उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन, UP Shadi Anudan Yojana, Latest Update

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2023, विवाह हेतु अनुदान योजना, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, लिस्ट, फॉर्म डाउनलोड, ताज़ा खबर, जानकारी (UP Shadi Anudan Yojana) (Online Registration, Apply, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Form pdf, State List, Latest News, Update, last date)

देश का कुछ वर्ग ऐसा है जो आप भी पिछड़ा हुआ है। आर्थिक रूप से कमजोर है। जिसके कारण उन्हें अपने बच्चों को शिक्षित करने में और उनकी शादी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उसी समस्या को हल करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई योजना को शुरू किया है। जिसका नाम उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना है। इसके अंतर्गत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कराई जाएगी। जिसमें सरकार की ओर से 51000 रूपये दिए जाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको कन्या 18 साल या फिर उससे अधिक उम्र की होनी चाहिए। वहीं वर की आयु 21 साल या फिर उससे अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा और क्या-क्या होना चाहिए इसकी जानकारी आपको आगे प्राप्त होगी।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2023 (UP Shadi Anudan Yojana in Hindi)

योजना का नामउत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना
किसके द्वारा शुरू हुईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
कब शुरू हुईसाल 2017
योजना का उद्देश्यगरीब परिवार को बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता देना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश की शादी योग्य कन्याएं
योजना की धनराशि51000 रूपये
आवेदनऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर18004190001, 18001805131, 0522-2286199

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50,000 रूपये की वित्तीय मदद कर रही है.

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना का उद्देश्य (Objective)

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के गरीब लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है और अपनी बेटी की शादी कराने में असक्षम है। उनके लिए इस योजना को शुरू किया था। जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक आदि लोगों को जोड़ा गया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि वो अपना आवेदन कराकर अपनी बेटी की शादी बिना की संकट या फिर रूकावट के करा सके। इसी के साथ लड़कियों को लेकर अपनी सोच में बदलाव ला सके। इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने इस योजना को शुरू करने का मन बनाया था।

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना 2023 में लिए गये फैसले (Important Decision)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जब से इस योजना को लागू किया गया है तब से लेकर अब तक इसमें कई सारे अहम् फैसले लिए गये हैं, जोकि इस प्रकार हैं –

क्या बंद कर दिया गया है विवाह अनुदान योजना को

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में चलाई जाने वाले उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है। अब सिर्फ गरीब बेटियों की शादी पर सरकार की ओर से 20000 रूपये का अनुदान दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए किसी प्रकार का कोई भी आवेदन नहीं किया जाएगा। क्योंकि शासन के आदेश पर 18 अगस्त को सामाजिक कल्याण विभाग ने इस पोर्टल को हटाने के आदेश पास कर दिए थे। हालांकि उसके बाद भी 26 अगस्त तक इसपर आवेदन प्रक्रिया जारी रही है। सामाजिक कल्याण अधिकारिक ने बताया कि उन्होंने इस पोर्टल को इसलिए बंद किया है। क्योंकि इसपर कुछ तकनीकी काम जारी है। लेकिन जैसे ही ये काम खत्म हो जाएंगे। इसे दोबारा से शुरू करा दिया जाएगा। जिसके बाद प्रत्येक जोड़े को 51000 रूपये दिए जाएंगे।

600 करोड़ का बजट पास हुआ था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2022 में अपने दूसरे कार्यलय से बजट पास किया था। जिसमें उन्हें 6 लाख करोड़ रूपये वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तावित किए थे। इसके द्वारा ये घोषणा की गई थी कि जो भी बजट पास होगा उसके अंतर्गत ही इस योजना पर कार्य किया जाएगा ताकि गरीब परिवार की बेटियों को उनकी शादी होने पर सरकार की और से कुछ लाभ प्राप्त हो सके।

क्या इसमें पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 फरवरी थी

बीते हुए साल 2022 में इस योजना के अंतर्गत जिला गरियाबंद में विवाह कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें इच्छुक जोड़े ने जाकर अपना पंजीकरण कराया था। जिसके बाद 19 फरवरी को ये कार्यक्रम हुआ। अगर आप चाहे तो इसकी जानकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त हो सकती है।

विवाह अनुदान योजना में पैसे कब और कैसे मिलेंगे 

इस योजना के अंतर्गत लड़कियों की शादी के लिए दी जाने वाली जो भी धनराशि होगी। वो सीधे आवेदक के खाते में जमा कराई जाएगी। इसलिए लड़की के पास अपना बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। आवेदक का बैंक अकाउंट केवल राष्ट्रीय बैंक में होना जरूरी है। इस बात का ध्यान रहे कि, ये पैसे तभी निकाले जा सकते हैं। जब लड़की की शादी होगी। इसके लिए समय सीमा 90 दिन की रखी गई है। इसके अलावा लड़कियों को शादी के अनुदान के साथ चिकित्सा सुविधा भी दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के तहत लड़का होने पर 20,000 रूपये और लड़की होने पर 25,000 रूपये की मदद कर रही है.

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना में लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • इस योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। इसके लाभ वहीं की लड़कियों को प्राप्त कराया जाएगा।
  • इस योजना में लाभ के तौर पर लड़कियों को शादी के अनुदान के लिए 51000 रूपये की धनराशि सरकार की ओर से दी जाएगी।
  • इस योजना में लाभ पाने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक वर्ग के परिवार शामिल होगे।
  • इस योजना को इसलिए शुरू किया गया है। ताकि लोगों को दिमाग से लड़कियं को लेकर नकारात्मक सोच को बदला जा सके।
  • अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना में पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना के लिए आपको उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। तभी आपको पात्रता प्राप्त होगी।
  • इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवार की आय 46080 होनी चाहिए। वहीं शहरी परिवार की आय 56460 रखी गई है।
  • उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए लड़की की उम्र 18 साल या फिर उससे अधिक होनी चाहिए। वहीं लड़के की उम्र 21 साल रखी गई है।

यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत सरकार लड़के एवं लडकियों को स्वरोजगार के लिए लोन की सुविधा प्रदान कर रही है.

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना में दस्तावेज (Documents)

  • उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए आधार कार्ड जरूरी है। तभी आपकी जानकारी सरकार के पास जमा हो पाएगी।
  • जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा। ताकि आप किस केटेगरी में आते हैं। उसे सही तरीके से दर्ज किया जा सके।
  • आय प्रमाण पत्र भी आपको जमा कराना होगा। क्योंकि सरकार ने शहरी और ग्रामीण दोनों के लिए आय अलग-अलग तैयार की है।
  • बैंक खाते की जानकारी भी जरूरी है। ताकि आवेदन होने के बाद मिलने वाली धनराशि आपके खाते में सीधे जमा हो सके।
  • मोबाइल नंबर भी दे सकते हैं। जिससे आपको योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।
  • शादी प्रमाण पत्र आपको जमा करना होगा। ये इसलिए ताकि प्रूफ रहे कि, आपकी शादी इस योजना के अंतर्गत हुई है।
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है। इससे आपकी पहचान करने में सरकार को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट दी गई है। जिसपर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको जरूरी जानकारी भी प्राप्त करनी है। तो आप वेबसाइट के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सरकार द्वारा पारंपरिक कारीगरों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद की जा रही है.

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • इस योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा। इस होम पेज पर आपको नया पंजीकरण सेक्शन दिखाई देगा। इस सेक्शन पर सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदन का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जरूरी जानकारी सही तरीके से भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज अटैच करने होगे। जिसके बाद आपके सामने सेव का ऑप्शन आएगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करे और प्रक्रिया पूरी करें। ऐसे होगा आपका आवेदन।

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना अन्य पिछड़े वर्ग आवेदन (OBC Apply)

  • इस योजना के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर आपको अन्य पिछड़ावर्ग श्रेणी आवेदन का विकल्प दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक कना है।
  • इसके बाद आपके सामने न्यू पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको सभी जरूरी का पता चलेगा। जिसको आपको सही तरीके से भरना है।
  • अब आपको सभी दस्तावेज वहां पर अटैच करने हैं। जिसके बाद आपके सामने सेव का बटन आएगा। उस बटन पर क्लिक करें और आवेदन जमा कर दें।

उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति पोर्टल के तहत सरकार छात्रों को स्मार्टफोन दे रही है.

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना अल्पसंख्यक वर्ग आवेदन (Minority Apply)

  • उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खेल जाएगा। इस पेज पर आपको अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन का ऑप्शन आएगा। जिसपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जिसपर आपको जरूरी जानकारी दर्ज करनी है। इसके बाद आपको सारे दस्तावेज अटैच करने हैं।
  • जैसे ही ये सारी प्रक्रिया हो जाए उसके बाद आप आवेदन सबमिट कर सकते हैं। जिसके बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना के पोर्टल में लॉगिन (Portal Login)

  • उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के पोर्टल को लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसको लॉगिन करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। जिसपर आपको केटेगरी का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको पासवर्ड और कैपचा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आपका पोर्टल लॉगिन हो जाएग।

यूपी साधु पेंशन योजना के तहत सरकार साधुओं को 500 रूपये की हर महीने पेंशन दे रही है.

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना आवेदन की स्थिति चेक करें (Check Status)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • आपको हेम पेज पर आपको आवेदन पत्र की स्थिति का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा। इस बटन पर आपको क्लिक करना है। जिसके बाद ही आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना फॉर्म में संशोधन (Form Modification)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको आवेदन पत्र का लिंक आएगा। अब आपके सामने होम पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने लॉगिन बटन आएगा। इसपर आप क्लिक करें और आवेदन पत्र को खोले।
  • इसके बाद आपको फाइनल सबमिशन का बटन दिखाई देगा। इसब क्लिक करें और आवेदन पत्र सबमिट कर दें।

यूपी फ्री साइकिल योजना के तहत मजदूरों एवं श्रमिकों को सरकार की ओर से 3,000 रूपये की सब्सिडी प्रदान कर रही है.

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए सरकार ने कई सारे हेल्पलाइन नंबर 18004190001, 18001805131, 05222286199 जारी किए गए हैं। आप किसी भी नंबर पर जाकर कॉल कर सकते हैं। जानकारी आपको सभी नंबर पर आसानी से प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ आप किसी और प्रक्रिया के बारे में जान पाएंगे।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना क्या है?

Ans : गरीब घर की लड़कियों का विवाह कराना और आर्थिक मदद करना।

Q : उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना की घोषणा कब हुई थी?

Ans : साल 2017 में की थी।

Q : उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए क्या करें?

Ans : आधिकारिक वेबासइट पर जाकर आवेदन करें।

Q : उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना में कितनी धनराशि लड़कियों के परिवार को प्राप्त कराई जा रही है?

Ans : इस योजना में लड़कियों के परिवार को 51000 रूपये की धनराशि प्राप्त कराई जाएगी।

Q : उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : आधिकारिक वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in/ है।

Q : उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 18004190001, 18001805131, 05222286199 है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment