राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पीडीएफ, कृषि वर्ग की छात्रा, लाभार्थी, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana in Hindi) (Online Apply, Registration Form, PDF, Beneficiary, Benefit, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)
लड़कियों को अलग-अलग फील्ड में आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार समय-समय पर कई योजनाएं लांच करती जा रही है। अब सरकार के द्वारा ऐसी लड़कियों के लिए राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कर दी गई है, जो लड़कियां खेती से संबंधित पढ़ाई करने में रुचि रखती हैं। सरकार के अनुसार इस योजना के अंतर्गत एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वाली लड़कियों को फायदा दिया जाएगा। यह फायदा आर्थिक सहायता के तौर पर होगा। योजना के तहत जो आर्थिक सहायता लड़कियों को मिलेगी उस आर्थिक सहायता का इस्तेमाल वह अपनी पढ़ाई लिखाई के लिए कर सकेंगी। आइए इस पेज पर विस्तार से जानते हैं कि राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना क्या है और राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करें।
राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023 (Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana in Hindi)
योजना का नाम | छात्रा प्रोत्साहन योजना |
राज्य | राजस्थान |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत |
लाभार्थी | राज्य की कृषि विषय की छात्राएं |
उद्देश्य | कृषि विषय में अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करना |
प्रोत्साहन राशि | 15,000 रुपए से 40,000 रुपए तक |
आवेदन | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 0141-2927047 |
राजस्थान पशु मित्र योजना के तहत सरकार 5,000 पदों पर भर्ती निकाल रही है, इसके लिए ऐसे करें आवेदन.
राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना क्या है (What is Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana)
राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना को राजस्थान कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी शुरुआत राजस्थान मुख्यमंत्री के द्वारा ऐसी छात्राओं के लिए की गई है जो खेती किसानी में इंटरेस्ट रखती हैं। इस योजना में जो लड़कियां आवेदन करेंगी और जिनका नाम लाभार्थी के तौर पर चुना जाएगा सरकार उन्हें खेती की पढ़ाई अर्थात एग्रीकल्चर की एजुकेशन के लिए ₹15,000 से लेकर ₹40,000 तक की आर्थिक सहायता उनके बैंक अकाउंट में डीबीटी अर्थात डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड के माध्यम से देगी, यह राशि विभिन्न कक्षा में अलग-अलग अमाउंट के आधार पर निर्धारित की गई है।
राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य (Objective)
सरकार चाहती है कि इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक बालिकाओं के मन में एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने में रुचि पैदा हो, क्योंकि हमारे देश में बहुत ही कम विद्यार्थीनी हैं, जो एग्रीकल्चर में इंटरेस्ट रखती हैं। ऐसे में अगर इस सब्जेक्ट पर ध्यान नहीं दिया जाएगा तो भारत देश में खेती किसानी की फील्ड में नई रिसर्च होना काफी कम हो जाएगी या फिर बंद हो जाएगी। इसलिए सरकार का छात्रा प्रोत्साहन योजना के माध्यम से मुख्य उद्देश्य है छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देना, ताकि वह खेती से संबंधित सब्जेक्ट को पढ़ने में इंटरेस्ट ले और पढ़ाई पूरी करके एग्रीकल्चर के लिए नई रिसर्च करें ताकि देश में फसलों की नई वैरायटी को भी डेवलप किया जा सके और देश में फसल पैदावार को बढ़ाया जा सके।
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत सरकार बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दे रही है.
राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- सरकार का प्रयास है कि इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक बालिकाएं खेती की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित हो, इसलिए सरकार योजना के तहत बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि देगी।
- योजना के माध्यम से जो भी प्रोत्साहन राशि होगी, वह बालिकाओं को उनके बैंक अकाउंट पर मिलेगी.
- सरकार योजना का पैसा ट्रांसफर करने के लिए डीबीटी अर्थात डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड का इस्तेमाल करेगी, ताकि योजना के पैसे में किसी भी प्रकार की दलाली ना हो सके।
- गवर्नमेंट ने कहा है कि 11वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाली बालिकाओं को खेती की पढ़ाई के लिए ₹5000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी तथा एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की स्टडी करने वाली छात्राओं को ₹25000 की प्रोत्साहन राशि सरकार देगी।
- ऐसी छात्राओं को योजना के अंतर्गत ₹40000 मिलेंगे जो एग्रीकल्चर में पीएचडी की पढ़ाई करेंगे।
- योजना के अंतर्गत मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल छात्राएं अपनी पढ़ाई को पूरी करने के लिए कर सकेंगी।
- सरकार के द्वारा योजना के अंतर्गत वितरित करने के लिए तकरीबन ₹50,00,00,000 का बजट तय किया गया है और आवश्यकता पड़ने पर बजट बढ़ाएं भी जाएगा।
राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना में पात्रता (Eligibility)
- योजना में सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं।
- योजना में सिर्फ छात्राओं को आवेदन करने का हक होगा।
- योजना में वही छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जो किसी सर्टिफाइड गवर्नमेंट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी या महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही है।
- योजना में आवेदन करने के लिए छात्राओं के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।
मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान के तहत सरकार किसानों को दुर्घटना होने पर 2 लाख रूपये दे रही है.
राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना में दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- स्कूल / कॉलेज आईडी कार्ड
- गत वर्ष कक्षा के अंक तालिका
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- राजस्थानपासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता विवरण
राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना में ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)
- छात्रा प्रोत्साहन योजना राजस्थान में आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
- होम पेज पर आपको किसान सुविधा अर्थात किसान सर्विस वाले सेक्शन में छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि वाला ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है।
- अब आपको स्क्रीन पर आए हुए पेज में आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आएगा जिसमें मांगी जा रही सभी जानकारियों को ध्यान से भरना है।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड करने की आवश्यकता होती है।
- अब सबसे आखरी में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होता है।
- इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान के तहत सरकार गर्भवती महिलाओं की 6,000 रूपये की मदद कर रही है.
राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
हमने आर्टिकल में आपको राजस्थान छात्रा योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा दी है। अब हमारे द्वारा नीचे आपको योजना का हेल्पलाइन नंबर भी दिया जा रहा है, ताकि आपके मन में अगर योजना से रिलेटेड किसी भी प्रकार का क्वेश्चन है, तो आप उसे पूछ सके या फिर आप कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो उसे दर्ज करवा सकें।
0141-2927047
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : छात्रा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत किसने की है?
Ans : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
Q : छात्रा प्रोत्साहन योजना का लाभ किसे मिलेगा?
Ans : कृषि की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को।
Q : छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत कितनी सहायता मिलेगी?
Ans : 15,000 से लेकर के 40,000 रुपए तक की सहायता मिलेगी।
Q : छात्रा प्रोत्साहन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : 0141-2927047
Q : छात्रा प्रोत्साहन योजना में पैसा कैसे मिलेगा?
Ans : डीबीटी मोड के माध्यम से
अन्य पढ़ें –