झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023, रजिस्ट्रेशन, फॉर्म (Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana in Hindi)

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म, लाभार्थी, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, सूची (Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana in Hindi) (Online Registration Form, Beneficiary, Benefit, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, List)

Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana 2023 अगर आप झारखंड राज्य में रहते हैं और पढ़े लिखे होने के बावजूद भी अभी तक आप को रोजगार की प्राप्ति नहीं हो सकी है, तो आपको अवश्य ही झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के बारे में जानना चाहिए, जिसकी शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री के द्वारा मुख्य तौर पर शिक्षित बेरोजगार लोगों के लिए ही की गई है। झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के माध्यम से बेरोजगारी के समय के दरमियान आप आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं, जोकि साल भर में आपको सिर्फ एक बार मिलती है, परंतु बेरोजगारी में अगर थोड़ी बहुत ही आर्थिक सहायता मिल जाए, तो वह भी बहुत बड़ी बात होती है। आइए आपको आर्टिकल में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं कि झारखंड सीएम प्रोत्साहन योजना क्या है और झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करें।

mukhyamantri protsahan yojana jharkhand in hindi

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 (Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana in Hindi)

योजना का नाममुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना
राज्यझारखंड
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
लाभार्थीझारखंड के शिक्षित बेरोजगार लोग
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
हेल्पलाइन नंबर06512491424

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना क्या है (What is Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana)

झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा झारखंड के ऐसे लोगों के लिए झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है, जो लोग पढ़े लिखे होने के बावजूद भी कोई भी रोजगार प्राप्त कर पाने में अभी तक असफल है अर्थात जो लोग बेरोजगार हैं। सरकार के द्वारा इस योजना के लिए पात्रता रखने वाले लोगों को तकरीबन ₹5000 की आर्थिक सहायता डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में प्रदान की जाएगी। योजना के अंतर्गत पैसा भेजने के लिए सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है। साल में सिर्फ एक बार ही लाभार्थी व्यक्ति को योजना के अंतर्गत पैसा प्राप्त हो सकेगा। हालांकि योजना का फायदा देने के लिए सरकार के द्वारा एक शर्त भी रखी गई है। शर्त के अनुसार सिर्फ टेक्निकल रूप से ट्रेनिंग प्राप्त लोगों को ही योजना का फायदा मिलेगा।

Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana का उद्देश्य (Objective)

सरकार के द्वारा झारखंड में रहने वाले बेरोजगार और पढ़े-लिखे युवाओं को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य के साथ इस योजना का शुभारंभ कर दिया गया है। झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जब लोगों को साल भर में एक बार ₹5000 प्राप्त होगा, तो इससे वह अपने कई आवश्यक कामों को निपटा सकेंगे। हालांकि यह रकम ज्यादा तो नहीं है, परंतु इसके बावजूद छोटे-मोटे कामों को पूरा करने के लिए अवश्य ही इस रकम का इस्तेमाल लोगों के द्वारा किया जा सकेगा। यह काम ऐसे लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो पढ़े लिखे हैं और बेरोजगार है, क्योंकि कहा जाता है कि बेरोजगारी में जहां कुछ नहीं वहां कुछ ही कमाई हो जाए तो भी बड़ी बात है। योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता तब तक व्यक्ति को मिलेगी, जब तक उसे कोई रोजगार हासिल नहीं हो जाता है।

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • योजना का फायदा झारखंड में रहने वाले सभी पढ़े-लिखे और बेरोजगार लोगों को हासिल हो सकेगा।
  • सरकार के द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • आर्थिक सहायता के तौर पर ₹5000 लाभार्थी व्यक्ति को मिलेंगे।
  • साल भर में एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही बार इस योजना के तहत फायदा मिलेगा।
  • योजना का पैसा व्यक्ति के बैंक अकाउंट में मिलेगा। इसलिए व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट अवश्य उपलब्ध होना चाहिए।
  • योजना का फायदा व्यक्ति को तब तक हासिल हो सकेगा जब तक उन्हें कोई रोजगार हासिल नहीं हो जाता है।
  • योजना की वजह से झारखंड के पढ़े-लिखे और बेरोजगार लोगों की आर्थिक सिचुएशन में सुधार होगा और वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana में पात्रता (Eligibility)

  • योजना का फायदा ऐसे ही लोगों को मिलेगा जो झारखंड के स्थाई निवासी है।
  • योजना के लाभार्थी ऐसे ही व्यक्ति बन सकेंगे जिनके परिवार की सालाना इनकम ₹3,00,000 या इससे कम है।
  • आवेदक व्यक्ति के पास ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री अवश्य होनी चाहिए।
  • व्यक्ति किसी भी प्रकार की गवर्नमेंट या प्राइवेट नौकरी नहीं करता हुआ होना चाहिए।
  • व्यक्ति का नाम वोटर कार्ड अथवा राशन कार्ड की लिस्ट में उपलब्ध होना चाहिए।
  • व्यक्ति के पास खुद के नाम पर बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नियोजनालय का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • किसी भी रोजगार / स्वरोजगार से ना जुड़ा होने का शपथ पत्र

Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana में आवेदन करें (Online Apply)

  • झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको झारखंड रोजगार की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है। आधिकारिक वेबसाइट का लिंक आर्टिकल में मौजूद है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद न्यू जॉब सीकर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर जो पेज है उसमें आपको निश्चित जगह में अपना फोन नंबर डालना है।
  • अब सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक कर दें और जो ओटीपी आएगा उसे निश्चित बॉक्स में डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आएगा, जिसमें मांगी जा रही सभी जानकारियों को दर्ज कर दें।
  • सभी जानकारियों को भरने के पश्चात अपलोड डॉक्यूमेंट ऑप्शन पर क्लिक करके आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड कर दें।
  • अब सबसे आखरी में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको झारखंड में चल रही मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। इसके बावजूद अगर आप योजना के बारे में और किसी भी प्रकार की जानकारी पाना चाहते हैं या फिर आप किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज करवाना चाहते हैं तो नीचे आपको योजना का हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है, जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं।

06512491424

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : झारखंड

Q : मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना झारखंड की शुरुआत किसने की?

Ans : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने

Q : झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत कितनी सहायता मिलेगी?

Ans : ₹5000

Q : झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कितनी बार सहायता मिलेगी?

Ans : साल में सिर्फ एक बार

Q : झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 06512491424

Q : झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में कौन आवेदन कर सकता है?

Ans : झारखंड के पढ़े-लिखे बेरोजगार लोग

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment