मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड 2023: 15 जुलाई, रजिस्ट्रेशन, पात्रता

मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड 2023, रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी, सूची, अधिकारिक वेबसाइट, पात्रता, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, हेल्पलाइन नंबर, लाभ, ताज़ा खबर, 15 जुलाई, अंतिम तिथि (Mukhyamantri Sarathi Yojana Jharkhand in Hindi) (Online Registration, Application Form pdf, Benefit, Beneficiary List, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Status, Last Date, Latest News, Update)

झारखंड राज्य में वहां की राज्य सरकार ने 3 मार्च को अपना बजट पेश कर दिया है। यह बजट वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने झारखंड विधानसभा में पेश किया है। इस बजट में सरकार ने बहुत सी योजनाओं का ऐलान किया है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है मुख्यमंत्री सारथी योजना। यदि आप झारखंड में रहते हैं और इस स्कीम के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें।

jharkhand mukhyamantri sarathi yojana in hindi

मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड 2023 (Mukhyamantri Sarathi Yojana Jharkhand in Hindi)

योजना का नाममुख्यमंत्री सारथी योजना
कहां शुरू हुईझारखंड
घोषणामार्च, 2022
किसने लांच कीझारखंड राज्य सरकार
लाभार्थीझारखंड के युवा
उद्देश्यझारखंड राज्य के सभी युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराना।
हेल्पलाइन नंबर180-123-3444

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत झारखंड सरकार द्वारा गांव से आने-जाने वालों को बस के भाड़े में 100 % की छूट दी जा रही है.

मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड क्या है (What is CM Sarathi Yojana Jharkhand)

झारखंड में मुख्यमंत्री सारथी योजना को शुरू किए जाने का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि यह एक ऐसी स्कीम है जिसे विशेषतौर पर राज्य के युवाओं के लिए शुरू किया गया है। जानकारी दे दें कि इस स्कीम के तहत राज्य के युवाओं को अनेकों तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सहायता की जाएगी। इस तरह से राज्य के जो युवा हैं वो प्रतियोगी परीक्षा में सफल होकर एक कामयाब और जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे।

मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड उद्देश्य (Objective)

झारखंड की मुख्यमंत्री सारथी योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सफल बनाना है। कई बार ऐसा होता है कि बहुत से होनहार युवा पैसों की कमी की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग नहीं ले पाते। क्योंकि उनके पास एग्जाम की तैयारी के लिए उपयुक्त साधन नहीं होते। ऐसे में वहां की राज्य सरकार ने यह एक काफी सराहनीय और बड़ा कदम उठाया है। इससे युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता हासिल करने में काफी सहायता मिलेगी।

ज्ञानोदय योजना झारखंड के तहत सरकार द्वारा राज्य के शिक्षकों को मुफ्त में टैबलेट दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

झारखंड में शुरू की गई मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड के लाभ इस प्रकार से हैं –

  • इस योजना के तहत राज्य के योग्य युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायता की जाएगी। ‌
  • युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का यह एक बहुत बढ़िया कदम है।
  • ऐसे युवा जो आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं, वह भी अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बहुत अच्छी तरह से कर सकेंगे।
  • बता दें कि कौशल विकास और श्रम नियोजन की ट्रेनिंग के लिए झारखंड की राज्य सरकार ने लगभग 590 करोड़ 70 लाख रुपए का बजट बनाया है।

मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड पात्रता (Eligibility)

मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड के लिए वहां की राज्य सरकार ने जो पात्रता रखी है वह इस प्रकार से है –

  • इस योजना का लाभार्थी व्यक्ति झारखंड का निवासी ही होना चाहिए।
  • यह योजना झारखंड की राज्य सरकार ने सिर्फ वहां के युवाओं के लिए ही घोषित की है।

झारखंड गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 10 लाख रूपये का शिक्षा लोन सरकार दे रही है.

मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड के लिए अभी किसी ऑफिशल वेबसाइट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही इसके बारे में जानकारी राज्य सरकार सभी युवाओं तक पहुंचा देगी।

मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)

अगर आप मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो अभी इसके लिए आपको थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी। राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू कर दिया है और ऐसी आशा है, कि जल्दी ही इसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के माध्यम से सरकार द्वारा किसानों को 3,500 रूपये का मुआवज़ा दिया जाता है.

मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड 2023 ताज़ा खबर (Latest News)

हालही में झारखंड राज्य सरकार द्वारा बजट 2023-24 पेश किया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री सारथी योजना को अप्रैल महीने की 1 तारीख से शुरू किये जाने का प्रावधान रखा है. और इसकी हालही में अधिकारिक तौर पर जानकारी भी सरकार द्वारा जारी कर दी गई है. जी हां सरकार द्वारा नोटिफिकेशन दिया गया है कि इस योजना के तहत राज्य भर में कौशल विकास केंद्र खोले जायेंगे जोकि लगभग 80 प्रखंडों में खुलेंगे. साथ ही इस योजना को 4 भागों में संचालित किये जाने का भी ऐलान किया गया है, यानि कि इसके अंतर्गत 4 योजनायें संचालित होंगी. जिनमें से 3 योजनायें पहले से ही संचालित हैं और चौथी योजना को जल्द ही शुरू किया जायेगा. जोकि बेरोजगारों को कौशल विकास ट्रेनिंग देगी. और इस ट्रेनिंग के बाद यदि उन्हें रोजगार 3 महीने के अंदर नहीं मिलता है तो उन्हें सरकार 1 साल तक 1,000 रूपये प्रतिमाह का बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान करेगी. और यदि महिला एवं दिव्यांगजन इस योजना का हिस्सा बनते हैं और उन्हें भी रोजगार नहीं मिलता हैं तो सरकार उन्हें 1,500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेगी.

मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड 15 जुलाई को शुभारंभ (Launch)

मुख्यमंत्री सारथी योजना को झारखंड सरकार द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर यानि 15 जुलाई को शुरू कर दिया गया है. यानि इस योजना को सरकार द्वारा लांच कर दिया गया है और जल्द ही इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.

झारखंड मुख्यमंत्री रोगी राहत योजना के तहत राज्य के निवासियों को चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड में हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

हालही में झारखंड के मुख्यमंत्री जी द्वारा इसका हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है. जोकि 180-123-3444 है. इस पर कॉल करके आप योजना की जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

होमपेजयहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही

FAQ

Q : झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना की घोषणा कब की गई?

Ans : इसकी घोषणा 3 मार्च 2022 को बजट ऐलान के समय पर की गई।

Q : झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना क्या देशभर में लागू होगी?

Ans : जी नहीं यह सिर्फ झारखंड के युवाओं के लिए शुरू की जाएगी।

Q : मुख्यमंत्री सारथी योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans : जल्द ही इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

Q : क्या झारखंड के रहने वाले सभी निवासियों को इसका फायदा होगा?

Ans : जी नहीं क्योंकि यह योजना राज्य के ऐसे युवाओं के लिए बनाई गई है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

Q : मुख्यमंत्री सारथी योजना के लिए क्या कोई अधिकारिक वेबसाइट लांच की गई है ?

Ans : अब तक नहीं.

अन्य पढ़ें –

  1. झारखंड गोधन विकास योजना
  2. झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना
  3. झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना
  4. सर्वजन पेंशन योजना झारखंड

Leave a Comment