बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, लिस्ट, Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana in Hindi

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024, मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, लिस्ट, पंजीकरण, स्टेटस, लाभ, लाभार्थी, ग्रेजुएशन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana in Hindi) (Online Application Form, List, Registration, Status, Benefit, Beneficiary, Graduation, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News, Update)

बिहार राज्य के गरीब परिवारों की लड़कियों को अब खुश हो जाने की आवश्यकता है, क्योंकि सरकार ने उनके कल्याण के लिए एक बहुत ही शानदार योजना की शुरुआत कर दी है। सरकार के द्वारा बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को शुरू किया गया है। यह योजना खासतौर पर दसवीं क्लास को पास करने वाली और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाली लड़कियों के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु बहुत ही शानदार साबित होने वाली है। आइए आपको इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं कि बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है और कन्या उत्थान योजना बिहार में आवेदन कैसे करें।

bihar, mukhyamantri kanya utthan yojana in hindi

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar in Hindi)

योजना का नाममुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
अन्य नाममुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना
राज्यबिहार
किसने शुरू कीबिहार के मुख्यमंत्री ने
लाभार्थीबिहार की बेटियां
उद्देश्यबेटियों को आर्थिक सहायता देना
हेल्पलाइन नंबर+91-9534547098 या +91-8986294256

बिहार सरकार द्वारा किसानों को उनकी फसल के नुकसान होने पर बिहार फसल सहायता योजना के तहत 10,000 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जा रहा है.

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है (What is Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana)

बिहार सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री के द्वारा कन्या उत्थान योजना की शुरुआत बिहार राज्य की होनहार लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने के लिए की गई है। गवर्नमेंट का कहना है कि इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि के तौर पर ₹50000 लाभार्थी लड़कियों को दिए जा रहे हैं। योजना का फायदा ऐसी ही लड़कियों को मिल रहा है, जो बिहार राज्य गरीब परिवार की बेटी हैं और जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है। योजना के अंतर्गत जन्म से 12वीं क्लास को पास करने के तक लड़कियों को ₹25,000 और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने तक लड़कियों को ₹25,000 सरकार प्रदान कर रही है। इस पैसे का इस्तेमाल लड़कियां अपने पढ़ाई पूरी करने में कर सकेंगी।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य (Objective)

जैसा कि आप जानते हैं कि लड़कियों को लेकर के लोगों के मन में एक अलग ही प्रकार की सोच है। उन्हें लगता है कि लड़कियों को पढ़ाने लिखाने से कोई भी फायदा नहीं होता है, क्योंकि अंत में उन्हें शादी करके दूसरे घर में जाकर चूल्हा चौका ही संभालना होता है। परंतु आज के इस आधुनिक जमाने में लड़कियां लड़कों से भी आगे निकल चुकी है, वह भी विभिन्न प्रकार की गवर्नमेंट और प्राइवेट नौकरी कर रही है तथा बिजनेस में भी हाथ आजमा रही है। इस प्रकार से अब लोग लड़कियों को पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित हो, इसके लिए सरकार कन्या उत्थान योजना चला रही है, जिसके माध्यम से लड़कियों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। लड़कियां प्राप्त हुई आर्थिक सहायता का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई के लिए कर सकेंगी और अपने सपनों की मंजिल को प्राप्त कर सकेंगी।

बिहार सरकार बेटी के जन्म पर मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत 2,000 रूपये देती है.

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत राज्य की कन्याओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है।
  • बेटी के जन्म से लेकर 12वीं क्लास पास करने तक अलग-अलग के आधार पर 25,000 रूपये और फिर ग्रेजुएशन पूरा करने तक लड़कियों को 25,000 रूपये यानि कुल 50,000 रूपये योजना के तहत मिलेंगे।
  • इस योजना की वजह से बिहार राज्य में बेटियों की साक्षरता की दर में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
  • कन्या उत्थान योजना से महिला सशक्तिकरण को भी बिहार राज्य में बढ़ावा मिल रहा है।
  • बिहार की तकरीबन डेढ़ करोड़ से अधिक कन्याओं को योजना का फायदा हासिल हो रहा है।
  • इस योजना की वजह से अब लड़कियां अपने मां-बाप को बोझ नहीं लग रही हैं।
  • लड़कियों को इस योजना की वजह से अपने सपनों की मंजिल पाने का मौका मिल रहा है।
  • योजना की वजह से अब लोग लड़कियां पैदा करने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं यानि कि भ्रूण हत्या की दर में तेजी से कमी आई है।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना राशि विवरण (Amount Distribution)

बच्ची के जन्म होने    2000 रुपए  
एक वर्ष का होने पर1000 रुपए  
बच्ची का टीकाकरण होने पर       2000 रुपए  
1 से 2 कक्षा की यूनिफार्म के लिए600 रूपये प्रतिवर्ष
3 से 5 कक्षा की यूनिफर्म के लिए700 रूपये प्रतिवर्ष
6 से 8 कक्षा की यूनिफार्म के लिए1000 रूपये प्रतिवर्ष
9 से 12 कक्षा की यूनिफार्म के लिए1500 रूपये प्रतिवर्ष
7 से 12 कक्षा तक सेनेटरी नैपकिन के लिए300 रुपए  प्रतिवर्ष
12 क्लास पास करने पर:10,000 रुपए  
स्नातक डिग्री हासिल करने पर:    25,000 रुप  

बिहार राज्य की गर्भवती महिलाओं को संतान पैदा करने के बाद आर्थिक सहायता देने के लिए बिहार जननी बाल सुरक्षा योजना चलाई जा रही है.

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में पात्रता (Eligibility)

योजना का फायदा पाने के लिए कुछ पात्रताओं को राज्य की बेटियों को पूरा करना होगा।

  • योजना में सिर्फ बिहार राज्य की मूल निवासी लड़कियां ही आवेदन कर सकेंगी।
  • बिहार के गरीब परिवारों की लड़कियों को ही इस योजना का बेनिफिट हासिल हो सकेगा।
  • वहीं लड़कियां योजना में आवेदन कर सकेंगी, जो पढ़ाई कर रही है।
  • योजना का लाभ 10वीं या 12वीं एवं ग्रेजुएशन पूरा करने वाली लड़कियां ले सकती हैं।
  • अविवाहित लड़कियों को ही योजना का फायदा मिलेगा।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • वोटर आईडी कार्ड की फोटो कॉपी
  • बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • 12वीं क्लास की मार्कशीट की फोटो कॉपी
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट की फोटो कॉपी

बिहार सरकार दिव्यांगजन की मदद करने के लिए मुख्यमंत्री दिव्यांग साइकिल योजना के तहत फ्री में ट्राई साइकिल दे रही है.

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें (Online Application Form)

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ई कल्याण पोर्टल की आधिकारिक लिंक के होम पेज पर चले जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए आवेदन करें (Link-1)  या फिर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए आवेदन करें (Link-2) जैसे लिंक दिखेंगे। इनमे से जिस लिंक पर आप क्लिक करना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक कर दें।
  • दोनों में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको क्लिक हियर टू अप्लाई वाला ऑप्शन मिलेगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको निश्चित जगह में पंजीकरण नंबर, टोटल अंक और कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारियों को भरने के पश्चात आपको नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आएगा, जिसमें आपको मांगी जा रही सभी जानकारियों को दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारियों को दर्ज कर लेने के पश्चात आपको अपलोड डॉक्यूमेंट ऑप्शन पर क्लिक करके महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करना है।
  • अब सबसे आखरी में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से उपरोक्त प्रोसेस को फॉलो करके बिहार कन्या उत्थान योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में लॉगिन (Login)

  • योजना के पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको दो लिंक 1 और लिंक 2 (For students registration and login only) लिंक मिलेंगे। इनमें से किसी भी एक लिंक पर आप को क्लिक करना है। ऐसा करने से स्क्रीन पर लॉगइन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको लॉगइनफॉर्म में निश्चित जगह में यूजर आईडी और पासवर्ड को इंटर कर देना है।
  • अब आपको सिक्योरिटी कोड को भी निश्चित जगह में दर्ज करके लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप लोग इन कर सकेंगे।

बिहार मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए सरकारी सब्सिडी दे रही है सरकार.

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date)

बिहार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र उम्मीदवार के लिए हम यह जानकारी दे रहे हैं कि हालही में संबंधित विभाग द्वारा इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि घोषित कर दी है. इस योजना में आवेदन 10 जुलाई तक किये जा सकते हैं. सभी लाभार्थी जिनके अब तक इसमें आवेदन नहीं हुए हैं वे छात्र ई-कल्याण पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें.

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्टेटस चेक (Check Status)

  • आवेदन की स्थिति जानने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद 2 लिंक आपको दिखाई देंगे, उनमें से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको क्लिक हियर टू view एप्लीकेशन स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से स्क्रीन पर एक नया पेज आता है।
  • आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया हुआ है उसमें आपको निश्चित जगह में पंजीकरण संख्या डालनी हैं और सर्च बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन का स्टेटस ओपन होकर आ जाएगा।
  • इस प्रकार से आप एप्लीकेशन के स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ताज़ा खबर (Latest News Update)

हालही में खबरें आई है कि इस योजना के तहत लगभग 15 हजार छात्राओं के आवेदन को निरस्त कर दिया गया है. दरअसल स्नातक उत्तीर्ण कर लेने वाली छात्राओं को योजना का लाभ लेने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अपलोड डेटा में पिता का नाम दर्ज नहीं होने की वजह से विभाग द्वारा उनके आवेदन निरस्त किये गये है. विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिन छात्राओं के पिता का नाम विश्वविद्यालय के डेटा में उपलब्ध नहीं है, उनके नाम के आगे नॉट अवेलेबल लिखकर पोर्टल पर अपडेट किया जाये.

हालांकि इसके लिए सुधार किये जाने की भी जानकारी विभाग द्वारा दी गई है कि जिन छात्राओं के आवेदन निरस्त हुए हैं वे अंकपत्र या आधार कार्ड अध्यक्ष छात्र कल्याण कार्यालय में जमा कराएं, और इसके 15 दिन बाद फिर से पोर्टल में आवेदन करें. याद रहे 15 दिन से पहले आवेदन न करें वरना आवेदन फिर से निरस्त हो सकता है.

16th September Update :- सरकार द्वारा यह सूचन दी गई है कि बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत लाभार्थी छात्राओं का अक्टूबर के महीने से डेटा अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

बिहार बसेरा अभियान के चलते सरकार रहने के लिए फ्री में जमीन दे रही है, जानिए किसे.

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

हमने आपको कन्या उत्थान योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। इसके बावजूद भी अगर आप योजना के बारे में और जानकारी हासिल करना चाहते हैं या फिर आप कोई भी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो नीचे आपको बिहार कन्या उत्थान योजना का हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है, जिस पर आप संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

+91-9534547098 या +91-8986294256

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
अन्य अधिकारिक पोर्टलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : बिहार

Q : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फायदा किसे मिलेगा?

Ans : बिहार की गरीब परिवार की लड़कियों को.

Q : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत कितना पैसा मिलेगा?

Ans : 12वीं क्लास पास कर चुकी लड़कियों को 25,000 और ग्रेजुएशन पूरा कर चुकी लड़कियों का 25000 यानि कुल 50,000 रूपये

Q : बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : +91-9534547098

Q : बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans : अधिकारिक वेबसाइट में जाकर।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment