प्रधानमंत्री वाणी योजना 2024, फ्री वाई-फाई, क्या है, शुभारंभ, फुल फॉर्म, लाभ, अधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, टोल फ्री नंबर (PM WANI Yojana in Hindi) (Free Wi-Fi, Apply Online, Registration, Full Form, Benefit, Official Portal, Toll free Number)
भले ही हमारे देश में इंटरनेट प्लान काफी सस्ते हो गए हैं परंतु इसके बावजूद अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, वही देश में ऐसे कई इलाके हैं जहां पर अभी इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी नहीं आती है। इसलिए सरकार ने सामान्य से सामान्य लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री वाणी योजना की शुरुआत की है। इस योजना की शुरुआत देश के सभी राज्यों में सरकार के द्वारा कर दी गई है और योजना के अंतर्गत कई इलाकों में वाईफाई मिलना शुरू भी हो गया है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि पीएम वाणी योजना क्या है और पीएम वाणी योजना में आवेदन कैसे करें।
प्रधानमंत्री वाणी योजना 2024 (PM WANI Yojana in Hindi)
योजना का नाम | पीएम वाणी योजना |
किसने लांच की | भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | सार्वजनिक स्थानों पर वाई फाई सुविधा प्रदान करना |
हेल्पलाइन नंबर | 011-23372071 +91-80-25119898 (9 AM to 5 PM) +91-11-26598700 (9 AM to 5 PM) |
पीएम वाणी योजना फुल फॉर्म (PM WANI Yojana Full Form)
पीएम वाणी योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव है। इसका शुभारंभ हमारे भारत देश के वर्तमान मुख्यमंत्री श्रीमान मोदी जी के द्वारा किया गया है।
पीएम वाणी योजना क्या है (What is PM WANI Yojana)
बता दें कि इस योजना के अंतर्गत हमारे देश के मुख्य ऐसे स्थानों पर गवर्नमेंट के द्वारा वाईफाई उपलब्ध करवाया जाएगा, जो स्थान सार्वजनिक स्थानों के तौर पर प्रचलित हैं, ताकि ऐसे स्थानों पर रहने वाले लोगों को अथवा वहां से गुजरने वाले लोगों को या फिर वहां पर कुछ समय तक रहने वाले लोगों को निशुल्क वाईफाई प्राप्त हो सके, जिसके द्वारा वह ऑनलाइन इंटरनेट चला सके। इस योजना का फायदा पाने के लिए किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का पैसा देने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। योजना की वजह से हमारे भारत देश में तेजी के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर की संख्या में वृद्धि होगी। इस योजना की वजह से ऑनलाइन बिजनेस करने वाले लोगों को भी काफी फायदा प्राप्त होने वाला है, साथ ही साथ इसकी वजह से रोजगार के अवसर में भी बढ़ोतरी होगी।
पीएम वाणी योजना का उद्देश्य (PM WANI Yojana Objective)
हमारे देश में भले ही विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा सस्ता इंटरनेट दिया जा रहा है, परंतु देश में ऐसे भी कई लोग हैं, जो सस्ते इंटरनेट का इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं, जिसकी मुख्य वजह है कि उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं या फिर उनका बजट इसकी गवाही नहीं देता है। इसलिए सरकार के द्वारा सामान्य लोगों तक भी इंटरनेट की पहुंच बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। सरकार ने योजना के तहत अपना उद्देश्य रखा है कि अधिक से अधिक लोगों तक वाई-फाई के जरिए इंटरनेट पहुंच सके ताकि हमारे देश में रहने वाले हर व्यक्ति को इंटरनेट चलाने का मौका मिले और इंटरनेट के द्वारा वह अपनी मनचाही जानकारियों को सर्च कर सके या फिर अपने ऑनलाइन बिजनेस को चला सके। इस योजना के उद्देश्य में सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना भी शामिल किया हुआ है।
पीएम वाणी योजना का लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- प्रधानमंत्री मोदी जी की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं में पीएम वाणी योजना शामिल है।
- इस योजना के अंतर्गत देश के सभी मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर सरकार वाईफाई लगाएगी।
- वाईफाई का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को पैसे नहीं देने होंगे।
- वाईफाई बिल्कुल मुफ्त में लोग इस्तेमाल कर सकेंगे।
- फ्री वाईफाई की वजह से सामान्य जनता को तो फायदा होगा ही, इसके अलावा ऑनलाइन बिजनेस करने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा।
- योजना की वजह से जब फ्री इंटरनेट प्राप्त होगा तो ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए लोग प्रेरित होंगे।
- योजना की वजह से देश में डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा।
- इस योजना का कार्यान्वयन करवाने के लिए सरकार के द्वारा पूरे देश में महत्वपूर्ण स्थानों पर सार्वजनिक डाटा सेंटर ओपन किए जाएंगे।
- सार्वजनिक डाटा सेंटर ओपन करने के लिए किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन फीस या फिर पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।
- साल 2020 में 9 दिसंबर के दिन केंद्रीय मंत्री मंडल के द्वारा इस योजना को मंजूरी दी गई थी।
- पब्लिक डाटा सेंटर ओपन करने के लिए प्रदाताओं को दूरसंचार डिपार्टमेंट के साथ रजिस्टर होना जरूरी है।
पीएम वाणी योजना में पात्रता (PM WANI Yojana Eligibility)
- इस योजना का लाभ भारतीय लोग ले सकेंगे।
- विदेशी लोग भी योजना का लाभ ले सकेंगे।
- योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी उम्र सीमा नहीं है।
- योजना का फायदा लेने के लिए आपके पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होना चाहिए।
पीएम वाणी योजना में दस्तावेज (PM WANI Yojana Documents)
- योजना का फायदा लेने के लिए आपके पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होना चाहिए।
पीएम वाणी योजना में ऑनलाइन आवेदन (PM WANI Yojana Apply Online)
काफी जानकारी इकट्ठा करने के बाद हमें यह पता चला कि इस योजना का फायदा लेने के लिए अर्थात योजना का लाभार्थी बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को पंजीकरण करवाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह एक गवर्नमेंट योजना है, जिसमें पंजीकरण का सिस्टम ही सरकार के द्वारा नहीं रखा गया है। योजना के अंतर्गत जब किसी जगह पर सरकार के द्वारा सार्वजनिक वाईफाई लगाया जाएगा, तब आप आसानी से उस सार्वजनिक वाईफाई का इस्तेमाल अपने फोन या फिर डिवाइस के माध्यम से कर सकेंगे। इसलिए योजना में पंजीकरण करवाना आवश्यक नहीं है।
पीएम वाणी योजना हेल्पलाइन नंबर (PM WANI Yojana Helpline Toll free Number)
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री वाणी योजना के बारे में विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई, साथ ही हमने आपको इस योजना के विशेषताओं और लाभ के बारे में भी बताया। यदि आपको किसी भी प्रकार की और जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको योजना का हेल्पलाइन नंबर पता होना चाहिए। सरकार ने इसका हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर जारी किया है, जोकि इस प्रकार है।
011-23372071 या फिर +91-80-25119898 (9 AM to 5 PM), +91-11-26598700 (9 AM to 5 PM)
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : पीएम वाणी योजना का कार्य क्षेत्र क्या है?
Ans : संपूर्ण भारत
Q : पीएम वाणी योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : 011-23372071 या फिर +91-80-25119898, +91-11-26598700 है।
Q : पीएम वाणी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans : www.dot.gov.in
Q : पीएम वाणी योजना की शुरुआत क्यों की गई है?
Ans : निशुल्क इंटरनेट देने के लिए
Q : पीएम वाणी योजना के लाभार्थी कौन हैं?
Ans : भारत की सामान्य जनता
अन्य पढ़ें –