मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना बिहार 2024, आवेदन शुरू (Mukhyamantri Balak Balika Cycle Yojana Bihar in Hindi)

मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना बिहार 2024, ऑनलाइन फॉर्म, आवेदन शुरू, लाभ, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, लिस्ट, अंतिम तिथि (Mukhyamantri Balak-Balika Cycle Yojana Bihar in Hindi, Mukhyamantri Cycle Yojana, Online Apply, Form, Start Application Process, Benefit, Beneficiary, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, List, Last Date)

Mukhyamantri Balak Balika Cycle Yojana: बिहार सरकार के द्वारा बिहार राज्य के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बालक और बालिकाओं के लिए एक बहुत ही कल्याणकारी योजना की शुरुआत कर दी गई है। सरकार ने अपने द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम बिहार बालक बालिका साइकिल योजना रखा हुआ है। दरअसल सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को साइकिल खरीदने के लिए पैसा दिया जाएगा। योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि बिहार के सभी वर्ग के विद्यार्थियों को इस योजना का फायदा मिल सकेगा। बिहार के एजुकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा इस योजना का सारा कामकाज देखा जाएगा। आइए आर्टिकल में आपको जानकारी प्रदान करते हैं कि बिहार बालक बालिका साइकिल योजना क्या है और बालक बालिका साइकिल योजना बिहार में आवेदन कैसे करें।

bihar mukhyamantri balak-balika cycle yojana in hindi

बिहार मुख्यमंत्री बालकबालिका साइकिल योजना 2024 (Mukhyamantri Balak Balika Cycle Yojana Bihar in Hindi)

योजना का नाममुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना
साल2023
कब शुरू हुई2017
राज्यबिहार
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री नीतीश कुमार
लाभार्थीबिहार के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बालक और बालिकायें
लाभसाइकिल खरीदने के लिए ₹3000
हेल्पलाइन नंबर+91-9534547098(M)
+91-8292825106(M)
+91-8986294256(M)

बिहार सरकार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 10वीं कक्षा में फर्स्ट डिवीज़न से पास होने वाले छात्र एवं छात्राओं को 10,000 रूपये दे रही है.

मुख्यमंत्री बालकबालिका साइकिल योजना क्या है (What is Mukhyamantri Balak Balika Cycle Yojana)

बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा बालक बालिका साइकिल योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का फायदा ऐसे विद्यार्थियों को मिलेगा, जो बिहार राज्य के स्थाई निवासी हैं और जो बिहार के किसी भी गवर्नमेंट विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ाई कर रहे हैं। सरकार के द्वारा योजना के लाभार्थी बालक और बालिकाओं को साइकिल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी, अर्थात यह समझा जा सकता है कि बिहार बालक बालिका साइकिल योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को फ्री में साइकिल की प्राप्ति हो सकेगी।

बिहार मुख्यमंत्री बालकबालिका साइकिल योजना का उद्देश्य (Objective)

बिहार में ऐसे कई परिवार हैं, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। ऐसे परिवारों के बच्चे विभिन्न सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं जिनमें से कुछ बच्चे कमजोर आर्थिक हालत की वजह से पैदल ही स्कूल जाने के लिए मजबूर है जिसकी वजह से वह स्कूल जाने और आने में काफी थक जाते हैं और इसकी वजह से उनकी पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए सरकार के द्वारा बिहार बालिका साइकिल योजना को इस उद्देश्य के साथ शुरू किया गया है ताकि पात्र विद्यार्थियों को साइकिल मिल सके ताकि वह साइकिल के माध्यम से अपने घर से विद्यालय और विद्यालय से घर आ जा सके और अपनी पढ़ाई मन लगा के कर सके।

बिहार सरकार मुख्यमंत्री दिव्यांग साइकिल योजना के तहत राज्य के दिव्यांगजनों को फ्री में ट्राई साइकिल दे रही है.

बिहार मुख्यमंत्री बालकबालिका साइकिल योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल, योजना बिहार राज्य में चल रही है जिसकी शुरुआत करने का काम बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है।
  • बालक बालिका साइकिल योजना के माध्यम से सरकार साइकिल की खरीदारी करने के लिए पात्र विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देगी।
  • आर्थिक सहायता के तौर पर ₹3000 प्रति विद्यार्थी को मिलेंगे।
  • यह पैसा उसके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा।
  • अगर विद्यार्थी का बैंक अकाउंट नहीं है तो योजना का पैसा उसके माता-पिता के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।
  • सरकार योजना का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट सिस्टम का इस्तेमाल करेगी।

बिहार मुख्यमंत्री बालकबालिका साइकिल योजना हेतु पात्रता (Objective)

  • उपरोक्त योजना का फायदा सिर्फ बिहार के स्थाई विद्यार्थियों को मिलेगा।
  • लड़के और लड़कियां दोनों को योजना का फायदा मिलेगा।
  • गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ही योजना का फायदा मिल सकेगा।
  • सिर्फ 9वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को योजना का फायदा मिलेगा।
  • रेगुलर विद्यार्थियों को ही योजना के अंतर्गत साईकिल दी जा सकेगी।

बिहार राज्य सरकार मुख्यमंत्री लेबर फ्री साइकिल योजना के तहत राज्य के मजदूरों को साइकिल खरीदने के लिए 3,500 रूपये दे रही है.

बिहार मुख्यमंत्री बालकबालिका साइकिल योजना हेतु दस्तावेज (Objective)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • 9वी क्लास में प्रवेश का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक की स्कूल आईडी
  • आवेदक की 8वी कक्षा की मार्कशीट

बिहार मुख्यमंत्री बालकबालिका साइकिल योजना में आवेदन (How to Apply)

  • बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने विद्यालय के प्रिंसिपल से मिलना है और उनसे योजना का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म हासिल करने के बाद मांगी जा रही सभी जानकारियों को निर्धारित जगह में एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर आपको दर्ज कर देना है।
  • एक बार जब आप सभी जानकारियों को भर लेते हैं तो उसके पश्चात आपको अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को इसी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करने की आवश्यकता होती है।
  • इसके पश्चात आपको एप्लीकेशन फॉर्म स्कूल के प्रिंसिपल के पास जमा कर देना होता है।
  • अब स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म और दस्तावेज को वेरीफाई किया जाता है।
  • वेरिफिकेशन हो जाने के पश्चात स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म को योजना के एजुकेशन डिपार्टमेंट के पास सेंड कर दिया जाता है।
  • एजुकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद निश्चित दिन योजना के अंतर्गत ₹3000 आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
  • इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो कर के विद्यार्थी बिहार बालक बालिका साइकिल योजना का फायदा ले सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई एवं शादी होने तक का पूरा खर्च उठाया जा रहा है.

बिहार मुख्यमंत्री बालकबालिका साइकिल योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

यदि आप इस योजना से संबंधित किसी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप वेबसाइट में दिए गये हेल्पडेस्क वाले विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं. यहां से आपको संबंधित अधिकारीयों से संपर्क करने की डिटेल मिल जाएगी. साथ ही यहीं से आपको हेल्पलाइन नंबर भी मिल जायेगा, जोकि हम यहां नीचे आपको बता रहे हैं, जिस पर कॉल करके आपको सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

+91-9534547098(M)
+91-8292825106(M)
+91-8986294256(M)

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना क्या है?

Ans : इस योजना के माध्यम से साइकिल खरीदने के लिये सरकार द्वारा पैसे दिए जाते हैं।

Q : मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना में साइकिल खरीदने के लिय सरकार कितने पैसे दे रही है?

Ans : 3,000 रूपये

Q : मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना में साइकिल के लिए पैसे कैसे मिल सकते हैं?

Ans : आपको योजना के तहत साइकिल के लिए पैसे ऑनलाइन आवेदन करके मिल सकते हैं।

Q : मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans : इसके लोए आपको अधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Q : मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : education.bih.nic.in/Index.aspx

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment