गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना 2023 (Suposhit Mata Swasth Bal Yojana Gujarat)

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना 2023 (Suposhit Mata Swasth Bal Yojana Gujarat in Hindi) (Online Apply, Eligibility, Documents, Official Website)

गुजरात राज्य में बजट 2022-23 के दौरान गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना की घोषणा की गई है। जानकारी दे दें कि यह स्कीम राज्य की गर्भवती और दूध पिलाने वाली माताओं के लिए शुरू की गई है। यदि आप भी गुजरात राज्य के निवासी हैं तो यह योजना आपके लिए लाभदायक हो सकती है। अगर आप इस योजना के बारे में सारी डिटेल जाना चाहते हैं तो हमारे आज के इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको इस स्कीम से संबंधित सारी बातें बताएंगे।

gujarat suposhit mata swasth bal yojana in hindi

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना 2023 (Suposhit Mata Swasth Bal Yojana Gujarat in Hindi)

योजना का नामगुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना
कहां शुरू की गईगुजरात राज्य में
किसने शुरू कीगुजरात की राज्य सरकार
किसके लिए शुरू कीराज्य की गर्भवती और दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए
क्या मदद की जाएगी1000 दिन तक फ्री में पोष्टिक आहार प्रदान किया जाएगा
योजना के लिए बजटलगभग 4000 करोड़ रुपए
आवेदन प्रक्रियाजल्दी शुरू होगी
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
हेल्पलाइन नंबर079-232-57942

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना क्या है (What is Suposhit Mata Swasth Bal Yojana Gujarat)

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना गुजरात में शुरू की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि बजट पेश करते समय इस घोषणा को शुरू करने के बारे में ऐलान किया गया है। राज्य सरकार का यह एक बेहतरीन सराहनीय कदम है जिसके अंतर्गत वह राज्य की गर्भवती और दूध पिलाने वाली माताओं को पौष्टिक भोजन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। किसी भी गर्भवती या दूध पिलाने वाली महिला के लिए उचित आहार बहुत अनिवार्य होता है। इसलिए राज्य सरकार ऐसी महिलाओं को हर महीने फ्री में 1 किलो अरहर दाल, 2 किलो चना दाल और 1 किलो खाद्य तेल प्रदान करेगी।  

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना उद्देश्य (Objective)

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल का उद्देश्य इस प्रकार से है –

  • सभी दूध पिलाने वाली माताओं और गर्भवती स्त्रियों को 1000 दिनों तक के लिए मुफ्त अरहर, चना और खाद्य तेल की सुविधा।
  • ऐसी गरीब महिलाएं गर्भवती हैं या फिर बच्चे को दूध पिलाती हैं और वो आर्थिक तंगी की वजह से हेल्दी खाना नहीं खा पाती उन्हें होम राशन की सुविधा प्रदान करना।
  • राज्य सरकार की कोशिश है कि महिला और उसका शिशु पूर्ण रूप से स्वस्थ हो।

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ्य बाल योजना पात्रता (Eligibility)

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना 2022-23 के लिए पात्रता प्रकार से है –

  • लाभार्थी गुजरात की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • महिला गर्भवती हो।
  • या फिर शिशु को दूध पिलाने वाली माता हो।

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना आवेदन प्रक्रिया (Application)

यदि आप गुजरात राज्य में रहती हैं और एक गर्भवती महिला हैं या फिर दूध पिलाने वाली माता है तो इस योजना के लिए आप आवेदन कर सकती हैं। लेकिन इसके लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है और ऐसी आशा है कि सरकार जल्दी ही इसके बारे में अपडेट देगी। सरकार के द्वारा सूचना देने के बाद आप आवेदन कर सकती हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही

FAQ

Q : सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

Ans : गुजरात में।

Q : गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना अंतर्गत क्या राज्य की सभी महिलाएं लाभ ले सकेंगीं?

Ans : जी नहीं, यह योजना केवल स्तनपान कराने वाली माताओं और गर्भवती महिलाओं के लिए है।

Q : गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना को क्यों लागू किया गया है?

Ans : बहुत सी महिलाओं की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होती है जिसकी वजह से वह अपनी गर्भावस्था के दौरान और शिशु को स्तनपान कराने के दौरान उचित आहार नहीं ले पाती। इस वजह से माता और शिशु दोनों का ही स्वास्थ्य खराब होता है।

Q : क्या भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना का ऐलान किया गया है?

Ans : जी नहीं, केवल गुजरात राज्य के लिए।

Q : गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया क्या है?

Ans : इसके बारे में जल्दी ही जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment