मालूम हो कि, राजस्थान में विद्या संबल योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से गेस्ट फैसिलिटी की नियुक्ति की जाएगी। इसके आवेदन अब शुरू हो चुके हैं और आवेदन की आखिरी तारीख कमेटी के द्वारा तय कर दी गई है। ऐसे में सभी टीचरों से प्रार्थना है कि वह फटाफट इस योजना में आवेदन करें। इसके बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
क्या है राजस्थान विद्या संबल योजना
योजन अकी अंतिम तिथि जानने से पहले यह योजना क्या है यह जान लेते हैं। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत जी के द्वारा इस योजना को शुरू करने की घोषणा साल 2021-22 के बजट के दौरान की गई थी और योजना अब राजस्थान में प्रभावी भी हो चुकी है। योजना के द्वारा राजस्थान गवर्नमेंट सरकार के द्वारा चलने वाले स्कूल, कॉलेज और गवर्नमेंट एजुकेशन इंस्टिट्यूट में जरूरी स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति करेगी, जिसके लिए उन्हें निश्चित तनख्वाह भी प्रदान की जाएगी।
राजस्थान विद्या संबल योजना शुरु करने का उद्देश्य एवं लाभ
इस योजना की वजह से राजस्थान के स्कूलों में विद्यार्थियों का सिलेबस समय रहते हुए पूरा हो जाएगा, साथ ही साथ राजस्थान की एजुकेशन सिस्टम में भी अच्छा सुधार आने की उम्मीद इस योजना के माध्यम से जताई जा रही है, साथ ही जो लोग बेरोजगार अभ्यर्थी हैं, उन्हें भी योजना की वजह से रोजगार की प्राप्ति हो जाएगी।
विद्या संबल योजना में आवेदन की अंतिम तिथि
जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, राजस्थान के जनजाति क्षेत्रीय विकास डिपार्टमेंट की तरफ से संचालित किए जाने वाले आवासीय हॉस्टल विषय एक्सपर्ट से विद्यार्थियों को कोचिंग देने के लिए विद्या संबल योजना के अंतर्गत आवेदन मांगे गए हैं। योजना के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2023-24 में सब्जेक्ट एक्सपर्ट गणित, साइंस और अंग्रेजी के कोचिंग के लिए टीचर आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन 17 दिसंबर तक किए जा सकते हैं।
विद्या संबल योजना में चयनित लोगों की लिस्ट
इसके पश्चात वरीयता लिस्ट 22 दिसंबर को संबंधित जिला लेवल के ऑफिस में भेज दी जाएगी। इसके बाद जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा जिन कर्मचारियों का चयन किया जाएगा उनकी लिस्ट 26 दिसंबर को जारी कर दी जाएगी। इसके पश्चात सभी हॉस्टल में 2 जनवरी साल 2024 से कोचिंग की शुरुआत करवा दी जाएगी।
विद्या संबल योजना में कोचिंग का समय
योजना से संबंधित अधिकारी के द्वारा बताया गया है कि, इस योजना में 9वी, 10वीं और 11वीं तथा 12वीं के छात्राओं के लिए हर हॉस्टल में कोचिंग का टाइम शाम को 5:30 से लेकर के 7:30 तक रखा गया है।
विद्या संबल योजना के तहत शिक्षकों की पोस्टिंग
अभ्यर्थी के द्वारा जब आवेदन कर दिया जाएगा, तो उसके पश्चात इस योजना के अंतर्गत लिस्ट को तैयार किया जाएगा। इसके अंतर्गत वरीयता लिस्ट शैक्षिक योग्यता के प्राप्त अंक का 75% और 25% शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांक को जोड़कर के बनाई जाएगी और इसी के आधार पर पोस्टिंग की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत निम्न पदों पर शिक्षकों को पढ़ाने के लिए लगाया जाएगा।
- वरिष्ठ अध्यापक
- व्याख्याता
- अध्यापक
- लेवल प्रथम
- लेवल द्वितीय
- प्रयोगशाला सहायक
- शारीरिक शिक्षक
कैसे करें विद्या संबल योजना में आवेदन
योजना में 65 साल तक की उम्र के आवेदक आवेदन कर सकते हैं। योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है और सभी जानकारी को एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर दर्ज कर देना है और अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटो कॉपी को साथ में अटैच कर देना है। इसके बाद आपको इसे स्कूल विभाग में संबंधित स्कूल प्रिंसिपल या पीईईओ के पास ले जाकर के जमा कर देना है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए विद्या संबल योजना की इस लिंक पर क्लिक करें।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
अन्य पढ़ें –