दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म (Deendayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana (DDUGJY) in Hindi)

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 2023, क्या है, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, शुरुआत कब हुई, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Deendayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana (DDUGJY) in Hindi) (Kya Hai, Launch Date, Benefit, Application Form, PDF, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)

देश को आजाद हुए 70 साल से अधिक का समय हो गया है। हालांकि अभी भी हमारे देश में ऐसे कई इलाके हैं, जहां पर बिजली की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। ऐसे इलाके अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में पाए जाते हैं। ऐसे ही ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बिजली की सुविधा देने के लिए सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बिजली के खंभे लगाकर जहां पर बिजली नहीं है वहां पर बिजली दी जाएगी, जिससे वहां के स्थानीय लोगों को काफी फायदा प्राप्त होगा। आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना क्या है और दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में आवेदन कैसे करें।

deendayal upadhyaya gram jyoti yojana in hindi

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 2023 (Deendayal Upadhyay Gram Jyoti Yojana in Hindi)

योजना का नामदीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
किसने शुरू कीपीएम मोदी
कब चालू हुई2015
उद्देश्यजहां बिजली नहीं है वहां बिजली देना
लाभार्थी:ग्रामीण इलाके के लोग
हेल्पलाइन नंबर011-43091635

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना क्या है (What is DDUGJ Yojana)

देश के ग्रामीण इलाके में रहने वाले परिवारों तक बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का शुभारंभ कर दिया गया है और अभी तक योजना के अंतर्गत कई गांव में बिजली पहुंचाई भी जा चुकी है। योजना के अंतर्गत ना सिर्फ बिजली पहुंचाई जाएगी बल्कि इसके साथ ही साथ लोगों के खेत में ट्रांसफार्मर, फीडर और बिजली मीटर की सुविधा भी सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकार के द्वारा अभी तक 20000 से भी अधिक ऐसे गांव में बिजली पहुंचाई जा चुकी है जहां पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी, जिसकी वजह से उन गांव में रहने वाले ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस योजना का शुभारंभ साल 2015 में पीएम मोदी के द्वारा किया गया था।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना का बजट (Budget)

43,033 करोड़ रूपए का बजट सरकार के द्वारा इस योजना के लिए रखा गया है। इसी फंड में से योजना के अंतर्गत जो काम होंगे, उनका खर्चा किया जाएगा। सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का संचालन ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड के द्वारा नोडल एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा। योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाके में बुनियादी स्ट्रक्चर को स्ट्रांग करने के लिए स्पेशल नेटवर्क की आवश्यकता को प्राथमिकता दी जाएगी।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का लक्ष्य (Target)

योजना के लक्ष्य मे देश के ग्रामीण इलाके के अंतर्गत आने वाले गांव में बिजली वितरण की जो अवधि है, उसमें सुधार लाने का लक्ष्य सरकार ने रखा हुआ है, क्योंकि बिजली की उचित व्यवस्था उपलब्ध ना हो पाने की वजह से ग्रामीण इलाकों में बिजली में काफी कटौती होती है, जिससे गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो जाता है। बता दे कि योजना के अंतर्गत बिजली की अधिक मांग को भी पूरा किया जाएगा क्योंकि इसके लिए सरकार बड़े-बड़े ट्रांसफार्मर को योजना के तहत स्थापित करने का काम करेगी। योजना के तहत लाभार्थी लोगों के घरों में बिजली के मीटर भी स्थापित किए जाएंगे। इससे जो लोग चोरी से बिजली चलाते थे उन में कमी आएगी साथ ही मीटर की स्थापना होने से सरकार को भी पैसे की प्राप्ति होगी। इसके अलावा ग्रामीण इलाके में बिजली की ज्यादा सुविधा देने का लक्ष्य भी योजना में शामिल है।

दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना का उद्देश्य (Objective)

योजना के अंतर्गत देश के जिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी बिजली की पर्याप्त सुविधा मौजूद नहीं है, उन इलाकों में सरकार बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने पर तेजी के साथ काम कर रही है। इस योजना की वजह से जब ऐसे इलाकों में बिजली उपलब्ध हो जाएगी, तो उन इलाकों में रहने वाले लोगों को फोन चार्ज करने के लिए या फिर इलेक्ट्रॉनिक मोटर चलाने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा गर्मियों के मौसम में भी बिजली होने की वजह से वह भीषण गर्मी से निजात पा सकेंगे, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मोटर के द्वारा सही समय पर अपने खेतों में मौजूद फसल की सिंचाई कर सकेंगे जिससे फसलों की पैदावार अच्छी होगी और इससे किसान भाइयों को भी लाभ होगा, साथ ही देश में विद्युतीकरण भी तेजी के साथ बढ़ेगा और तेजी के साथ देश के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में लाइट की व्यवस्था उपलब्ध होगी।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • योजना के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर गांव में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
  • बिजली की सुविधा देने के साथ ही साथ योजना के तहत ट्रांसफार्मर, बिजली का मीटर और फीडर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • जितने भी डिस्कॉम है वह सभी योजना के तहत आर्थिक सहायता पाने के हकदार होंगे।
  • योजना के तहत बिजली उपलब्ध होने की वजह से हेल्थ, एजुकेशन और बैंकिंग की फील्ड में अभूतपूर्व सुधार होगा।
  • योजना की वजह से घर से काम करने वाले लोगों को भी फायदा होगा क्योंकि बिजली होने से वह 24 घंटे इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • इस योजना की वजह से ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में तेजी के साथ सुधार आएगा।
  • दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत शुरुआत के 3 सालों में तकरीबन 18452 गांवों तक बिजली पहुंचाई जाएगी।
  • सरकार ने योजना के सफल संचालन के लिए 43,033 करोड़ का बजट तय किया हुआ है।
  • जो स्पेशल कैटेगरी के राज्य होंगे उन्हें 85 परसेंट का अनुदान प्रदान किया जाएगा और जो सामान्य कैटेगरी के राज्य होंगे उन्हें 60 परसेंट का अनुदान दिया जाएगा।
  • योजना में नोडल एजेंसी के तौर पर ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड काम करेगा।
  • साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा देशभर में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना को शुरू किया गया था।
  • पहले जो राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना थी, उसी योजना की जगह पर इस योजना को स्थापित करने का काम किया गया है।

दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना में पात्रता (Eligibility)

इस योजना के लिए किसी व्यक्ति को व्यक्तिगत तौर पर अपनी पात्रता चेक करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह योजना किसी विशेष व्यक्ति के लिए नहीं चलाई जा रही है, बल्कि योजना के अंतर्गत चयनित किए गए गांव में बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस प्रकार से उस गांव में रहने वाले सभी जाति और धर्म के लोगों को योजना का समान रूप से फायदा मिलेगा। इसलिए योजना के लिए कोई विशेष पात्रता नहीं है। योजना के लिए उस गांव में रहने वाले सभी व्यक्ति पात्र होंगे जिस गांव में दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत बिजली के खंभे लगाए जाएंगे और बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में दस्तावेज (Documents)

योजना के अंतर्गत आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज को आवेदन करने के लिए प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि जब योजना के तहत आपके घर पर या फिर खेत पर बिजली का मीटर लगाया जाएगा, तो बिजली का मीटर अपने नाम पर लेने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड या फिर खसरा खतौनी के दस्तावेज की फोटो कॉपी को जमा करना होगा। इसी के आधार पर आप के नाम पर बिजली का मीटर अलाट किया जाएगा।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में आवेदन (Application)

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत सरकार के द्वारा किसी स्पेशल व्यक्ति या फिर वर्ग विशेष के लिए नहीं की गई है, बल्कि यह एक गवर्नमेंट योजना है, जिसके अंतर्गत बिजली पहुंचाने का लक्ष्य ऐसे इलाकों में रखा गया है जहां पर अभी तक बिजली की सुविधा या तो उपलब्ध नहीं है या फिर पर्याप्त सुविधा मौजूद नहीं है। इस प्रकार से योजना के तहत जहां भी बिजली दी जाएगी, उस इलाके के रहने वाले सभी लोग योजना के लिए पात्र होंगे। इसलिए ना तो इस योजना में आपको आवेदन करना है ना ही योजना के लिए अपनी पात्रता को चेक करना है, ना हीं अपने कोई दस्तावेज को इकट्ठा करना है।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके बावजूद अगर आप इस योजना के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर आप उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज कराना चाहते हैं तो आप योजना के लिए जारी किए गए आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का हेल्पलाइन नंबर 011-43091635 हैं, जिस पर सोमवार से शनिवार सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक फोन लगाया जा सकता है। रविवार छुट्टी रहती है।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का उद्देश्य क्या है?

Ans : ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे गांव जहां बिजली नहीं है वहां बिजली पहुंचाना

Q : दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लिए कितना प्रतिशत धन केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा?

Ans : 85%

Q : दीनदयाल योजना कब चालू होगी?

Ans : योजना चल रही है

Q : दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 011-43091635

Q : दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना की वेबसाइट क्या है?

Ans : www.ddugjy.gov.in/

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment