मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण स्टेटस (Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana in Hindi)

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण स्टेटस, गुजरात, पात्रता, लाभार्थी, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर  (Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana in Hindi) (Online Apply, Form, Status Check, Official Website, Gujarat, Eligibility, Documents, Helpline Number)

प्राकृतिक आपदा की वजह से अक्सर किसानों की फसल खराब हो जाती है, जिसकी वजह से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, साथ ही जिन किसानों ने कर्जा लेकर के फसल लगाई होती है उन्हें तो और भी ज्यादा समस्या होने लगती है। किसानों को इसी समस्या से बचाने के लिए सरकार ने गुजरात किसान सहायता योजना की शुरुआत कर दी है। सरकार के द्वारा इस योजना के तहत चिन्हित किए गए किसान भाइयों को ₹20000 और ₹25000 की आर्थिक सहायता डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार से गुजरात के किसान भाइयों को इस योजना के बारे में अवश्य ही जानकारी होनी चाहिए। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि गुजरात सीएम किसान सहाय योजना क्या है और सीएम किसान सहाय योजना गुजरात में आवेदन कैसे करें।

mukhyamantri kisan sahay yojana in hindi

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना 2023 (Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana in Hindi)

योजना का नाममुख्यमंत्री किसान सहाय योजना
किसने शुरू की   मुख्यमंत्री विजय रुपानी जी के द्वारा
लॉन्च की तारीख10 अगस्त 2020
लाभार्थी   राज्य के किसान
उद्देश्यकिसानो को मुआवज़ा प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च होगी
हेल्पलाइन नंबरजल्द ही

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना क्या है (What is Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana)

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना का सफल संचालन साल 2020 से ही गुजरात राज्य के किसानों के लिए किया जा रहा है। इस योजना को शुरू करने की घोषणा साल 2020 में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भाई के द्वारा की गई थी। यह एक प्रकार की क्रॉप इंश्योरेंस योजना है। इस योजना के बारे में अगर चर्चा की जाए तो अक्सर प्राकृतिक आपदा की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो जाता है। ऐसी अवस्था में किसानों के आशु को पोंछने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है, क्योंकि योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा किसानों की सहायता के लिए किसानों को ₹20000 और ₹25000 देने की पेशकश की गई है। अगर किसी किसान की फसल 33 परसेंट से लेकर के 60 परसेंट खराब हो चुकी है तो ऐसी अवस्था में किसान को ₹20000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी, वहीं अगर यही नुकसान प्रति हेक्टेयर 60 परसेंट से ज्यादा हो चुका है तो ऐसी अवस्था में किसान भाइयों को तकरीबन ₹25000 की आर्थिक सहायता गुजरात सरकार के द्वारा दी जाएगी। इस प्रकार से यह योजना किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए कहीं ना कहीं अवश्य ही कारगर साबित होगी। हालांकि कुछ नियमों के अनुसार योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता अधिकतम 4 हेक्टेयर तक ही प्रदान की जाएगी। गुजरात के तकरीबन 56,00,000 से अधिक किसानों को इस योजना के तहत फायदा मिलेगा। इसके अलावा योजना की प्रमुख बात यह है कि आपको इस योजना का फायदा पाने के लिए कोई भी प्रीमियम जमा नहीं करना है।

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना का उद्देश्य (Objective)

गुजरात के किसानों के द्वारा बड़ी आशा से हर साल खेती की जाती है। कई बार उन्हें खेती में बंपर फायदा होता है तो कई बार प्राकृतिक आपदा से खेती में उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है। प्राकृतिक आपदा की वजह से किसानों को खेती में जो नुकसान उठाना पड़ता है उसी की भरपाई करने के लिए सरकार ने गुजरात किसान सहाय योजना को इस उद्देश्य से चालू किया है ताकि किसानों को फसल के नुकसान हो जाने की अवस्था में आर्थिक सहायता दी जा सके। ताकि आर्थिक सहायता प्राप्त करने, उन्होंने जो निवेश फसल लगाने में किया था वह वापस आ सके और वह एक बार फिर से बिना निराश हुए खेती करने के लिए अपनी कमर कस सकें।

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • सूखा पड़ जाने पर किसानों को योजना का फायदा मिलेगा, अधिक बरसात की वजह से फसल का नुकसान होने पर योजना का फायदा मिलेगा, बिना मौसम के बारिश होने से फसल को नुकसान होने पर योजना का फायदा किसानों को मिलेगा।
  • गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के तहत ऐसे किसानों को मुआवजा सरकार की तरफ से दिया जाएगा जिनकी फसल प्राकृतिक आपदा जैसे कि सूखा अथवा ज्यादा बरसात या फिर बेमौसम बारिश, बाढ़ इत्यादि की वजह से खराब हुई है।
  • 33 परसेंट से लेकर के 60 पर्सेंट तक की फसल जिन किसान भाइयों की प्राकृतिक आपदा की वजह से खराब हुई है उन्हें प्रति हेक्टेयर ₹20000 का मुआवजा सरकार देगी।
  • 60% से ज्यादा की फसल जिन किसान भाइयों की खराब हो चुकी है, उन्हें प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सरकार के द्वारा ₹25000 का भुगतान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत खासतौर पर खरीफ के मौसम में बरसात की वजह से जो फसल खराब होती है उसकी भरपाई सरकार के द्वारा की जाएगी।
  • गुजरात में चल रही इस योजना का फायदा गुजरात राज्य के तकरीबन 5600000 से भी अधिक किसानों को दिया जाएगाव
  • योजना का फायदा हासिल करने के लिए किसान भाइयों को कोई भी प्रीमियम जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना में पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना में वही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जो गुजरात के परमानेंट निवासी है।
  • सिर्फ गुजरात के किसान ही योजना का लाभ पाने के हकदार होंगे।
  • प्राकृतिक आपदा की वजह से फसल के नुकसान के मामले में किसान भाई राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोश के अंतर्गत एक्स्ट्रा मुआवजा पाने के लिए भी हकदार होंगे।
  • योजना का फायदा ऐसे किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने इस योजना में आवेदन किया होगा।

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना में दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • पहचान पत्र की फोटो कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो

मुख्‍यमंत्री किसान सहाय योजना में आवेदन (Online Apply)

  • गुजरात राज्य के जो भी किसान भाई इस योजना का फायदा पाना चाहते हैं, उन्हें अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर के अपने गांव के प्रधान से मिलना है।
  • गांव के प्रधान से मिलने के बाद उन्हें आपको अपना नाम इस योजना में शामिल करने के लिए कहना है।
  • गांव का प्रधान आपके आवश्यक दस्तावेज को लेकर के आपके एप्लीकेशन फॉर्म को भर के ब्लॉक के कृषि अधिकारी के पास जमा कर देगा।
  • अब कृषि अधिकारी की टीम के द्वारा निश्चित दिन आपके खेत का निरीक्षण किया जाएगा।
  • अगर वास्तव में प्राकृतिक आपदा की वजह से आप की फसल को नुकसान हुआ है तो कृषि अधिकारी के द्वारा रिपोर्ट बनाकर के आगे भेज दिया जाएगा।
  • सब कुछ वेरीफाई हो जाने के पश्चात योजना का पैसा आपके द्वारा दिए गए अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
  • इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप गुजरात किसान सहाय योजना में आवेदन कर सकते हैं।

मुख्‍यमंत्री किसान सहाय योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हमने आपको इसी आर्टिकल में उपलब्ध करवाई। इसके बावजूद अगर आपको इस योजना के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आप योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज कराना चाहते हैं तो आपको इस योजना का हेल्पलाइन नंबर अवश्य ही पता होना चाहिए, हालांकि अभी इसकी सरकार द्वारा नहीं दी गई है।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही

FAQ

Q : मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : गुजरात

Q : गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के अंतर्गत कितना लाभ प्राप्त होता है?

Ans : ₹20000 और ₹25000

Q : मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना में आवेदन कैसे करते हैं?

Ans : आप ग्राम प्रधान से मिलकर योजना में आवेदन कर सकते हैं।

Q : मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : जल्द ही

Q : मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : जल्द ही

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment