Krishi Vaniki Yojana 2023, Bihar, Benefit, Application Form, Subsidy, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number (मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना बिहार) (आवेदन शुरू, फॉर्म, लाभ, वृक्षारोपण के लिए सरकारी सब्सिडी, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर)
बिहार राज्य के किसानों के कल्याण के लिए बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना का नाम बिहार सीएम कृषि वानिकी योजना रखा गया है। योजना के अंतर्गत बिहार सरकार कई उद्देश्य लेकर के चल रही है। इस योजना की वजह से बिहार राज्य में हरियाली में काफी तेजी से बढ़ोतरी होगी, साथ ही योजना की वजह से किसान भाइयों को भी फायदे की प्राप्ति होगी, जिससे वह आर्थिक तौर पर मजबूत बनेंगे। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि आखिर बिहार सीएम कृषि वानिकी योजना क्या है और बिहार सीएम कृषि वानिकी योजना में आवेदन कैसे करें।
कृषि वानिकी योजना बिहार 2023 (Bihar Cm Krishi Vaniki Yojana in Hindi)
योजना का नाम | कृषि वानिकी योजना |
राज्य | बिहार |
उद्देश्य | वृक्षारोपण करवाने के लिए प्रेरित करना |
लाभ | वृक्षारोपण के लिए सरकारी सब्सिडी |
लाभार्थी | बिहार के किसान भाई |
हेल्पलाइन नंबर | 0612-2226911/9473045992 |
बिहार मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना क्या है (What is Krishi Vaniki Yojana)
मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना बिहार राज्य में चल रही है। गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना के तहत नर्सरी से किसान भाइयों को पौधा ₹10 में प्रदान किया जाएगा और सरकार के द्वारा किसानों से जो ₹10 लिए जाएंगे उसे भी 3 साल के पश्चात किसान भाइयों को वापस लौटा दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण करने पर सरकार ने जोर दिया हुआ है। यहीं नहीं 3 साल गुजर जाने के बाद वन डिपार्टमेंट के द्वारा खरीदे गए इन पौधों में से 50 पर्सेंट या फिर उससे भी ज्यादा पेड़ की उत्तरजीविता होने पर ₹60 के रेट से प्रति पेड़ के हिसाब से एक्स्ट्रा फायदा दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार वृक्षारोपण करने के दरमियान पौधे की कम से कम ऊंचाई 10 फीट और गोलाई ढाई इंच होनी आवश्यक है। अगर आप बिहार राज्य में रहते हैं तो इस योजना के लिए घर बैठे ऑनलाइन संबंधित वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बिहार कृषि वानिकी योजना का उद्देश्य (Objective)
सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत किसानों के आर्थिक हित का ख्याल रखने के लिए की गई है, साथ ही पर्यावरण के संरक्षण का उद्देश्य भी सरकार ने इस योजना में शामिल किया हुआ है। योजना में शामिल हो जाने के पश्चात बिहार राज्य के किसान भाइयों को खेत में अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाने के लिए ₹10 की कीमत पर पौधे प्राप्त होते हैं। आगे चलकर के जब यही पौधे बड़े होकर के पेड़ का स्वरूप धारण कर लेते हैं, तब किसान भाई इनकी बिक्री करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार बिहार राज्य में हरियाली में वृद्धि करना चाहती है, साथ ही साथ पर्यावरण और जलवायु को भी सुरक्षित बनाना चाहती है।
बिहार कृषि वानिकी योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- कृषि वानिकी योजना के तहत तैयार पेड़ की कटाई करने के लिए किसान भाई नजदीकी वन विभाग के कर्मचारी अथवा कार्यालय से संपर्क कर सकेंगे, वहां से किसान भाइयों के अनुरोध पर पेड़ों की कटाई बिल्कुल मुफ्त में सरकार के अधिकारियों के द्वारा करवाई जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत किसान भाई सरकारी नर्सरी से अपनी इच्छा के मुताबिक किसी भी पेड़ को खरीद सकते हैं और उसका वृक्षारोपण अपनी जमीन पर कर सकते हैं।
- सरकार ने कहा है कि बिहार में तकरीबन 2150 एकड़ प्राइवेट जमीन पर पौधशाला की स्थापना भी की जाएगी।
- योजना की वजह से किसान भाइयों को डायरेक्ट तौर पर फायदा मिलेगा जिससे उनकी आर्थिक अवस्था में सुधार आएगा और वह खुशहाली वाले जीवन जी सकेंगे।
- योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को पौधों की देखरेख से संबंधित सभी जानकारियां भी बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी।
- मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को लोकल गवर्नमेंट नर्सरी से ₹10 के रेट पर एक पौधा प्राप्त हो सकेगा और यह ₹10 भी सरकार के द्वारा प्रति पेड़ के हिसाब से 3 साल के पश्चात किसान भाइयों को वापस कर दिए जाएंगे।
- किसान के द्वारा लगाए गए पौधे में से अगर 50 परसेंट पौधे भी 3 साल के पश्चात पेड में तब्दील हो जाते हैं तो प्रति पेड़ के हिसाब से ₹60 की दर से और फायदा दिया जाएगा।
- किसान भाइयों के द्वारा लगाए गए पौधे जब बड़े हो जाएंगे तो उन्हें लगाए गए पेड़ का पूरा का पूरा फायदा मिलेगा।
बिहार कृषि वानिकी योजना में पात्रता (Eligibility)
- बिहार में रहने वाले किसान भाई योजना के लिए पात्र हैं।
- योजना के लिए ऐसे किसान भाई पात्र होंगे जिनके पास खुद की जमीन या फिर जिन्होंने 3 साल के लिए जमीन को भाड़े पर लिया है।
- योजना के अंतर्गत किसान भाई के बैंक अकाउंट में पूंजी के तौर पर ₹20000 उपलब्ध होने चाहिए।
- योजना के तहत लगाए गए पौधे की सिंचाई करने के लिए किसान भाई को ही व्यवस्था करनी होगी।
बिहार कृषि वानिकी योजना में दस्तावेज (Documents)
- जमीन की खतौनी
- रेंट एग्रीमेंट की फोटो कॉपी
- अपडेटेड लगाने की रसीद
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक की जानकारी
- बैंक स्टेटमेंट
बिहार कृषि वानिकी योजना अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)
बिहार कृषि वानिकी योजना के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप बिहार वन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
बिहार कृषि वानिकी योजना में आवेदन (Application)
- बिहार मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को बिहार के इन्वायरमेंट और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई वाला जो ऑप्शन दिखाई देगा इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से एप्लीकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आएगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म में आपको मांगी जा रही सभी जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज करना है।
- अब आपको जेनरेट ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब वेबसाइट के द्वारा आपके फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाएगा, उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे इंटर ओटीपी वाले बॉक्स में डालें और उसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके द्वारा दिए गए फोन नंबर पर 12 नंबर की एक रजिस्ट्रेशन आईडी आपको मिल जाती है। इस आईडी का इस्तेमाल करके आप एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर किसी भी प्रकार की गलती को ठीक कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको अगले पेज में पौधे की प्रजाति और पौधे की संख्या को दर्ज करने की आवश्यकता होती है।
- सभी जानकारियों को भर लेने के बाद आपको चेक ड्राफ्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
- अगर आपके द्वारा फाइनल सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक किया जाता है तो आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं परंतु अगर आप सेव ड्राफ्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आप बाद में एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर एडिटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑलरेडी रजिस्टर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद 12 नंबर के पंजीकरण नंबर को दर्ज कर देना है।
- इसके बाद आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सभी दस्तावेज को अपलोड करना है और उसके बाद अपलोड फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो को भी अपलोड कर देना है।
- अब सबसे आखरी में आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह आप बिहार कृषि वानिकी योजना में घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने आवेदन का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं। इसके बाद की सभी जानकारी आपको अपने फोन नंबर अथवा ईमेल आईडी पर मिलती रहेगी।
कृषि वानिकी योजना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें (Check Status)
- एप्लीकेशन स्टेटस जानने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।
- अब जो चेक एप्लीकेशन स्टेटस वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब अगली स्क्रीन पर आपको निश्चित जगह में एप्लीकेशन आईडी को दर्ज कर देना है।
- अब आपको शो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इतनी प्रक्रिया करने के बाद संबंधित जानकारी आपके डिवाइस की स्क्रीन पर आ जाएगी।
बिहार कृषि वानिकी योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बिहार राज्य में चल रही कृषि वानिकी योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 0612-2226911/9473045992 हैं, यहां कॉल करके आप योजना के बारे में किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए अथवा शिकायत को दर्ज करवाने के लिए आप हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकें।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : कृषि वानिकी योजना कौन से राज्य में चल रही है?
Ans : बिहार
Q : कृषि वानिकी योजना में पौधा कितने रुपए में मिलेगा?
Ans : ₹10 में
Q : सीएम कृषि वानिकी योजना के मुख्य लाभार्थी कौन होंगे?
Ans : बिहार के किसान भाई
Q : बिहार कृषि वानिकी योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : 0612-2226911/9473045992
Q : बिहार कृषि वानिकी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans : forest.bih.nic.resultgov.co.in/
अन्य पढ़ें –