[Registration] Bihar Diesel Anudan Yojana 2023: सरकार दे रही है सब्सिडी (बिहार डीजल अनुदान योजना in Hindi)

Bihar Diesel Anudan Yojana in Hindi (Subsidy, Online Apply, Beneficiary List, Form, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News, Last Date, Status) बिहार डीजल अनुदान योजना 2023, सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, लिस्ट, फॉर्म pdf, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर, अंतिम तिथि, स्टेटस

बिहार में अधिकतर लोग अपना जीवन यापन करने के लिए खेती किसानी पर निर्भर है, परंतु अब यह काम भी थोड़ा मुश्किल होते चले जा रहा है, क्योंकि देश में लगातार रिफाइनरी कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है, जिसकी वजह से बिहार में डीजल इंजन के द्वारा डीजल से खेतों की सिलाई करने वाले किसान भाइयों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार ने ऐसे किसान भाइयों को राहत देने के लिए बिहार डीजल अनुदान योजना की शुरुआत कर दी है, जिसे कि बिहार डीजल सब्सिडी स्कीम कहा जाता है। चलिए इस पेज पर जानते हैं कि बिहार डीजल अनुदान योजना क्या है और बिहार डीजल अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें।

Bihar Diesel Anudan Yojana

Bihar Diesel Anudan Yojana 2023

योजना का नाम  डीजल अनुदान योजना
राज्यबिहार
किसने शुरू की   बिहार सरकार द्वारा
विभागकृषि विभाग, बिहार सरकार
लाभार्थी    ‌राज्य के किसान भाई
उद्देश्यकिसानो को डीज़ल अनुदान राशि प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर18001801551

बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना

बिहार डीजल अनुदान योजना 2023 सब्सिडी (Subsidy)

मुख्यमंत्री बिहार ने बिहार के सभी जिले में इस योजना को शुरू किया हुआ है और योजना का संचालन भी सफलतापूर्वक हो रहा है। ऐसे किसान जो खरीफ फसलों की खेती करते हैं और फसलों की सिंचाई करने के लिए डीजल पंप सेट का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इस योजना के अंतर्गत डीजल पर 75 रुपए प्रति लीटर की दर से प्रति एकड़ सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है और सरकार ने इस योजना के अंतर्गत अधिकतम दो सिंचाई के लिए 1500 रुपए प्रदान भी कर दिए हैं। ऐसे किसान जो अधिक से अधिक 8 एकड़ खरीफ फसलों की सिंचाई कर रहे हैं, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत अगर किसान भाई डीजल से चलने वाले पंप सेट के माध्यम से अपने खरीफ फसलों की खेती और उनकी सिंचाई करेंगे, तो उन्हें सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना का फायदा ऐसे किसान भाइयों को दिया जाएगा, जो बिहार कृषि डिपार्टमेंट के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।

बिहार डीजल अनुदान योजना का उद्देश्य

बिहार में अधिकतर किसान पारंपरिक तरीके से फसलों की सिंचाई करते हैं और इसके लिए वह डीजल इंजन का इस्तेमाल करते हैं, परंतु मार्केट में लगातार डीजल की कीमतों में इजाफा होता चला जा रहा है। ऐसी अवस्था में बिहार के गरीब किसान भाई महंगे डीजल की वजह से डीजल की खरीदारी नहीं कर पाते हैं और जिससे उनकी फसलों को सही समय पर पानी नहीं मिलता है और फसल खराब हो जाती है। ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि, वह डीजल इंजन से फसलों की सिचाई करने वाले किसानों को डीजल पर सब्सिडी प्रदान करेगी, तो इस प्रकार से देखा जाए, तो उपरोक्त योजना का मुख्य उद्देश्य डीजल पर सब्सिडी देना है, ताकि किसान भाई सस्ते में डीजल खरीद कर समय रहते अपने खेतों की सिंचाई कर सके और खरीफ फसलों की बंपर पैदावार कर सकें।

चाय विकास योजना बिहार

डीजल अनुदान योजना बिहार लाभ एवं विशेषताएं

  • राज्य सरकार ने डीजल अनुदान योजना का फायदा देने का फैसला किया हुआ है।
  • बिहार के किसी भी जिले में यदि किसान खरीद फसलों की सिंचाई करेगा, तो उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • सरकार इस योजना पर ₹75 प्रति लीटर के हिसाब से सब्सिडी प्रदान कर रही है।
  • बिहार के भभुआ जिले में रहने वाले किसानों को इस योजना के अंतर्गत अनुदान का पैसा मिलना शुरू हो गया है।
  • भभुआ जिले के कृषि पदाधिकारी रेवती रमण के द्वारा जानकारी दी गई है कि, 2930 किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड के माध्यम से स्टेट मिनिस्ट्री के द्वारा पैसा भेज दिया गया है।
  • योजना के अंतर्गत किसानों को धान का बिचड़ा और फसल की अधिकतम दो सिंचाई के लिए 1500 दे दिए गए हैं।

बिहार डीजल अनुदान योजना पात्रता (Eligibility)

  • बिहार के स्थाई निवासी योजना के लिए पात्र है।
  • सिर्फ खरीफ फसलों की खेती करने वाले किसान योजना के लिए पात्र है।
  • किसान की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • अधिक से अधिक 8 एकड़ में खेती करने वाले किसान योजना के लिए पात्र हैं।
  • बिहार कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसान ही योजना के लिए पात्र हैं।

बिहार लघु उद्यमी योजना

बिहार डीजल अनुदान योजना दस्तावेज (Documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान कृषि प्रमाण पत्र
  • डीजल विक्रेता की रसीद

बिहार डीजल अनुदान योजना अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

डीजल सब्सिडी योजना बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक ये है। इसी वेबसाइट से योजना में आवेदन होगा और योजना की अधिक जानकारी भी मिलेगी।

बिहार फसल सहायता योजना

डीजल अनुदान योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • बिहार डीजल अनुदान योजना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार के कृषि डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
  • होम पेज पर जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको डीजल खरीद अनुदान वाला ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है।
  • अब स्क्रीन पर एक अगला पेज ओपन होगा। इसमें आपको कुछ जानकारी जैसे की अनुदान का प्रकार, पंजीकरण की स्थिति को दर्ज करना है। अगर किसान पंजीकृत नहीं है, तो पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकता है।
  • अब स्क्रीन पर एक इंस्ट्रक्शन आता है। आप यहां बटाईदार एवं स्वयं बटाईदार सिचुएशन के लिए आवेदन करेंगे, तो आपको दिए हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके और इसका प्रिंट आउट निकाल करके इसे भरकर इसके अंतर्गत अपलोड करना होता है। वहीं अगर आप बटाईदार है तो इसके लिए आपको नीचे क्लोज वाली बटन पर क्लिक करना होता है।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक कर देना होता है। ऐसा करने से आपको नीचे जानकारी दिखाई पड़ती है।
  • इसके बाद आपको महत्वपूर्ण इनफॉरमेशन के अंतर्गत डीजल अनुदान आवेदन की रसीद को कंप्यूटराइज अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद अन्य जानकारी को आपको दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको डीजल की खरीदारी की जानकारी और महत्वपूर्ण दस्तावेज को भरकर अपलोड करना होगा।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद वैलिडेट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको डीजल की रसीद को अपलोड कर देना है और सबमिट बटन दबाना है।
  • इस प्रकार से आप इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

बिहार डीजल अनुदान योजना हेल्पलाइन नंबर

आर्टिकल में आपने योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है और यह भी जान लिया है कि, आखिर इस योजना का फायदा किसे मिलेगा। नीचे हमने इस योजना से रिलेटेड एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया हुआ है, जिस पर संपर्क करके योजना की अधिक जानकारी आपको मिलेगी या योजना की शिकायत भी आप इसी हेल्पलाइन नंबर से दर्ज करवा सकते हैं।

18001801551

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : डीजल अनुदान का पैसा कब मिलेगा?

Ans : पैसा मिलना शुरू हो गया है।

Q : डीजल अनुदान में कितना पैसा मिलता है?

Ans : प्रति लीटर ₹75

Q : डीजल अनुदान आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

Ans : https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ वेबसाइट से

Q : डीजल अनुदान योजना का फायदा किसे मिलेगा?

Ans : बिहार के खरीफ फसलों की खेती करने वाले किसानों को

Q : डीजल अनुदान योजना में ऑनलाइन कैसे आवेदन करें?

Ans : अधिकारिक वेबसाइट से

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment