National Means Cum-Merit Scholarship (NMMS) Scheme 2023: 12,000 रूपये छात्रवृत्ति (राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना)

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023, NMMS Scholarship Full Form, Portal, Apply Online, Renewal, Eligibility, Documents, Helpline Number, Latest News, Last Date, Amount, 12,000 रूपये छात्रवृत्ति (राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना) (एनएमएमएस स्कॉलरशिप लास्ट डेट, पोर्टल, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर, लेटेस्ट न्यूज़)

भारत देश में आपको सभी प्रकार के आय श्रेणी वाले परिवार मिल जाएंगे। हालांकि देश में बड़े पैमाने पर गरीब तबके के लोग या फिर निम्न आय तबके के लोग निवास करते हैं। ऐसे परिवारों के जो विद्यार्थी होते हैं, वह किसी प्रकार से यदि स्कूल में एडमिशन ले भी लेते हैं, तो भी वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं और उन्हें मजबूरी की वजह से बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ती है और बाल मजदूरी का काम करना पड़ता‌‌ है। ऐसे ही विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन देने हेतु सरकार के द्वारा एक कल्याणकारी छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है, जिसका नाम एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना रखा गया है। चलिए इस पेज के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते हैं कि एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना क्या है और एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कैसे करें।

National Means Cum-Merit Scholarship

National Means Cum-Merit Scholarship (NMMS) Scheme 2023

छात्रवृत्ति का नामएनएमएमएस छात्रवृत्ति
किसने शुरू कीभारतीय सरकार
लाभार्थीदेश के विद्यार्थी
उद्देश्यआर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://scholarships.gov.in/
आर्थिक सहायता12000 सालाना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन          

पीएम विश्वकर्मा योजना

NMMS Scholarship Full Form

मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के अंतर्गत आने वाले डिपार्मेंट आफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी के द्वारा एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का पूरा नाम नेशनल मीन कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना है।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2023

इस छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखने वाले होनहार और पढ़ाई में तेज विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता पढ़ाई करने के लिए दी जाएगी। ताकि क्लास आठवीं में ड्रॉप आउट की दर को रोका जा सके, क्योंकि कई विद्यार्थी आर्थिक कंगाली की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं और स्कूल की पढ़ाई छोड़ देते हैं। इस योजना की वजह से विद्यार्थियों को माध्यमिक लेवल पर अपनी एजुकेशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। योजना के अंतर्गत कक्षा 9वी से कक्षा 12वीं तक ₹12000 की आर्थिक सहायता प्रदान करी जाएगी। छात्रवृत्ति की रकम एक साल में सिर्फ एक बार ही प्रति छात्र को दी जाएगी अर्थात एक साल में आपको ₹12000 प्राप्त होंगे।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना

एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य

इस छात्रवृत्ति योजना के उद्देश्य के बारे में बात करें, तो योजना का मुख्य उद्देश्य आठवीं क्लास को पास करने के बाद विद्यार्थियों के ड्रॉप आउट को रोकना है, क्योंकि देश में कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जो आठवीं क्लास तो किसी प्रकार से पढ़ाई कर लेते है। परंतु आगे की पढ़ाई करने के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है और वह सही समय पर एडमिशन नहीं ले पाते है, जिसकी वजह से साल का गैप हो जाता है और पढ़ाई से उनका मन रुठ जाता है, परंतु जब इस योजना की वजह से उन्हें अब आर्थिक सहायता मिलेगी, तो वह अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी रखेंगे और पढ़ाई पूरी करके अपने सपनों की मंजिल को प्राप्त करेंगे।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना लाभ (NMMS Scholarship Amount)

  • योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता 9वी क्लास से लेकर के 12वीं क्लास तक में पढ़ने वाले बालक और बालिकाओं को दी जाएगी।
  • आर्थिक सहायता साल में एक बार मिलेगी, जो की ₹12000 की होगी।
  • एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत स्कूल एजुकेशन और साक्षरता डिपार्मेंट ने की है, जो कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
  • इस योजना का पूरा नाम नेशनल मेरिट कम एलिजिबिलिटी स्कॉलरशिप योजना है।
  • ऐसे होनहार बालक और बालिकाएं जो समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं, उनके लिए इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त करके विद्यार्थी आठवीं क्लास के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे।
  • इस योजना की वजह से आठवीं क्लास के पश्चात विद्यार्थियों के ड्रॉप आउट के रेट को कम किया जा सकेगा।
  • योजना के अंतर्गत ऐसे ही विद्यार्थियों को फायदा दिया जाएगा, जो स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा सहायता प्राप्त और लोकल निकाय स्कूल में एजुकेशन प्राप्त करते हैं।
  • ऐसे परिवारो के विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन कर सकते है, जिनके परिवार की सालाना इनकम डेढ़ लाख रुपये या इससे कम है।
  • साल 2008 में इस योजना को शुरू किया गया था और हर साल 1 लाख विद्यार्थियों को योजना के तहत स्कॉलरशिप दी जाती है।
  • छात्रवृत्ति देने के लिए स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा एग्जाम का आयोजन करवाया जाता है और एग्जाम के आधार पर विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।
  • योजना के तहत लाभार्थी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप स्टेट बैंक के द्वारा पीएफएमएस पद्धति के द्वारा डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना पात्रता (National Means Cum-Merit Scholarship Eligibility)

  • क्लास आठवीं में कम से कम 55% अंक प्राप्त करके क्लास नवी में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी योजना के लिए पात्र है। (अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के लिए 5 प्रतिशत की छूट है)
  • योजना के लिए वही विद्यार्थी एलिजिबिलिटी रखते हैं, जो गवर्नमेंट, गवर्नमेंट मान्यता प्राप्त या लोकल निकाय स्कूल के रेगुलर विद्यार्थी है।
  • वही विद्यार्थी योजना के लिए पात्र है, जिनके फैमिली की सालाना इनकम डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा ना हो।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना दस्तावेज (National Means Cum-Merit Scholarship Documents)

  • सातवीं और आठवीं क्लास की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक अकाउंट की जानकारी

Mera Bill Mera Adhikar Yojana

NMMS Scholarship Online Apply

  • उपरोक्त छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर जाते हैं, जहां पर आपको महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ना होता है, इसके बाद कंटिन्यू बटन दबाना होता है।
  • कंटिन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होता है, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना होता है,
  • यह करने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार से आप ऑनलाइन उपरोक्त प्रक्रिया के माध्यम से एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना ऑफलाइन आवेदन

  • योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको योजना के संबंधित डिपार्टमेंट में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • इस फॉर्म को प्राप्त करने के बाद सभी महत्वपूर्ण जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर दर्ज करना है। जैसे कि अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि।
  • जानकारी को दर्ज करने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज को साथ में अटैच कर दें।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को संबंधित डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के पास ले जाकर के जमा कर देना है।
  • इस प्रकार से छात्रवृत्ति के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

Lakhpati Didi Yojana

एनएमएमएस छात्रवृत्ति रिजल्ट देखें (National Means Cum-Merit Scholarship Result)

  • छात्रवृत्ति का रिजल्ट देखने के लिए आपको छात्रवृत्ति की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • अब आपको रिजल्ट वाला ऑप्शन मिलेगा, तो इस पर क्लिक करना है
  • इसके बाद इंटर रोल नंबर वाले बॉक्स में अपना रोल नंबर एंटर करें और इंटर डेट ऑफ बर्थ वाले बॉक्स में अपनी जन्मतिथि इंटर करें।
  • इसके बाद चेक रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप डाउनलोड मोबाइल एप (NMMS Scholarship Mobile App)

  • स्कॉलरशिप की मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको गेट ईट ओन गूगल प्ले वाला ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है।
  • अब आप डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर पर चले जाते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करने से छात्रवृत्ति से संबंधित आधिकारिक एप्लीकेशन आपके मोबाइल में थोड़ी ही देर में डाउनलोड हो जाती है।

PM SHRI Scheme

एनएमएमएस छात्रवृत्ति पोर्टल लॉग इन (Portal Login)

  • पोर्टल में लोगिन करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट पर चले जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद लोगिन ऑप्शन पर आपको क्लिक करने की आवश्यकता होती है।
  • लोगिन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक पेज आता है, जहां पर आपको निश्चित बॉक्स में एप्लीकेंट आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना होता है।
  • अब नीचे आपको लोगिन बटन मिलती है, इसी पर क्लिक करना होता है।
  • इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके पोर्टल में लॉगिन हो सकते हैं।

NMMS Scholarship Scheme List Check

  • छात्रवृत्ति की संसाधित आवेदकों की लिस्ट देखने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लिस्ट ऑफ़ एप्लीकेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब स्क्रीन पर अगला पेज आएगा, जहां पर एकेडमिक साल, एप्लीकेशन टाइप, मिनिस्ट्री, स्कीम, राज्य और जिला का चुनाव करना है।
  • अब निश्चित जगह में अपना नाम और फोन नंबर दर्ज करना है और कैप्चा कोड भी दर्ज करना है।
  • अब आखरी में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है‌।
  • अब संबंधित इनफॉरमेशन आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर आ जाएगी।

पीएम प्रणाम योजना

एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। नीचे हमने योजना का हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी दी हुई है, जिसका इस्तेमाल अपनी सुविधा के हिसाब से आप कर सकते हैं।

Helpline Number- 0120-6619540

Email Id- helpdesk@nsp.gov.in

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना का पूरा नाम क्या है?

Ans : नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस)

Q : एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना के तहत हर साल कितने विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी?

Ans : एक लाख

Q : एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना की एग्जाम कितने घंटे की होती है?

Ans : 3 घंटे

Q : NMMS Scholarship का रिजल्ट कब आएगा?

Ans : उपरोक्त सवाल का जवाब जानने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करें।

Q : एनएमएमएस योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 0120-6619540

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment