मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना Login 2023, मुआवजा 3,500 रूपये (Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana in Hindi)

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना 2023, क्या है, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, मुआवजा 3,500 रूपये, lपात्रता, दस्तावेज, अधिकारीक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana login, e-kyc, status check, Online Apply, Eligibility, Documents, Registration, Official Website, Helpline Number, Latest News)

Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana : झारखंड के सूखा से प्रभावित किसान भाइयों की सुध लेते हुए सरकार ने झारखंड राज्य में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के अंतर्गत सरकार पात्रता रखने वाले और लाभार्थी किसान भाइयों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगी। अनुमान के मुताबिक इस योजना के लिए सरकार अरबों रुपए खर्च करने वाली है। अगर आप भी झारखंड राज्य में रहते हैं और सूखा प्रभावित जिले में निवास करते हैं, तो आपको अवश्य ही इस योजना के बारे में पता होना चाहिए। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना क्या है और झारखंड सीएम सुखाड़ राहत योजना में आवेदन कैसे करें।

mukhyamantri sukhad rahat yojana jharkhand in hindi

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना 2023 (Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana in Hindi)

योजना का नाममुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना
आरम्भ की गई  मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा
कब शुरू हुईसन 2022 में
लाभार्थी   झारखंड के किसान परिवार
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यफसल नुकसान होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करना
हेल्पलाइन नंबर18001231136

झारखंड अबुआ आवास योजना

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना 2023 (Latest News)

इस योजना के संबंधित अहम जानकारी झारखंड राज्य सरकार द्वारा बजट 2023-24 के दौरान दी गई है, जिसमें यह बताया गया है कि इस योजना के लाभार्थी किसान जिनके पास मुआवजा के पैसे नहीं पहुंचे हैं उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योकि मार्च के अंत में सरकार द्वारा सभी लाभार्थियों के खाते में मुआवजा के पैसे जमा किये जायेंगे. 

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना क्या है (What is Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana)

साल 2022 में 29 अक्टूबर के दिन झारखंड के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन जी के द्वारा झारखंड के 22 जिले के तकरीबन 226 प्रखंड को सूखा से प्रभावित घोषित कर दिया गया है। इस प्रकार से इन सभी जिलों के 226 प्रखंड के अंतर्गत आने वाले हर किसान परिवार को सरकार के द्वारा तकरीबन ₹3500 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी और जल्द से जल्द आर्थिक सहायता का वितरण हो, इसका भी ध्यान दिया जाएगा। सरकार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 22 जिले के तकरीबन 3000000 से भी अधिक किसान परिवार सुखा की चपेट में आ चुके हैं। इसलिए शीघ्र अति शीघ्र इस योजना के तहत किसानों को लाभ पहुंचाना जरूरी हो गया है। योजना के अंतर्गत सूखा से प्रभावित किसान भाइयों को मुआवजे की प्राप्ति हो सकेगी, जिसकी वजह से उन्हें थोड़ी राहत की प्राप्ति होगी। जो किसान भाई झारखंड के 22 जिले के अंतर्गत आते हैं और सूखा से प्रभावित हैं, वह इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करके योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना झारखंड

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का उद्देश्य (Objective)

ऐसे किसान परिवार जो झारखंड राज्य में रहते हैं और सूखा प्रभावित जिले में निवास करते हैं और जिन किसान भाइयों की फसलों को नुकसान हो गया है, उन्हें ही योजना के अंतर्गत फायदा पहुंचाने का उद्देश्य सरकार ने रखा हुआ है, क्योंकि योजना के अंतर्गत जब किसान परिवारों को ₹3500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, तो वह थोड़ी सी राहत की सांस लेंगे। सरकार के द्वारा योजना के तहत सहायता राशि का वितरण करने के लिए गांव और पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन भी करवाया जा रहा है। अंदाज के अनुसार तकरीबन 3000000 से अधिक किसानों को इस योजना का फायदा प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा झारखंड सुखाड़ राहत योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत 22 जिले के तकरीबन 226 प्रखंड के किसान परिवारों को शामिल किया गया है।
  • योजना के अंतर्गत जो आर्थिक सहायता का वितरण किया जाएगा, वह ₹3500 की होगी।
  • आर्थिक सहायता का वितरण डायरेक्ट लाभार्थी व्यक्ति को उसके बैंक अकाउंट में प्राप्त होगा। इसके लिए सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर जरिए का इस्तेमाल करेगी।
  • सूखा की वजह से जिन किसान भाइयों की फसल खराब हुई है उन्हें योजना के अंतर्गत जो सहायता है वह बीमा कंपनी तरफ से दी जाएगी। यह आदेश राज्य सरकार ने दिया हुआ है।
  • झारखंड राज्य की जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना थी, उसी को बदलकर के इस योजना को झारखंड सरकार ने लागू किया है।
  • झारखंड गवर्नमेंट के द्वारा मेमोरेंडम ऑफ फाइनेंस के अंतर्गत 9682 करोड रुपए की सहायता की डिमांड भारत की सेंट्रल गवर्नमेंट से की गई है।
  • योजना के अंतर्गत ऐसे किसान भाइयों को फायदा पहुंचाया जाएगा, जिन्होंने इस साल में बुवाई नहीं की है और जिन किसान भाइयों की फसल तकरीबन 33 पर्सेंट खराब हो चुकी है।

झारखंड मुख्यमंत्री रोगी राहत योजना

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में पात्रता (Eligibility)

  • योजना का लाभ सिर्फ झारखंड के परमानेंट निवासी व्यक्ति ही प्राप्त कर सकेंगे।
  • योजना का फायदा झारखंड के किसान भाइयों को मिलेगा।
  • उन्हें ही योजना का फायदा मिलेगा, जिन्होंने दूसरी किसी बीमा कंपनी का लाभ नहीं लिया हुआ है।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में दस्तावेज (Documents)

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • खसरा नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • खेत का खाता नंबर
  • किसान आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

झारखंड गोधन न्याय योजना

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए अपने मोबाइल या फिर डिवाइस में डाटा कनेक्शन ऑन करें और उसके बाद सीधा योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको पंजीकरण करे, वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर अगला पेज ओपन होकर आता है।
  • अब आपको निश्चित जगह में अपना यूजरनेम, ईमेल आईडी, पासवर्ड दर्ज करना है। इसके पश्चात आपको कैप्चा कोड को दर्ज करने की आवश्यकता है।
  • अब आपको जो साइन इन वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाता है। एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर जो भी जानकारी मांगी जा रही है, आपको उन सभी जानकारियों को दर्ज करना है।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड कर दें।
  • अब सबसे आखरी में आपको जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है, उसी बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप आसानी से झारखंड मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत ई केवाईसी (eKYC)

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको ईकेवाईसी वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से अगला पेज आपकी स्क्रीन पर आता है।
  • आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है, उसमें आपको अपने आधार कार्ड के नंबर को दर्ज करना है और इसके पश्चात आपको प्रोसीड टू ईकेवाईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके द्वारा जो फोन नंबर दिया गया है उस पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होता है, उसे आपको निश्चित जगह में डालना है और इसके बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके पश्चात संबंधित जानकारी आपके डिवाइस की स्क्रीन पर आ जाती है।

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना झारखंड

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में लॉगिन करें (Login)

  • झारखंड मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत लॉग इन करने के लिए आपको किसी भी ब्राउज़र में योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है और आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
  • होमपेज पर जब आप जाते हैं तो वहां पर आपको आवेदन लॉगइन करे वाला जो ऑप्शन दिखाई देता है, इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर लॉगइन पेज ओपन हो करके आ जाता है, जिसमें आपको मांगी जा रही जानकारियां जैसे कि फोन नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड इत्यादि को दर्ज करना है।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात आपको लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इतनी प्रक्रिया करने के पश्चात आप योजना के आधिकारिक वेबसाइट के पोर्टल में लॉगिन हो जाते हैं।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको झारखंड की सुखाड़ राहत योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 18001231136 हैं, आप योजना के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना क्या है?

Ans : यह एक मुआवजा देने वाली योजना है।

Q : मुख्यमंत्री सुखाड़ का पैसा कब मिलेगा?

Ans : जब सरकार के द्वारा पैसा वितरित किया जाएगा तब।

Q : मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में आवेदन कैसे करें?

Ans : योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर

Q : मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : झारखंड

Q : मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के लाभार्थी कौन होंगे?

Ans : झारखंड के किसान भाई

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment