मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन (Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar in Hindi)

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, अप्लाई डेट, लिस्ट pdf, लास्ट डेट, लाभार्थी, लाभ, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar in Hindi) (Online Apply Date, List pdf, Last Date, Benefit, Beneficiary, Registration, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)

Mukhyamantri Udyami Yojana: बिहार में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए अब सरकार के द्वारा लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत कर दी गई है। इस योजना का सरकार के द्वारा मुख्य तौर पर फायदा बिहार राज्य में रहने वाले sc-st समुदाय के लोगों को दिया जाएगा। क्योंकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के समुदाय के लोगों को वास्तव में रोजगार की आवश्यकता है। ऐसे में अगर आप बिहार राज्य में रहते हैं और sc-st समुदाय से तालुकात रखते हैं तो निश्चित ही आपको बिहार उद्यमी योजना की जानकारी होनी चाहिए। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या है और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार में आवेदन कैसे करें।

Mukhyamantri Udyami Yojana

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2023 (Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar in Hindi)

योजना का नाममुख्यमंत्री उद्यमी योजना
राज्यबिहार
किसने शुरू कीबिहार के मुख्यमंत्री ने
लाभार्थीअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग
लाभ10-10 लाख का लोन
उद्देश्यस्वरोजगार हेतु लोन देना
हेल्पलाइन नंबर1800-3456214

मुख्यमंत्री बालक प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार सरकार छात्र एवं छात्राओं को 10,000 रूपये प्रोत्साहन राशि दे रही है.

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या है (What is Mukhyamantri Udyami Yojana)

बिहार सरकार के मुख्यमंत्री के द्वारा बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अर्थात sc-st समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों को तकरीबन ₹10 लाख तक की आर्थिक सहायता उद्योग स्थापित करने के लिए की गई है। इस योजना के अंतर्गत जिन लोगों का नाम लाभार्थी के तौर पर चुना जाएगा, सरकार के द्वारा उन लोगों को योजना का पैसा उनके बैंक अकाउंट में दिया जाएगा। पैसा ट्रांसफर करने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का इस्तेमाल किया जाएगा। बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की वजह से अब बिहार राज्य में रहने वाले तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले ऐसे व्यक्ति अपना खुद का उद्योग स्थापित कर सकेंगे जो पैसे की तंगी की वजह से अपने कदम आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार का उद्देश्य

सरकार के द्वारा इस योजना को इसलिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए चालू किया गया है, ताकि वह लोग अपना खुद का रोजगार चालू कर सकें, क्योंकि सरकार को यह अच्छी तरह से पता होता है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों की आर्थिक हालत काफी ज्यादा खराब होती है। ऐसे में नौकरी ना मिल पाने की वजह से वह अपना रोजगार चालू करना चाहते है, परंतु रोजगार स्थापित करने के लिए उनके पास पैसा नहीं होता है, परंतु अब बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से उन्हें पैसा प्राप्त हो सकेगा और वह रोजगार चालू करके अपने बेरोजगारी को दूर कर सकेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बना सकेंगे।

बिहार जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकार 6,000 रूपये की सहायता राशि गर्भवती महिलाओं को दे रही है.

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
  • योजना का फायदा सिर्फ बिहार राज्य में रहने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित लोगों को ही मिल सकेगा।
  • योजना के तहत प्राप्त 10 लाख रुपए में से लाभार्थी व्यक्ति को सिर्फ ₹5 लाख एक परसेंट ब्याज की दर से तकरीबन 84 किस्त में वापस करना होगा।
  • योजना की वजह से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित लोगों की आर्थिक सिचुएशन में काफी तेजी से सुधार आएगा।
  • यह योजना लोगों के लिए खुद का रोजगार चालू करने में भी काफी सहायक साबित होने वाली है।
  • गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना के लिए तकरीबन 102 करोड रुपए का बजट तय किया गया है।
  • बिहार राज्य की बेरोजगारी की दर में कमी लाने में भी यह योजना बहुत ही काम की साबित होगी।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना हेतु पात्रता (Eligibility)

  • योजना में सिर्फ बिहार के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से लेकर 50 साल के बीच होनी चाहिए।
  • योजना का फायदा सिर्फ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को ही मिलेगा।
  • योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए‌
  • उसी व्यक्ति को योजना में आवेदन करने के लिए पात्र माना जाएगा जिसने 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या फिर ग्रेजुएशन की पढ़ाई की हुई है।

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत सरकार बेटी के जन्म पर 2,000 रूपये दे रही है.

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना हेतु दस्तावेज (Documents)

  • निवास प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर का नमूना
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक स्टेटमेंट

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • बिहार राज्य इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राज्य के उद्योग डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब स्क्रीन पर जो पेज आया है उसमें आपको निश्चित जगह में अपना नाम, ईमेल आईडी, लिंग, फोन नंबर, इत्यादि जानकारियों को दर्ज करके ओटीपी पाना है और ओटीपी को निश्चित जगह में दर्ज करना है।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको निश्चित जगह में ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर के लॉगिन हो जाना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर योजना का एप्लीकेशन फॉर्म होगा, जिसमें आपको मांगी जा रही सभी जानकारियों को दर्ज कर देना है।
  • जानकारियां दर्ज करने के बाद अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके महत्वपूर्ण दस्तावेज को भी अपलोड कर दें।
  • अब सबसे आखरी में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बिहार सरकार बेटी के जन्म से कर उसकी पढ़ाई एवं शादी तक आर्थिक मदद करती है.

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 15 सितंबर से आवेदन शुरु होंगे

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत इस शुक्रवार यानी 15 सितंबर से आवेदन प्रारंभ किए जाएंगे। जोकि भी लाभार्थी इसका लाभ उठाना चाहते हैं वे 15 सितंबर के बाद अपना आवेदन इस योजना के तहत देकर इसका लाभ उठा सकते हैं. आपको बता दें कि इस योजना के तहत, 8000 व्यक्तियों को विभिन्न वर्गों में उद्यम स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे, जिनमें से पांच लाख रुपए सब्सिडी के रूप में प्रदान किए जाएंगे और पांच लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण होगा।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date)

इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको 15 दिन का समय दिया जा रहा है. जी हां आपके द्वारा किये गये आवेदन 30 सितंबर तक स्वीकृत किए जाएंगे, इसके बाद आप इसमें आवेदन नहीं कर सकेंगे.

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार राज्य में चल रहे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान कर दी है। अब हम नीचे आपको योजना का हेल्पलाइन नंबर भी दे रहे हैं, ताकि आप योजना से संबंधित सवालों का जवाब प्राप्त कर सके अथवा योजना से संबंधित अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकें।

1800-3456214

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : उद्यमी योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

Ans : उद्यमी योजना में आवेदन करके योजना का फायदा लिया जा सकता है।

Q : उद्यमी योजना का पैसा कब मिलेगा?

Ans : सरकार के द्वारा निश्चित तारीख को योजना का पैसा दिया जाता है।

Q : बिहार सरकार उद्यमी योजना क्या है?

Ans : यह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवाओं के लिए चालू की गई एक आर्थिक सहायता योजना है।

Q : उद्यमी योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है?

Ans : योजना में लगने वाले डॉक्यूमेंट की सूची इसी आर्टिकल में दी गई है.

Q : बिहार उद्यमी योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 1800-3456214

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment