मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार 2023, ऑनलाइन अप्लाई (Mukhyamantri Balak /Balika Protsahan Yojana)

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार 2023, ऑनलाइन अप्लाई, लिस्ट, आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Mukhyamantri Balak /Balika Protsahan Yojana) (Online Apply, List, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline)

देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के साथ ही साथ राज्य सरकार भी अपने राज्य के छात्र और छात्राओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को समय-समय पर लांच करती रहती है। इसी क्रम में बिहार सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक शानदार निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के अंतर्गत बिहार सरकार बिहार राज्य के होनहार विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी योजना की शुरुआत कर रही है जिसका नाम बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत बिहार के छात्र-छात्राओं को ₹10000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ताकि विद्यार्थी अपने आगे की पढ़ाई भी जारी रख सके। इस पेज पर हम जानेंगे कि “बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना क्या है” और “मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करें।”

mukhyamantri balak/balika protsahan yojana bihar

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार 2022 (Mukhyamantri Balak /Balika Protsahan Yojana)

योजना का नाममुख्यमंत्री बालक / बालिका  प्रोत्साहन योजना
साल 2022
किसने शुरू कीबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के 10 वी पास बालक /बालिका
उद्देश्यराज्य के छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना
विभागई कल्याण विभाग, बिहार
हेल्पलाइन नंबर91-8292825106

बिहार मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 2023 ताज़ा खबर (Latest Update)

बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा यह जानकारी दी गई है कि विभिन्न कॉलेज में वोकेशनल कोर्स करने वाली लडकियाँ उनके पास आग्रह करने आई थी कि मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना में वोकेशनल कोर्स को भी जोड़ा जाए. शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने उनका आग्रह स्वीकार कर लिया और उनकी इस मांग को पूरी करने का निर्णय लिया है. जी हां अब इस योजना के लाभ में वोकेशनल कोर्स को भी जोड़ा जायेगा.

बिहार सीएम बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना क्या है (CM Balak/Balika Protsahan Yojana)

वर्तमान के समय में बिहार राज्य में इस योजना का संचालन शानदार तरीके से हो रहा है। योजना के अंतर्गत सिर्फ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के होनहार छात्र और छात्राओं को लाभ दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत दसवीं क्लास की बोर्ड की एग्जाम को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले जिन विद्यार्थियों के द्वारा फर्स्ट क्लास डिवीजन के साथ पास किया जाएगा उन्हें सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि के तौर पर ₹10,000 उपलब्ध करवाए जाएंगे, जो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे। इस प्रकार से योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को दसवीं क्लास की बोर्ड के एग्जाम को फर्स्ट डिवीजन से पास करना अनिवार्य है। इसके अलावा योजना का लाभ ऐसे ही छात्र और छात्राओं को प्राप्त होगा जो अविवाहित हैं। योजना में आवेदन करने के लिए ऐसे ही विद्यार्थी पात्र होंगे जिनके परिवार की सालाना इनकम ₹150000 तक है या फिर इससे कम है। योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही रखी गई है।

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना उद्देश्य (Objective)

सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के होनहार छात्र और छात्राएं इस योजना का फायदा प्राप्त करें, क्योंकि सरकार को इस बात की रिपोर्ट प्राप्त हुई है कि दसवीं क्लास को फर्स्ट डिवीजन के साथ पास करने के बावजूद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कई होनहार छात्र और छात्राएं आगे की पढ़ाई नहीं करते हैं जिसकी मुख्य वजह है पैसे की तंगी। इसलिए सरकार ने पैसे की तंगी को दूर करने के लिए साथ ही विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए इस योजना को शुरू किया है, ताकि वे आगे की पढ़ाई जारी रखने का मन बनाए और 11वीं क्लास में अपना एडमिशन करें तथा अपने सपनों की उड़ान भरे। इस योजना की वजह से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय में साक्षरता की दर में तेजी के साथ बढ़ोतरी होगी और इन समुदाय से संबंध रखने वाले छात्र और छात्राओं को भी तेजी से मुख्यधारा में जुड़ने का मौका मिलेगा।

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना लाभ/विशेषताएं (Benefit and Key Features)

  • योजना के अंतर्गत जिन छात्र और छात्राओं का नाम लाभार्थी की सूची में शामिल होगा उन्हें ही सरकार के द्वारा ₹10000 दिए जाएंगे।
  • ₹10000 सरकार डायरेक्ट विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में सेंड करेगी।
  • योजना का लाभ ऐसे ही विद्यार्थियों को प्राप्त होगा, जो अविवाहित हैं।

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना पात्रता (Eligibility)

  • योजना में आवेदन करने के लिए सिर्फ बिहार के छात्र और छात्रा ही पात्र होंगे।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले होनहार विद्यार्थी योजना के लिए पात्र होंगे।
  • वही विद्यार्थी योजना में आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने दसवीं बोर्ड की एग्जाम को फर्स्ट डिवीजन के साथ पास किया है।
  • ऐसे ही विद्यार्थी योजना के लिए पात्र होंगे जिनके परिवार की सालाना इनकम ₹150000 से कम है।
  • विद्यार्थियों के पास शैक्षणिक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
  • विद्यार्थी की उम्र 18 साल से लेकर के 35 साल के बीच होनी चाहिए।
  • विद्यार्थियों को योजना का फायदा तभी मिलेगा जब वह इस योजना में आवेदन करेंगे और उनका नाम योजना की लाभार्थी की लिस्ट में शामिल होगा।

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पहचान पत्र की फोटो कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • 10 वी का रिजल्ट /रजिस्ट्रेशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
  • ईमेल आईडी

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन (Application)

  • बिहार राज्य के जिन छात्र और छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन के साथ दसवीं बोर्ड की एग्जाम को पास कर लिया है वह इस योजना में आवेदन करने के लिए योजना के लिए जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें.
  • वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाने के पश्चात आपको अपनी स्क्रीन पर तीन प्रकार के ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे, जिनमें से आपको सबसे नीचे जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है। यह ऑप्शन “मुख्यमंत्री बालक /बालिका 10 वी पास प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करे” का होगा।
  • योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके डिवाइस की स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो करके आ जाएगा।
  • जो पेज आपके डिवाइस की स्क्रीन पर आया है उसमें आपको अपना नाम चेक करने के लिए सबसे नीचे जो वेरीफाई नेम एंड अकाउंट डिटेल वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया लिंक ओपन हो जाता है, जिसमें आपको डिस्ट्रिक्ट और कॉलेज का सिलेक्शन करना होता है।
  • अब आपको जो व्यू वाली बटन दिखाई दे रही है उसी बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट आएगी। यह लिस्ट वह लिस्ट होगी जिसमें यह बताया जगह कि कौन-कौन से विद्यार्थियों ने दसवीं क्लास की एग्जाम को फर्स्ट डिवीजन के साथ पास किया हुआ है।
  • अब आपको वापस सेकंड पेज पर चले जाना है, जहां पर आप को क्लिक टू अप्लाई वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है, इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें निर्धारित जगह मे आपको अपना पंजीकरण नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दसवीं बोर्ड की एग्जाम में कितने अंक मिले हुए थे उतने अंक को इंटर करना है।
  • अब आपको दिखाई दे रहे कोड को भी दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारियों को भरने के पश्चात आपको जो लोग इन वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।
  • लॉगइन बटन पर क्लिक करने के पश्चात आप लॉग इन आईडी पर चले जाते हैं। अब आपको जो बैंक डिटेल वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होता है, जिसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पंजीकरण नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज करना होता है।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको जो सेव वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना होता है और उसके बाद गो टू होम बटन पर क्लिक करना होता है।
  • अब आपको जो फाइनलाइज एप्लीकेशन वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको निश्चित बॉक्स में चेक मार्क करना है और उसके बाद आपको जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से इस योजना में बालक और बालिका आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline)

बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना अथवा बिहार सीएम बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के बारे में सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाने का प्रयास किया परंतु उसके बावजूद अभी भी आपको इस योजना के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है या फिर योजना से संबंधित आप कोई शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप योजना के लिए जारी की गई आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 91-8292825106 पर संपर्क कर सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : http://edudbt.bih.nic.in/

Q : बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 91-8292825106

Q : बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि कितनी है?

Ans : ₹10000

Q : बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ किसे मिलेगा?

Ans : बिहार राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के ऐसे छात्र और छात्राओं को जिन्होंने दसवीं बोर्ड की एग्जाम को फर्स्ट डिवीजन से पास किया है.

Q : बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ कब मिलेगा?

Ans : 10 वीं के रिजल्ट के बाद

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment