FASTag KYC update: बदलने जा रहा नियम, यूजर्स तुरंत कर लें ये काम

FASTag KYC update: सरकार के द्वारा 5-6 साल पहले ही देश में Fastag सिस्टम को लांच कर दिया गया था। इसके अंतर्गत चार पहिया से लेकर के अन्य बड़े टायर वाली गाड़ियों को अपनी गाड़ी के ठीक सामने फास्ट टैग लगाना अनिवार्य कर दिया गया था। इससे टोल टैक्स पर जो जाम लगता था, उससे काफी ज्यादा निजात मिल चुकी है और देश में लगभग अधिकतर गाड़ियों पर अब फास्ट टैग लग चुका है।हाल ही में नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा वन व्हीकल वन फास्ट टैग को लांच किया गया है और साथ ही यह भी कहा गया है कि, जो भी फास्टैग यूजर है, उन्हें साल 2024 में 31 जनवरी तक अपने Fastag की केवाईसी को जरूर पूरा कर लेना है। यदि यूजर के द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है या फिर यूजर ऐसा करने में असमर्थ होता है तो उनके फास्टैग को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा, जिससे टोल टैक्स पर Fastag काम नहीं करेगा और इसकी वजह से आपको डबल टोल टैक्स टोल नाका पर देना होगा।

FASTag KYC update

FASTag KYC update 2024

इस नियम के बारे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जानकारी दी गई है कि, उन्होंने Fastag से संबंधित नियम में बड़ा बदलाव कर दिया है। बदलाव के अनुसार 31 जनवरी का दिन गुजर जाने के बाद ऐसे Fastag को कैंसिल कर दिया जाएगा, जिन्होंने केवाईसी नहीं करवाई हुई है या फिर जिनकी केवाईसी कंप्लीट नहीं है और ऐसे में अगर आप टोल टैक्स की लाइन में घुस जाते हैं और आपका Fastag काम नहीं करता है, तो आपको टोल टैक्स का डबल दाम देना होगा। जैसे कि अगर टोल ₹120 का है और आपका Fastag काम नहीं करता है, तो आपको टोटल ₹240 देने होंगे। चलिए नीचे आपको जानकारी देते हैं कि, कैसे आप Fastag को कैंसिल होने से बचा सकते हैं।  नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा ऐसा इसलिए किया गया है ताकि गाड़ी मालिकों की मनमर्जी पर रोक लगाई जा सके, क्योंकि कई गाड़ी मालिक अपनी अलग-अलग गाड़ियों के लिए एक ही Fastag का इस्तेमाल करते हैं या फिर एक ही गाड़ी के लिए अलग-अलग Fastag ले चुके होते हैं। इस नियम की आखिरी तारीख 31 जनवरी को निश्चित किया गया है।

Traffic New Rules 2024

FASTag को डीएक्टिवेट होने से ऐसे बचाएं  

यदि आप भी Fastag यूजर है और उसे एक्टिवेट रखना चाहते हैं, तो यह आवश्यक है कि, आप उसकी केवाईसी जरूर करवा ले अथवा केवाईसी को अपडेट कर ले। दरअसल यह फैसला नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा जारी की गाइडलाइंस के बाद लिया गया है। आपको आपका जो लेटेस्ट फास्टैग है, उसकी ही केवाईसी करवानी है। 31 जनवरी तक अगर केवाईसी पूरी नहीं होती है, तो पुराना Fastag डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। 

क्या है समस्या और क्यों लिया ये फैसला?  

FASTag KYC update: यह फैसला क्यों लिया गया और किस समस्या की वजह से फैसला लिया गया, इसके बारे में भी आपको जानना चाहिए। कार की खरीदारी करने के दौरान अब सभी कार के साथ-साथ फास्टैग भी दिया जाता है, जोकी बैंक के द्वारा गाड़ी के आगे वाले शीशे पर लगाया जाता है। हालांकि इसके बावजूद भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो टोल टैक्स के माध्यम से इसकी खरीदारी कर लेते हैं या फिर ऑनलाइन अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से Fastag खरीद लेते हैं और उसे अपनी गाड़ी पर लगवा लेते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं, जो एक से ज्यादा Fastag का इस्तेमाल एक ही गाड़ी के लिए करते हैं। इसलिए एडवाइस दी जाती है कि, सभी को सबसे लेटेस्ट खरीदा गया Fastag की केवाईसी जरूर जरूर करवा लेनी है। जब आप ऐसा करवा लेंगे तो इसके पहले आपने जो भी Fastag खरीदे होगे, वह सभी ऑटोमेटिक ही डीएक्टिवेट हो जाएंगे अर्थात आप हाल फिलहाल में जिस Fastag की केवाईसी करवाएंगे, वही सिर्फ एक्टिवेट रहेगा, बाकी सब Fastag खत्म हो जाएंगे।

Aadhar Card Apply New Rules 2024 

बेहतर एफिसिएंसी को लेकर हो रहा काम  

आंकड़ों पर नजर डालें तो हमारे देश में तकरीबन 8 करोड़ यूजर के पास FASTag है। यह ऐसा इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम होता है, जिसमें टोल टैक्स पर आपको टोल कटवाने के लिए रुकना नहीं होता है। जैसे ही आपकी गाड़ी के सामने लगा FASTag स्टीकर फास्टैग स्कैनर की नजर में आता है, वैसे ही टोल ऑटोमेटिक कट जाता है और आप टोल गेट खुलने के बाद आगे अपने सफ़र के लिए चले जाते हैं।

FASTag रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसे वाहन मालिकों के द्वारा अपनी गाड़ी के विंड स्क्रीन पर लगाया जाता है और जैसे ही गाड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचती है, वैसे ही टोल प्लाजा पर लगे सेंसर इसे ऑटोमेटिक स्कैन कर लेते हैं और ऑटोमेटिक टोल टैक्स कट जाता है और टोलगेट ओपन हो जाता है। FASTag का बैलेंस यदि खत्म हो जाता है तो इसे ऑनलाइन आसानी से रिचार्ज भी करवाया जा सकता है।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही

 अन्य पढ़े – 

Leave a Comment