Agneepath Military Recruitment Scheme 2024: registration, salary, recruitment

Agneepath Military Recruitment Scheme, अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम 2024, आधारिक वेबसाइट, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, लाभ, सूची, स्टेटस, इंडियन आर्मी भर्ती, अग्निपथ भर्ती योजना, ऑनलाइन पोर्टल, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, आखरी तारीख, भर्ती, सैलरी, अग्निपथ योजना क्या है, अप्लाई, पात्रता, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (Agneepath (Agnipath) Military Recruitment Scheme 2023) (Total Seats, Indian Army Recruitment, Indian Air Force Recruitment, Indian Navy Recruitment, Agniveer, Salary, Eligibility Criteria, List, Status, Benefits, Beneficiaries, Helpline Number, Official Website, Portal, Documents, Registration, Last Date, How to Apply, Application Form, Exam Date, Latest News, Update)

यदि आप अपने देश से प्यार करते हैं और आपका भी सपना भारतीय मिलिट्री में भर्ती होने का है, तो सरकार के द्वारा आपके सपने को साकार करने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना को शुरू किया गया है, जिसका नाम सरकार ने अग्निपथ मिलिट्री भर्ती योजना रखा हुआ है। इस योजना में सरकार के द्वारा खास तौर पर भारत के जवान लड़के और लड़कियों को भर्ती किया जा रहा है। हालांकि योजना के तहत वही लोग भर्ती हो पा रहे हैं, जो वास्तव में योजना के लिए पात्रता रखते हैं और सभी राउंड को क्लियर करते हैं। चलिए आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं कि भारत अग्निपथ मिलिट्री योजना क्या है और भारत अग्निपथ मिलिट्री योजना में आवेदन कैसे करें।

Agneepath Military Recruitment Scheme

Agneepath Military Recruitment Scheme 2024

योजना का नाम  अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम
किसने घोषणा कीरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने
कब हुई घोषणा14 जून 2022
उद्देश्यदेश की सुरक्षा में मजबूती बनाए रखना है
लाभार्थीदेश के युवा
आधिकारिक वेबसाइटhttps://joinindianarmy.nic.in
हेल्पलाइन नंबर011-26175471

अग्निपथ मिलिट्री योजना क्या है

देश में रिजर्व सैनिकों की संख्या को बढ़ाने के लिए साथ ही देश के युवाओं को सेना में अपनी सेवा देने के लिए सरकार के द्वारा अग्निपथ मिलिट्री योजना की शुरुआत करी गई है। इस योजना को अग्निपथ रिक्रूटमेंट योजना अर्थात अग्निपथ भर्ती योजना भी कहा जाता है। योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वाले व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से योजना में आवेदन कर सकते हैं और सिलेक्शन हो जाने के बाद 4 साल तक भारतीय सेना में संबंधित पद पर नौकरी करके भारतीय सेना को अपनी सेवा दे सकते हैं। और रिटायरमेंट के पश्चात अच्छा रिटायरमेंट पैकेज भी प्राप्त कर सकते हैं। अग्निपथ योजना को शुरू करने की घोषणा देश के रक्षा मंत्री के द्वारा तीनों सेना प्रमुखो की मौजूदगी के दौरान की गई थी।

अग्निपथ मिलिट्री योजना का उद्देश्य

अधिक से अधिक भारतीय युवाओं को सेना में जाने का मौका मिले, इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने योजना की शुरुआत करी हुई है। सरकार के द्वारा यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि, योजना में लड़के और लड़कियां दोनों ही तब आवेदन कर सकते हैं, जब वह इस योजना के लिए पूरी पात्रता रखते हैं। इस योजना के शुरू हो जाने की वजह से अब देश की सुरक्षा में भी इजाफा होगा। योजना में चुने जाने वाले लड़के और लड़कियों को हाईस्कील ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी तथा इस योजना की वजह से देश में बेरोजगारी की दर में भी कमी आएगी।

अग्निपथ मिलिट्री योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती होने वाले लोगों को चार साल के बाद उनके पद से हटा दिया जाएगा अर्थात उन्हें रिटायर कर दिया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से जो भी लड़के और लड़कियां भारतीय सेना में भर्ती होंगे, उन्हें अग्नि वीर के नाम से पुकारा जाएगा।
  • योजना में शामिल होने के बाद योजना से हटने पर पेंशन देने का प्रावधान बिल्कुल भी नहीं है।
  • इस योजना में पेंशन की जगह पर एक ही साथ सारा पैसा लाभार्थी व्यक्ति को प्राप्त हो जाएगा।
  • पहले साल में युवाओं को योजना में शामिल होने के बाद 4,76000 का पैकेज मिलेगा, वहीं चौथे साल में यह पैकेज 6 लाख 92000 का हो जाएगा।
  • सेना से रिटायर जाने के पश्चात गवर्नमेंट के द्वारा रिटायर युवाओं को 11 लाख 70000 रुपए मिलेंगे, जिसे की सेवा निधि कहा जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत रिटायर होने के बाद जो पैसा दिया जाएगा, उस पर कोई भी टैक्स सरकार नहीं लेगी।
  • पैसे के अलावा जोखिम और हार्डशिप भत्ते भी सरकार के द्वारा दिया जाएगा।
  • ऐसे युवा जो इस योजना के तहत भर्ती होने के बाद अच्छी परफॉर्मेंस देंगे उन्हें आगे परमानेंट भी किए जाने का प्रावधान सरकार ने रखा हुआ है।
  • योजना में सिलेक्शन होने के पश्चात व्यक्ति को 10 सप्ताह से लेकर की 6 महीना की ट्रेनिंग दी जाएगी।

अग्निपथ योजना की इन जिलो में होगी भर्ती

  • मैनपुरी
  • इटावा
  • जालौन
  • झांसी
  • आगरा
  • मथुरा
  • अलीगढ़
  • एटा
  • फिरोजाबाद
  • ललितपुर
  • हाथरस
  • कासगंज

अग्निपथ योजना की होगी इन तारीखों में भर्ती

अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती की रैली की तारीखों की अनाउंसमेंट कर दी गई है। योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती का आयोजन अगस्त के महीने में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार की कीठम में मौजूद आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 सितंबर से लेकर के 10 अक्टूबर तक भर्ती का आयोजन भारतीय सेना के द्वारा किया जाएगा।

अग्निपथ योजना की अवधि पूरी होने पर मिलेगी इतनी राशि

योजना के माध्यम से भारतीय आर्मी में सेलेक्ट होने वाले लोगों को आगे सुरक्षा बल के तौर पर रखा जाएगा और जब यह लोग अपने पद से रिटायर हो जाएंगे, तब उसके बाद भी उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सरकार के द्वारा सहायता दी जाएगी, ताकि आने वाले समय में वह बेरोजगार ना रहे।

अग्निपथ योजना को नहीं लिया जाएगा वापस

अग्निपथ योजना पर बयान देते हुए भारतीय सेना के बड़े अधिकारी के द्वारा कहा गया है कि, इस योजना की घोषणा अब हो चुकी है और योजना का प्लान भी पूर्ण रूप से तैयार है। ऐसे में इस योजना को वापस नहीं लिया जाएगा।

अग्निपथ योजना के दूसरे बैच की भर्ती होगी फरवरी में

जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, 21 नवंबर को अग्निपथ योजना के पहले बैच का परीक्षण होगा। इसके अंतर्गत अग्निपथ योजना के तहत भरती रैली अगस्त महीना, सितंबर महीना और अक्टूबर महीने में आयोजित होगी और दूसरे बैच की शुरुआत फरवरी के महीने से हो जाएगी।

अग्निपथ मिलिट्री योजना पात्रता

  • भारतीय निवासी योजना के लिए पात्रता रखते हैं।
  • लड़के और लड़कियां दोनों योजना के लिए पात्रता रखते हैं।
  • 17 साल से लेकर के 23 साल के लड़के और लड़कियां योजना के लिए पात्र हैं।
  • दसवीं में कम से कम 45% और हर सब्जेक्ट में 33% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी योजना के लिए पात्र हैं।

अग्निपथ योजना अग्निवीर एग्जामिनर

  • इस पोस्ट के लिए 12वीं क्लास में फिजिक्स, केमिस्ट्री गणित और अंग्रेजी में 50% अंक होना आवश्यक है।
  • ऐसे आवेदक जिन्होंने एनआईओएस या फिर IIt का कोर्स किया हुआ है, वह भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अग्निवीर कर्ल्क/स्टोर कीपर

  • इस पोस्ट के लिए 12वीं क्लास पास होना जरूरी है।
  • 12वीं क्लास में कम से कम 50% अंक होना चाहिए।
  • 12वीं क्लास को गणित, अकाउंट जैसे सब्जेक्ट के साथ पास किया होना आवश्यक है।

अग्निवीर ट्रेड्समैन

  • इस पोस्ट के लिए आवेदक व्यक्ति की उम्र 17 से लेकर 23 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का दसवीं क्लास पास होना जरूरी है।
  • दसवीं क्लास में कम से कम 33% अंक होने चाहिए।

अग्निवीर का चयन

अग्नि वीर के चयन के अंतर्गत सिलेक्टेड लोगों को तगड़ी ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी तथा आने वाले 6 साल में जवानों की औसत उम्र 6 से 7 साल से घटाकर 26 साल के आसपास तक कर दिया जाएगा। वर्तमान में यह उम्र 32 साल है। सिलेक्ट हुए अग्नि वीरों को हवाई जहाज, पनडुब्बी और एयरक्राफ्ट में पोस्टिंग प्रदान की जाएगी। इसके अलावा योजना के अंतर्गत बिल्कुल पारदर्शी रूप से लोगों की भर्ती की जाएगी। योजना के अंतर्गत सिलेक्ट अग्नि वीरों का फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट भी अवश्य ही होगा तथा उनके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।

अग्निपथ योजना में शामिल पैकेज

नौकरी करने के दरमियान यदि किसी अग्नि वीर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी अवस्था में 44 लाख का मुआवजा उसके परिवार वालों को दिया जाएगा। नौकरी खत्म होने के बाद अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले अग्नि वीरों को परमानेंट भी किया जा सकता है इसके अलावा नौकरी छोड़ने के बाद उन्हें सरकार की तरफ से अग्नि वीर का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत पहले साल अग्नि वीर को साल भर में 476000 के आसपास मिलेंगे और चौथे साल तक यह 692000 के आसपास हो जाएगा। सेवानिधि हर एक अग्नि वीर को अपने हर महीने की सैलरी से 30% का योगदान देने की आवश्यकता होगी। गवर्नमेंट के द्वारा भी इतना पैसा जमा किया जाएगा।

अग्निवीर योजना का अन्य देशों से कंपेरिजन

इस योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को रिटायरमेंट के पश्चात सर्टिफिकेट दिया जाएगा और उन्हें काम प्राप्त करने में सरकार के द्वारा सहायता भी दी जाएगी। इसके अलावा रिटायरमेंट के बाद उन्हें एक साथ बड़ा अमाउंट भी दिया जाएगा, ताकि प्राप्त हुए पैसे का इस्तेमाल वह खुद का बिजनेस चालू करने के लिए कर सकें और स्वरोजगार की प्राप्ति कर सके। दूसरे देशों की तुलना में इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग का समय कम रखा गया है।

अग्निपथ मिलिट्री योजना दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • आयु प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी

अग्नीपथ योजना के अंदर डिस्चार्ज

  • योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्नि वीर सिर्फ 4 साल तक नौकरी कर सकेंगे।
  • 4 साल की नौकरी पूर्ण होने के बाद उन्हें रिटायर कर दिया जाएगा।
  • योजना में शामिल अभ्यर्थी को रिटायरमेंट के बाद कोई भी पेंशन या फिर अन्य कोई भी सुविधा सरकार की तरफ से नहीं दी जाएगी।
  • योजना में नौकरी के दौरान अभ्यर्थी को कंट्रीब्यूटरी हेल्थ योजना, कैंटीन स्टोर, डिपार्टमेंट फैसिलिटी, एक्स सर्विसमैन स्टेटस दिए जाएंगे और नौकरी छोड़ने के बाद यह सब सुविधाएं बंद कर दी जाएगी।
  • रिटायरमेंट के बाद सेवा निधि के तौर पर उन्हें एक साथ बड़ा अमाउंट दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल वह अपनी इच्छा के मुताबिक कर सकेंगे।

अग्निवीर योजना पैकेज से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • यदि अग्नि वीर को परमानेंट कर दिया जाता है तो उसे सिर्फ उसके पश्चात योगदान का अमाउंट ही देना होगा।
  • अगर किसी अग्निवीर के द्वारा बीच में ही नौकरी को छोड़ दिया जाता है तो उसे सिर्फ जमा अमाउंट ही दिया जाएगा।
  • अग्नि वीर को डियरनेस अलाउंस और मिलिट्री सर्विस पे नहीं मिलेगा।
  • योजना के अंतर्गत 4 साल की नौकरी को पूर्ण करने के बाद अभ्यर्थी को 10 लाख ₹4000 दिए जाएंगे, जो उसके फंड में से पहले काटे गए थे।
  • दसवीं क्लास पास करने के बाद यदि अग्नि वीर इंडियन आर्मी में शामिल होता है, तो उसे 12वीं क्लास का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम ऑफिशियल वेबसाइट

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक joinindianarmy.nic.in है। इस वेबसाइट पर जाकर के आप योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और योजना में घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

अग्निपथ मिलिट्री योजना में आवेदन प्रक्रिया

  • अग्निपथ मिलिट्री योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको अग्निपथ स्कीम का ऑप्शन या लिंक दिखाई पड़ेगा, तो इसी पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर कुछ इंस्ट्रक्शन आ जाते है, जिसे पढ़ने के बाद या फिर ना पढ़ने के बाद आपको नीचे आना है और अप्लाई बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा, उसमें निश्चित जानकारी को दर्ज करके आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को प्राप्त कर लेना है और वेबसाइट में अकाउंट में लोगिन होना है।
  • अब स्क्रीन पर अग्निपथ मिलिट्री योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • आपको इसमें जो भी जानकारियां जहां भी दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है, वहां-वहां दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारी को एक बार जब आप भर लेंगे तो अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज को भी अपलोड करना है। इसके लिए अपलोड डॉक्युमेंट्स ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
  • अब सबसे आखरी में आपको नीचे जाकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है। बस इस प्रकार से सरलता से अग्निपथ मिलिट्री भर्ती योजना में आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।

अग्निपथ मिलिट्री योजना फॉर्म pdf डाउनलोड

योजना का पीडीएफ फॉर्म आपको आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। आप चाहे तो थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी अग्निपथ मिलिट्री योजना पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली रिक्यूटमेंट 2024

इंडियन आर्मी के द्वारा अग्नि वीर भर्ती रैली के अंतर्गत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के हिसाब से कोई भी आवेदक व्यक्ति नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन की नई तरीकों की जानकारी पाने के लिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और लेटेस्ट इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली तारीख की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

आवेदन रैली का नाम:अग्निवीर भर्ती रैली
कब से शुरू हुआ आवेदन
आवेदन की लास्ट डेट  
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटjoinindianarmy.nic.in
आवेदन की उम्र17/23 साल
शैक्षिक योग्यता  10वीं/12वीं पास
लाभार्थीभारतीय नागरिक

अग्निवीर भर्ती रैली को शुरू करने का उद्देश्य

देश के अधिक से अधिक नौजवानों को भारतीय आर्मी में शामिल करने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा उपरोक्त योजना की शुरुआत करी गई है। सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत इंडियन आर्मी में रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इंडियन आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा करने का मौका मिले।

अग्निवीर भर्ती रैली से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें

  • योजना के अंतर्गत रिक्रूटमेंट के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 16 अक्टूबर 2022 को शुरू हुआ और 13 नवंबर को खत्म हुआ।
  • इसके पश्चात दूसरे बैच के एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन साल 2023 में जनवरी के महीने में हो गया है।
  • व्यक्ति को ध्यान देना है कि, इस पोस्ट के पहले बैच का प्रशिक्षण साल 2022 में दिसंबर के महीने में हो चुका है।
  • दूसरे बैच का प्रशिक्षण साल 2023 में फरवरी के महीने में हो गया है।

अग्निवीर भर्ती रैली की एग्जाम फीस

इंडियन आर्मी के द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए जो फीस तय की गई है, उसी फीस को आपको ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से करने की आवश्यकता होगी। हालांकि आरक्षण वालों को फीस के मामले में छूट दी जा सकती है।

अग्निवीर भर्ती रैली के लाभ

  • अग्नि वीर के तहत सेलेक्ट होने पर आपको 4 साल के लिए नौकरी मिल जाती है।
  • 4 साल के लिए भारतीय सैनिकों को जो लाभ मिलते हैं, वही लाभ आपको भी मिलते हैं।
  • अग्निपथ के तौर पर आपकी स्टार्टिंग की सैलरी ₹30000 हर महीने होती है।
  • दूसरे साल में आपकी सैलरी हर महीने ₹32000 से लेकर के 33000 के आसपास में हो जाती है।
  • रिटायरमेंट के बाद आपको एक साथ बड़ा फंड भी मिल जाता है।
  • तनख्वाह के साथ आपको रिस्क और हार्डशिप एलाउंस, राशन अलाउंस, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस भी मिल जाता है।

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए फिजिकल डिटेल

जो भी अभ्यर्थी अग्नि वीर भर्ती रैली के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें खास तौर पर शारीरिक प्रशिक्षण का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। जैसे कि उन्हें अपने ऊंचाई और वजन का ध्यान रखना होता है। इसके अलावा उन्हें निश्चित समय में निश्चित दूरी को पूरा करना होता है और पुल अप भी लगाने होते हैं।

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए पात्रता

  • भारतीय नागरिक ही इस भर्ती योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक की उम्र 17 से लेकर 23 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए मिलने वाली सैलरी

  • अग्नि वीर बन जाने के बाद पहले साल में ₹30000 आपको तनख्वाह के तौर पर मिलते हैं। हालांकि पीएफ फंड काटने के बाद आपके हाथ में ₹21000 की तनख्वाह आती है।
  • दूसरे साल में आपकी तनख्वाह हर महीने 33000 की हो जाती है और आपके हाथ में 23100 आते हैं।
  • तीसरे साल में तनख्वाह बढ़कर 36500 हर महीने हो जाती है और आपके हाथ में 25580 रुपए आते हैं।
  • चौथे साल में तनख्वाह हर महीने 40000 हो जाती है और आपको अपने हाथ में 28000 मिलते हैं।
  • रिटायरमेंट के पश्चात आपको अपना पूरा पैसा एक साथ मिल जाता है।

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए दस्तावेज

  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो होनी चाहिए।
  • फोन नंबर होनी चाहिए।
  • ईमेल आईडी होनी चाहिए।
  • जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आरक्षण का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • स्कूल करैक्टर सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • आयु प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

अग्निवीर भर्ती रैली सिलेक्शन प्रोसीजर

  • जिस प्रकार से भारतीय आर्मी में सैनिकों की भर्ती होती है, उसी प्रकार से अग्नि वीर योजना के तहत भी भरती की जाएगी।
  • योजना के तहत आवेदन करने पर सभी जानकारी उसे एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।
  • आवेदन करने के बाद आपको लिंक मिलेगा जिस पर एग्जाम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
  • सभी राउंड को पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही अग्नि वीर बनाया जाएगा।

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा और आर्टिकल में हमने जो प्रक्रिया बताई है, उसी के हिसाब से आवेदन करना होगा।

अग्निवीर योजना में बड़ा बदलाव, 50% जवान होंगे स्थाई

जवानों को परमानेंट करने से लेकर के एक महत्वपूर्ण बदलाव इस योजना में किया गया है। दरअसल सरकार के द्वारा अच्छा काम करने वाले अग्नि वीरों को परमानेंट करने पर विचार किया जा रहा है। इस प्रकार से अग्नि वीर योजना में आवेदन की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। योजना के अंतर्गत योजना का हिस्सा बनने वाले जवानों को 25 परसेंट ट्रेनिंग पूरी करने के बाद परमानेंट किया जा सकेगा।

भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती रिक्रूटमेंट 2024

इंडियन एयरफोर्स में अग्नि वीर भरती के अंतर्गत एप्लीकेशन की प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है। इंडियन एयर फोर्स में अग्नि वीर के तौर पर भर्ती होने के लिए 27 जुलाई साल 2023 से लेकर 15 अगस्त साल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि हो सकता है कि, आगे चलने पर आवेदन की तारीखों को आगे बढ़ाया जाए।

पोस्ट का नामभारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती रिक्रूटमेंट
आवेदन कब से हुए शुरू27 जुलाई 2023
लास्ट डेट  17 अगस्त 2023
आवेदनऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटagnipathvayu.cdac.in
पेपर रिजल्टऑनलाइन

भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती की रजिस्ट्रेशन डेट

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भरती का पंजीकरण स्टार्ट हो चुका है। इसमें आवेदन 27 जुलाई 2023 से ऑनलाइन स्टार्ट हो गए थे। ऑनलाइन आवेदन करने का पोर्टल 27 जुलाई को सुबह 10:00 बजे खुल गया है और यह 17 अगस्त तक खुला रहेगा। हालांकि हो सकता है कि, आगे चलकर सरकार इस समय सीमा को भी बढ़ा दे। भारतीय वायु सेना अग्निवीर भरती की परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर साल 2023 में होगा।

भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती की एप्लिकेशन फीस

इंडियन एयर फोर्स में अग्नि वीर के तौर पर भर्ती होने के लिए आपको ₹250 एप्लीकेशन फीस के तौर पर ऑनलाइन जमा करने की आवश्यकता होगी, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया जारी होगी।

भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लाभ

आपको शुरुआत में ही यहां पर 30000 के आसपास सैलरी मिलेगी और साल बढ़ने पर आपकी सैलरी में बढ़ोतरी भी होगी। इसके अलावा रिटायरमेंट के बाद आपको अच्छा खासा अमाउंट भी मिलेगा तथा आपके मेडिकल सर्विस और अलाउंस भी प्रदान किया जाएगा।

भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण

  • इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार की लंबाई 152.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • छाती का नाप 80 सेंटीमीटर तक होना आवश्यक है।
  • वजन भी नियमों के अनुसार होना चाहिए।
  • शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए पात्रता

  • वैकेंसी के लिए व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उसने कम से कम दसवीं क्लास को 50% अंकों के साथ पास किया हो।
  • यदि डिप्लोमा या वोकेशनल कोर्स किया गया है, तो उसमें भी आपके 50 परसेंट अंक अवश्य होने चाहिए।
  • उम्र सीमा 17 साल से लेकर के 23 साल तक रखी गई है।

भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र

भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया

  • चयन प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले आप वैकेंसी के लिए अपना फॉर्म ऑनलाइन भरेंगे।
  • अब आपको निश्चित दिन एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है।
  • अब आपको लिखित परीक्षा में शामिल होना है।
  • लिखित परीक्षा को पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट को पास करना है।
  • इसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट किया जाएगा।
  • अब आपके दस्तावेज की भी जांच होगी।

भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती में वेतन

  • स्टार्टिंग में आपकी तनख्वाह ₹30000 हर महीने होगी, जिसमें से आपका प्रोविडेंट फंड अकाउंट का पैसा काटा जाएगा।
  • दूसरे साल में हर महीने की सैलरी 33000 हो जाएगी।
  • तीसरे साल में तनख्वाह 36500 हर महीने होगी।
  • चौथे साल में तनख्वाह हर महीने ₹40000 के आसपास हो जाएगी।
  • इसके बाद रिटायरमेंट के बाद आपको अपना पूरा पैसा एक साथ मिल जाएगा।

भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन

  • वैकेंसी के लिए आपको संबंधित वेबसाइट पर चले जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद भारतीय वायुसेना अग्नि वीर भरती का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।
  • अब स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन ओपन होगा, वहां पर नीचे आने के बाद अप्लाई बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर सभी जानकारी को दर्ज करके महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर देना है और सबमिट कर देना है।

भारतीय नेवी अग्निवीर भर्ती रिक्रूटमेंट 2024

इंडियन नेवी में अग्नि वीर वैकेंसी चल रही है, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। पहले चरण में 2800 पदों पर भर्ती करी जाएगी, जिसमें अविवाहित महिलाएं और पुरुष आवेदन कर सकते हैं।

किसके लिए करें अप्लाईभारतीय नेवी अग्निवीर भर्ती
अप्लाई करने की तारीख
किसके लिए करें अप्लाईभारतीय नेवी अग्निवीर भर्ती
अंतिम तारीख   
पद2800
आवेदनऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटjoinindiannavy.gov.in
योग्यता12वीं
उम्र17-23 साल
सैलरी30000 से 40000

भारतीय नेवी अग्निवीर भर्ती की जरूरी तारीख

  • भारतीय नेवी अग्नि वीर वैकेंसी में आप 15 जुलाई 2022 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
  • फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 जुलाई साल 2022 की थी, परंतु हो सकता है कि, तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया हो।

भारतीय नेवी अग्निवीर भर्ती की फीस

इंडियन नेवी अग्निवीर वैकेंसी के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं रखी गई है। आप फ्री में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

भारतीय नेवी अग्निवीर भर्ती के लाभ

  • इंडियन नेवी अग्नि वीर वैकेंसी के तहत भर्ती होने पर आपको चार साल अच्छी तनख्वाह मिलती है।
  • आपको अलग-अलग चीजों की जानकारी दी जाती है, जिससे आपकी जर्नल इनफॉरमेशन बढ़ती है।
  • तनख्वाह के अलावा अन्य कई सुविधा भी आपको प्राप्त होती है, जो आपके लिए और आपके परिवार के लिए भी लाभकारी होती है।

भारतीय नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए पात्रता

  • इंडियन नेवी अग्नि वीर वैकेंसी के लिए भारतीय नागरिक अप्लाई कर सकते हैं।
  • उम्र सीमा 17 से लेकर 23 साल रखी गई है।
  • एजुकेशन क्वालीफिकेशन कम से कम 50% अंक के साथ 12वीं क्लास पास रखी गई है।

भारतीय नेवी अग्निवीर भर्ती फिजिकल जानकारी

  • पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 157 सेमी और महिलाओं की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • लंबाई के हिसाब से वजन भी होना चाहिए।
  • पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी और महिलाओं को 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

भारतीय नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी

भारतीय नेवी अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया

  • इसके अंतर्गत आपको आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, वह भी आपके अंकों के आधार पर।
  • इसके बाद लिखित एग्जाम का आयोजन होगा जिसमें आपको शामिल होना है।
  • एग्जाम को यदि आप पास कर लेते हैं, तो आपका फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा।
  • अब आपको अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, ताकि उसकी चेकिंग हो सके।
  • दस्तावेज का वेरिफिकेशन होने के बाद आप आगे की प्रक्रिया में शामिल होंगे।

भारतीय नेवी अग्निवीर भर्ती में मिलने वाला वेतन

भारतीय नेवी में पोस्ट पाने के बाद शुरुआत में आपकी हर महीने की सैलरी ₹30000 के आसपास में होती है और 4 सालों में आपकी हर महीने की तनख्वाह 40000 के आसपास पहुंच जाती है। रिटायर होने पर आपकी सैलरी में से काटे गए फंड का पूरा पैसा आपको दिया जाता है।

भारतीय नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन

पोस्ट के लिए आवेदन करने हेतु आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है और भारतीय नेवी अग्नि वीर वैकेंसी पर क्लिक करना है। अब जो भी जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर भरने के लिए कहीं जा रही है, उन्हें भरना है और दस्तावेज को भी अपलोड करके सबमिट कर देना है।

अग्निपथ मिलिट्री योजना हेल्पलाइन नंबर

हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको अग्निपथ मिलिट्री योजना क्या है और कैसे आपको अग्निपथ मिलिट्री योजना में आवेदन करना है, इसकी जानकारी प्रदान कर दी है। नीचे हमने योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी आपको दे दिया है, ताकि आप योजना के बारे में ज्यादा जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सके या अगर आपकी कोई शिकायत है, तो आप उसे घर बैठे संबंधित अधिकारियों के साथ दर्ज करवा सकें।

011-26175471

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : अग्निवीर में 4 साल बाद कितने पैसे मिलेंगे?

Ans : 4 साल बाद सेवानिधि पैकेज के तौर पर आपको 11 लाख 71000 मिलेंगे।

Q : सेना में अग्निपथ योजना क्या है?

Ans : अग्निपथ योजना की जानकारी उपरोक्त आर्टिकल में दी गई है।

Q : अग्निपथ योजना के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

Ans : योग्यताओं की जानकारी भी इसी आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई है।

Q : अग्निपथ योजना कब से लागू होगी?

Ans : अग्निपथ योजना हमारे देश में लागू हो चुकी है।

Q : अग्निपथ योजना के लिए उम्र सीमा क्या है?

Ans : 17 साल से लेकर के 23 साल तक योजना के लिए उम्र सीमा है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment