Haryana Family ID DOB Verify 2024: जन्मतिथि यदि सत्यापित नहीं है तो जल्द से जल्द ऐसे करें वेरीफाई  

Haryana Family ID DOB Verify हरियाणा राज्य सरकार द्वारा कई सारी सरकारी योजनायें चलाई जा रही है, जोकि सभी श्रेणी के लोगों के लिए हैं. और किसी भी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपसे आपकी फॅमिली आईडी मांगी जाती है. यदि आपकी फॅमिली आईडी में आपकी डेट ऑफ़ बर्थ वेरीफाई नहीं हैं तो आपको सरकारी योजना में आवेदन करने में दिक्कत हो सकती है. लेकिन आप चिंता न करें हम आपको यहां आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी फॅमिली आईडी में डेट ऑफ़ बर्थ को वेरीफाई कर सकते हैं. इसके लिए आप हमारे इस लेख के साथ बने रहिये.

Family ID DOB Verify
Family ID DOB Verify 2024

Haryana Family ID DOB Verify 2024

नामफॅमिली आईडी डेट ऑफ़ बर्थ वेरीफाई
राज्यहरियाणा
किसने शुरू कीहरियाणा के मुख्यमंत्री
लाभार्थीहरियाणा के निवासी
आवेदनऑनलाइन
अधिकारिक पोर्टलhttps://hrygeneralverify.hppa.in/
हेल्पलाइन नंबर0172-4880500

Haryana Income Certificate 2024

फॅमिली आईडी डेट ऑफ़ बर्थ वेरीफाई (Haryana Family ID DOB Verify) 2024

यदि आपको किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करना है, तो इसके लिए आपको फॅमिली आईडी की आवश्यकता होती है. ऐसे में फॅमिली आईडी में आय एवं डेट ऑफ़ बर्थ वेरीफाई होना आवश्यक है. क्योकि यदि आपकी आय वेरीफाई है तो आपकी आय के अनुसार BPL या AAY राशन कार्ड आपको मिल जायेगा और आपको इसका लाभ भी मिल जायेगा. इसी तरह से यदि आपका डेट ऑफ़ बर्थ वेरीफाई होगा तो आपको बुढ़ापा पेंशन मिल जायेगी. इससे आपकी उम्र वेरीफाई होगी, और पेंशन संबंधित योजना का लाभ भी मिलने लगेगा.

फॅमिली आईडी डेट ऑफ़ बर्थ वेरीफाई अधिकारिक वेबसाइट

यदि आप अपनी फॅमिली आईडी में डेट ऑफ़ बर्थ वेरीफाई करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट में जा सकते हैं. इसकी अधिकारिक वेबसाइट की लिंक ये है.

Haryana Chirayu Yojana Card List 2024

फॅमिली आईडी डेट ऑफ़ बर्थ वेरीफाई कैसे करें

  1. फॅमिली आईडी में डेट ऑफ़ बर्थ वेरीफाई करने के लिए आप इस अधिकारिक वेबसाइट में जायें.
  2. यहां पहुँचने जे बाद आपको होम पेज में Click Here to Add Request वाली लिंक पर क्लिक करना है.
  3. इसके बाद नया पेज ओपन होगा, जहाँ आपको 2 विकल्प मिलेंगे DOB वेरिफिकेशन और दूसरा Voter ID कार्ड वेरिफिकेशन. इसमें से आपको DOB वेरिफिकेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  4. इसके बाद अगले पेज में आपको फॅमिली आईडी दर्ज करनी है, और Get Members पर विकल्प पर क्लिक कर देना है.
  5. यदि आपकी फॅमिली आईडी में जिस भी सदस्य की डेट ऑफ़ बर्थ वेरीफाई नहीं होगी. वह आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगी.
  6. आपको उस सदस्य के नाम को सेलेक्ट करना है, और उसकी डेट ऑफ़ बर्थ को वेरीफाई कर लेना है.
  7. इसके लिए उस सदस्य के डेट ऑफ़ बर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी, जिसे आपको स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  8. यदि आपकी स्क्रीन पर No Member is Pending for Verification शो हो रहा है, यानि कि आपकी फॅमिली आईडी की सभी सदस्यों की डेट ऑफ़ बर्थ वेरीफाई हो चुकी है.

इस तरह से आपकी फॅमिली आईडी में आपकी डेट ऑफ़ बर्थ वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा. इसी तरह से आप वोटर आईडी कार्ड भी वेरीफाई कर सकते हैं. और साथ ही आय प्रमाण पत्र भी वेरीफाई कर सकते हैं.

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Video

Leave a Comment