Gujarat Shramik Annapurna Yojana 2023, Apply, Online Registration, Form pdf, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Last Date, Latest News, List, Status (श्रमिक अन्नपूर्णा योजना गुजरात) (आवेदन, रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन फॉर्म pdf, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर, लिस्ट,अंतिम तिथि, स्टेटस)
6 से 7 साल पहले गुजरात सरकार के द्वारा गुजरात के मजदूरों के लिए एक ऐसी योजना की शुरुआत की गई थी, जिससे अभी तक लाखों मजदूरों को फायदा हो चुका है और आगे भी लाखों मजदूर योजना का फायदा लेने वाले हैं। इस योजना की खास बात यह है कि, योजना का फायदा रोज मजदूरों को मिल रहा है। दरअसल सरकार ने गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत साल 2017 में करी हुई थी। इस योजना के माध्यम से मजदूरों को निश्चित सेंटर से बहुत ही कम कीमत में पौष्टिक भोजन प्राप्त हो रहा है। यदि आप भी गुजरात राज्य में रहते हैं और निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर है, तो इस योजना के बारे में अवश्य ही आपको जानना चाहिए। चलिए आर्टिकल में जानते हैं कि श्रमिक अन्नपूर्णा योजना गुजरात क्या है और गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना में आवेदन कैसे करें।
Gujarat Shramik Annapurna Yojana 2023
योजना का नाम | श्रमिक अन्नपूर्णा योजना |
राज्य | गुजरात |
किसने शुरू की | गुजरात सरकार ने |
लाभार्थी | गुजरात के निर्माण क्षेत्र के मजदूर |
उद्देश्य | ₹5 में पौष्टिक भोजन देना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://bocwwb.gujarat.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 079-25502271 |
Gyan Sadhana Scholarship Scheme Gujarat
गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना 2023
योजना के अंतर्गत सिर्फ ₹5 में श्रमिक और उनके परिवार वालों को पौष्टिक भोजन प्राप्त हो सकेगा।
Shramik Annapurna Yojana Gujarat Detail
गुजरात सरकार के द्वारा निर्माण काम से संबंधित मजदूरों के लिए श्रमिक अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत करी गई है। इस योजना का संचालन करने की जिम्मेदारी सरकार के द्वारा गुजरात श्रम योगी कल्याण बोर्ड को प्रदान करी गई है। योजना की शुरुआत साल 2017 में जून महीने की 14 तारीख को हुई थी। पहले इस योजना के अंतर्गत ₹10 में भोजन दिया जाता था, परंतु साल 2022 में मुख्यमंत्री जी के द्वारा ₹10 को घटा करके ₹5 कर दिया गया। इस प्रकार से अब योजना के तहत ₹5 देने पर आपको भोजन मिल सकेगा। योजना के अंतर्गत जो भोजन मिलेगा, उसमें रोटी, सब्जी, दाल, चावल, अचार, मिर्ची और गुड़ का समावेश होगा। इसके अलावा सप्ताह में एक बार एक मीठी चीज भी भोजन में शामिल की जाएगी।
Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Gujarat
गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना उद्देश्य
जैसा कि आप जानते हैं कि, गुजरात के अलग-अलग जिलों में रहने वाले और निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को अपने जिले में काम ना मिलने की अवस्था में बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता होती है, परंतु कई बार खराब आर्थिक स्थिति की वजह से और समय के अभाव की वजह से उन्हें पोषण युक्त भोजन नहीं मिल पाता है। इसलिए सरकार ने ऐसे लोगों को पोषण युक्त भोजन देने के उद्देश्य से गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत करी हुई है। योजना के अंतर्गत बहुत ही कम कीमत पर मजदूरों को और उनके परिवार के अन्य लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा, जो की पौष्टिक भोजन होगा।
गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना लाभ एवं विशेषताएं
- योजना की शुरुआत गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री जी के द्वारा साल 2017 में करी गई थी।
- इस योजना का फायदा सरकार के द्वारा मुख्य तौर पर मजदूरों और उनके परिवार वालों को दिया जा रहा है।
- योजना के अंतर्गत लाभार्थी लोगों को सिर्फ ₹5 में भरपेट खाना प्राप्त सकेगा।
- योजना के अंतर्गत जो खाना मजदूरो को दिया जाएगा, वह पौष्टिक खाना होगा।
- पहले योजना के तहत ₹10 में खाना दिया जाता था, परंतु अब सिर्फ ₹5 में खाना मिलेगा।
- इस योजना की वजह से कमजोर स्थिति वाले मजदूरो को उचित समय पर भोजन प्राप्त हो सकेगा और उनका शारीरिक विकास भी सही प्रकार से हो सकेगा।
- योजना के अंतर्गत जो भोजन मिलेगा, उसमें सब्जी, रोटी, दाल, चावल, अचार, मिर्ची और गुड़ होंगे।
- सप्ताह में एक बार किसी मीठी चीज को भी भोजन में शामिल करना अनिवार्य है।
- गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अहमदाबाद में 49, गांधीनगर में 4, बड़ोदरा में 12, सूरत में 18, नवसारी में 3, वलसाड में 6, राजकोट में 9 मेहसाणा में 7 और पाटन में 8 इस प्रकार से 114 भोजन वितरण केंद्र का निर्माण किया गया, जहां से भोजन का वितरण किया जा रहा है।
- इस योजना का फायदा मकान और दूसरे निर्माण काम श्रम योगी कल्याण बोर्ड के द्वारा ई निर्माण पोर्टल में पंजीकृत मजदूरों को मिलेगा।
- ऐसे व्यक्ति जिनके पास ई निर्माण कार्ड नहीं है वह बूथ पर ही तुरंत अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और 15 दिनों तक भोजन प्राप्त कर सकते हैं। ई निर्माण कार्ड जारी होने के बाद वह कार्ड के माध्यम से भोजन प्राप्त कर सकेंगे।
गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना पात्रता (Eligibility)
- योजना का फायदा गुजरात के मूल निवासियों को मिलेगा।
- सिर्फ मजदूरों को ही योजना का फायदा मिलेगा।
- मजदूरों के परिवार वाले भी योजना के लिए पात्रता रखते हैं।
- योजना में आवेदन करने पर ही इसका लाभ लिया जा सकेगा।
गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड (आवश्यकता पड़ने पर)
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
- ई निर्माण पोर्टल में पंजीकरण
मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना गुजरात
गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)
इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक है। वेबसाइट पर जाकर के योजना के बारे में ज्यादा जानकारी घर बैठे आप हासिल कर सकते हैं।
गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना फॉर्म pdf
यदि इस योजना का पीडीएफ फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर अवेलेबल है, तो वहां से उसे डाउनलोड कर सकते हैं या थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी आप Gujarat Shramik Annapurna Yojana Pdf Download कर सकते हैं।
गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के तहत भोजन कैसे और कहां मिलेगा
- गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना का फायदा लेने के लिए मजदूरों को अपने ई निर्माण कार्ड को लेकर के नजदीक में मौजूद श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के भोजन वितरण केंद्र पर चले जाना है।
- भोजन वितरण केंद्र पर जाने के बाद आपको संबंधित काउंटर पर जाना है।
- अब आपको ई निर्माण नंबर अथवा qr Code को स्कैन करके भोजन वितरण केंद्र से ₹5 का टोकन प्राप्त कर लेना है।
- टोकन हासिल करने के बाद आपको वहां पर थाली मिलेगी, उसे हाथ में लेना है और लाइन में लग जाना है और एक-एक करके सभी भोजन थाली में लेना है।
- अब आपको वहां पर बैठने की व्यवस्था होगी, वहां पर बैठना है और भोजन ग्रहण करना है। आप चाहे तो यहां पर टिफिन भी पैक करवा सकते हैं।
गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
आर्टिकल में हमने आपको गुजरात राज्य में चल रही श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है और हमने नीचे अब आपको योजना का हेल्पलाइन नंबर भी दे दिया है। हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क स्थापित करके आप इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप योजना से संबंधित कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, तो उसे भी हेल्प नंबर के द्वारा दर्ज करवा सकते हैं।
079-25502271
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : श्रमिक अन्नपूर्णा योजना कौन से राज्य में चल रही है?
Ans : गुजरात राज्य में योजना चल रही है।
Q : श्रमिक अन्नपूर्णा योजना क्या है?
Ans : इस योजना के तहत गरीबों को बहुत ही कम कीमत में भोजन उपलब्ध कराया जाता है.
Q : कौन से साल में श्रमिक अन्नपूर्णा योजना गुजरात की शुरुआत की गई थी?
Ans : साल 2017 में योजना की शुरुआत की गई थी।
Q : श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत कितने रुपए में भोजन मिल रहा है?
Ans : ₹5 में योजना के तहत भोजन मिल रहा है।
Q : श्रमिक अन्नपूर्णा योजना गुजरात का फायदा पाने के लिए क्या करें?
Ans : हमने इसकी जानकारी आर्टिकल में दी है।
Q : गुजरात श्रमिक अन्नपूर्णा योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : 079-25502271
अन्य पढ़ें –