इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान 2023, ऑनलाइन अप्लाई (Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Rajasthan)

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान 2023, शुरू कब हुई, लागू कब हुई, निबंध, ऑनलाइन अप्लाई, दस्तावेज, पात्रता, लाभार्थी, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Rajasthan) (Kab Start hui, Nibandh, Online Apply, Beneficiary, Official Website, Eligibility, Documents, Helpline Number)

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के नाम पर ध्यान करते हुए राजस्थान सरकार ने एक कल्याणकारी योजना शुरू की है. इस योजना का नाम सरकार ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना रखा हुआ है. सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य की ऐसी महिलाओं को कवर किया गया है जो दूसरी बार मां बनने वाली है अर्थात संतान पैदा करने वाली है. सरकार योजना के अंतर्गत दूसरी बार संतान पैदा करने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता देगी, ताकि महिलाएं अपना और अपने बच्चे की देखभाल सही प्रकार से कर सके. आइए इस पेज पर जानते हैं कि “इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना क्या है” और “इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना में आवेदन कैसे करें.”

indira gandhi matritva poshan yojana rajasthan

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान 2023 (Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Rajasthan)

योजना का नामइंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
सालनवंबर, 2020
लाभार्थीगर्भवती महिलाएं
राज्यराजस्थान
आर्थिक सहायता रकम₹6000
उद्देश्यगर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता देना
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर0141-2716402

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना क्या है (Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Kya hai)

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा राजस्थान राज्य की गर्भवती महिलाओं के लिए की गई है. इस योजना को श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 103वीं जयंती पर शुरू किया गया है. इसलिए योजना का नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखा हुआ है. सरकार ने कहा है कि योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य की गर्भवती महिलाओं को तकरीबन 5 चरणों में ₹6000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगी. फिलहाल सरकार के द्वारा इस योजना को कुछ ही जिलो में शुरू किया जा रहा है और धीरे-धीरे योजना का विस्तार राजस्थान के सभी जिलों में किया जाएगा.

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का उद्देश्य (Objective)

राजस्थान में हर साल कई महिलाएं प्रेग्नेंट होती है और बच्चे को जन्म देती है परंतु आर्थिक स्थिति गड़बड़ होने की वजह से अपने बच्चे को शुरुआती तौर पर वह सही पोषण नहीं दे पाती है, जिसकी वजह से बच्चे बचपन में ही कुपोषण का शिकार हो जाते हैं. इसलिए सरकार ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को शुरू किया है, ताकि योजना के अंतर्गत जो पैसे प्राप्त हो, उसका इस्तेमाल माताएं अपने बच्चों के बेहतरीन पालन पोषण के लिए कर सके और पैसे से वह पौष्टिक भोजन बच्चों को ग्रहण करवा सके, ताकि बच्चे तंदुरुस्त बने और राजस्थान राज्य में बाल कुपोषण की दर में भी कमी आए.

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना में किस्तें (Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Installments)

  • योजना के अंतर्गत पहली इंस्टॉलमेंट गर्भावस्था जांच और पंजीकरण होने पर ₹1000 की मिलेगी.
  • दूसरी इंस्टॉलमेंट ₹1000 की प्रेगनेंसी के पहले जांच होने पर मिलेगी.
  • तीसरी इंस्टॉलमेंट ₹1000 की संस्थागत प्रेगनेंसी होने पर मिलेगी.
  • चौथी इंस्टॉलमेंट ₹2000 की बच्चे के जन्म के 105 दिन तक सभी नियमित वैक्सीन लगने और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने पर मिलेगी.
  • योजना के अंतर्गत पांचवी इंस्टॉलमेंट के तौर पर ₹1000 तब मिलेंगे, जब बच्चे के पैदा होने के 3 महीने के दरमियान ही परिवार नियोजन के साधन अपनाए जाएंगे.

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की विशेषताएं (Key Features)

  • इस योजना के अंतर्गत शुरुआती तौर पर तकरीबन 77000 गर्भवती महिलाओं को शामिल किया गया है और योजना के लिए 43 करोड़ का बजट सरकार ने पास किया हुआ है.
  • शुरुआत में राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में सरकार के द्वारा इस योजना को चालू किया गया है.
  • योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं को पांच अलग-अलग किस्त में टोटल ₹6000 डायरेक्ट उनके बैंक एकाउंट में दिए जाएंगे.
  • योजना में आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है ताकि सरलता से आवेदन किया जा सके और इस प्रक्रिया से व्यक्ति के समय और पैसे दोनों की ही बचत हो.
  • योजना के जरिए राजस्थान के लोग परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए भी प्रेरित होंगे, जिसकी वजह से राज्य में जनसंख्या नियंत्रित होने की संभावना ज्यादा होगी.
  • राज्य में यह योजना स्टेट मिनरल फाउंडेशन माइन्स एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट के तहत काम करेगी.
  • योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता की वजह से माताओं को भी अपने लिए और अपने बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन खरीदने में आसानी होगी.
  • योजना का फायदा दूसरी बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को दिया जाएगा.

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना पात्रता (Eligibility)

  • योजना में सिर्फ राजस्थान की गर्भवती महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी.
  • वही महिला योजना में आवेदन कर सकेंगी, जो बीपीएल कैटेगरी में आती है.
  • इसके अलावा महिला अपने दुसरे बच्चे को जन्म दे रही हो.

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटो
  • बैंक डिटेल्स की फोटो कॉपी
  • चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • आय प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना आवेदन प्रक्रिया (Matritva Poshan Yojana Rajasthan Online Apply)

राजस्थान सरकार के द्वारा इस लोक कल्याणकारी योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य की गर्भवती महिलाओं के लिए की गई है. योजना की शुरुआत कर देने के पश्चात अभी तक योजना में किस प्रकार से आवेदन किया जा सकता है, इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या फिर नोटिफिकेशन सरकार के द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई है. इसका साफ तौर पर मतलब होता है कि अभी इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया नहीं निकाली गई है. जैसे ही सरकार योजना में आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी देती है वैसे ही हम उस जानकारी को इस आर्टिकल में अपडेट कर देंगे, ताकि आप योजना में आवेदन कर सके और योजना का लाभ प्राप्त कर सकें.

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू की हुई है. लेकिन यदि आप योजना के बारे में जो भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप राजस्थान सरकार की इस अधिकारिक वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं.

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

इंटरनेट पर काफी सर्च करने के बाद हमें इस योजना का हेल्पलाइन नंबर प्राप्त हुआ जो हम आपको इसी आर्टिकल में दे रहे हैं. अगर आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बावजूद भी राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप योजना के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबर 0141-2716402 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं.

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मातृत्व पोषण योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : राजस्थान

Q : इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना कब प्रारंभ की गई?

Ans : नवंबर, 2020 में

Q : इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना कितने जिलों में है?

Ans : फ़िलहाल 4

Q : इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

Ans : 19 साल अथवा उससे ज्यादा

Q : इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 0141-2716402

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment