी, कपड़ा और मकान में से कपड़े की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए झारखंड सरकार ने एक बहुत ही शानदार योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना का फायदा झारखंड के अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सके, इसके लिए सरकार ने योजना के तहत जो सामग्री वितरित की जाएगी उसके वितरण के लिए पीडीएस दुकानों को आदेश दिया हुआ है। सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम सोना सोबरन धोती लूंगी साड़ी योजना है। अब आपको योजना के नाम से ही यह पता चल गया होगा कि योजना के तहत धोती लूंगी और साड़ी का वितरण किया जाएगा। आईए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि सोना सोबरन धोती साड़ी योजना क्या है और सोना सोबरन धोती साड़ी योजना में आवेदन कैसे करें।

sona sobran dhoti saree yojana jharkhand in hindi

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना 2023 (Sona Sobran Dhoti Saree Scheme Jharkhand in Hindi)

योजना का नामसोना सोबरन धोती साड़ी योजना
राज्यझारखंड
योजना की शुरुआत2014
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
उद्देश्यसस्ती कीमत पर धोती, साड़ी देना
लाभार्थीझारखंड के गरीब लोग
हेल्पलाइन नंबर:N/A

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना क्या है (What is Sona Sobran Saree Yojana)

यह योजना हमारे भारत देश के झारखंड राज्य में चल रही है। योजना के तहत झारखंड में रहने वाले और गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी व्यतीत करने वाले लोगों को सरकार के द्वारा फायदा पहुंचाया जाएगा। योजना के बारे में बात की जाए तो कम से कम ₹10 में साड़ी, धोती और लूंगी लाभार्थी लोगों को प्राप्त हो सकेगी। यह सभी चीजें उन्हें नजदीकी पीडीएस की दुकान से हासिल होंगी। सरकार के द्वारा 22 सितंबर के दिन झारखंड राज्य के लोगों के लिए इस योजना की शुरुआत कर दी गई थी। सर्वप्रथम इस योजना का शुभारंभ साल 2014 में किया गया था, परंतु जिस पार्टी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया था, उस पार्टी को अगले चुनाव में हार मिल गई थी, जिसकी वजह से कुछ सालों तक यह योजना बंद रही थी। हालांकि अब फिर से इस योजना को चालू कर दिया गया है। योजना का फायदा झारखंड के तकरीबन 5710000 लोगों को प्राप्त हो सकेगा।

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का उद्देश्य (Objective)

सभी लोगों की स्थिति एक जैसी नहीं होती है। कई लोग आर्थिक तौर पर मजबूत होते हैं, तो कई लोग आर्थिक तौर पर काफी गरीब होते हैं। गरीब लोगों के पास अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और जैसा कि आप जानते हैं कि इंसान के लिए रोटी कपड़ा और मकान काफी आवश्यक होता है। इसलिए सरकार के द्वारा कपड़े की आवश्यकता को पूरा करने के लिए इस योजना का शुभारंभ झारखंड में किया गया है, जिसके अंतर्गत बीपीएल परिवार को सरकार के द्वारा फ्री में धोती, साड़ी और लूंगी उपलब्ध करवाई जाएगी। यह चीजें उन्हें सिर्फ ₹10 में ही प्राप्त हो सकेंगी, जिसकी वजह से लाभार्थी लोगों को तन ढकने के लिए कपड़ा मिल सकेगा। इस योजना के तहत साड़ी का इस्तेमाल महिलाएं कर सकेंगी और धोती तथा लूंगी का इस्तेमाल पुरुष कर सकेंगे।

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • योजना का फायदा झारखंड के गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी व्यतीत करने वाले लाभार्थी लोगों को मिलेगा।
  • योजना के तहत उन्हें धोती, लूंगी, साड़ी प्राप्त हो सकेंगी।
  • इन सभी चीजों की कीमत सिर्फ ₹10 होगी।
  • यह सभी चीजें लोगों को पीडीएस की दुकान से हासिल हो सकेंगी।
  • 1 साल में दो बार लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।
  • शुरुआती चरण में झारखंड के 57 लाख से भी अधिक बीपीएल परिवारों को योजना के तहत शामिल किया जाएगा।

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना में पात्रता (Eligibility)

  • योजना में सिर्फ झारखंड के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम अगर बीपीएल कैटेगरी में नहीं पाया गया तो योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
  • किसी भी प्रकार की गवर्नमेंट नौकरी करने वाले लोग योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं।

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना में दस्तावेज (Documents)

  • मूल निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना में आवेदन (Online Apply)

आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि, आपको इस योजना में आवेदन करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि अगर आपके पास बीपीएल राशन कार्ड है, तो आप अपने आप ही योजना के लिए पात्र हैं। इस प्रकार से जब सरकार के द्वारा पीडीएस दुकान के माध्यम से धोती, लूंगी और साड़ी का वितरण करवाया जाएगा तो बस आपको ऐसी दुकान पर जाना है और वहां पर लाइन लगाकर अपना नंबर आने पर धोती, लूंगी और साड़ी प्राप्त कर लेनी है। इस प्रकार से लोगों को योजना के तहत वितरित की जाने वाली सामग्री को पाने के लिए ज्यादा झंझट पालने की भी आवश्यकता नहीं है।

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको उपरोक्त योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया। इसके बावजूद अगर आपको योजना के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है। या फिर आप किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज करना चाहते हैं तो आप योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। हालांकि अभी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं हुआ है। जैसे ही हेल्पलाइन नंबर जारी होता है, वैसे ही इसी आर्टिकल में योजना के टोल फ्री नंबर को शामिल किया जाएगा, जिस पर आप बात कर सकेंगे।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटN/A

FAQ

Q : सोना सोबरन कौन थे?

Ans : झारखंड चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन के दादा का नाम सोना सोबरन है।

Q : सोना सोबरन योजना में अप्लाई कैसे करें?

Ans : योजना में अप्लाई करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।

Q : सोना सोबरन योजना में सामग्री कितने रुपए मे मिलेगी?

Ans : केवल ₹10 में

Q : सोना सोबरन योजना के तहत क्या वितरित होगा?

Ans : धोती, लूंगी, साड़ी

Q : सोना सोबरन योजना का फायदा किसे मिलेगा?

Ans : झारखंड के गरीब लोगों को

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment