Punjab Tirth Yatra Yojana 2024: 50,000 श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ (पंजाब तीर्थ यात्रा योजना in Hindi)

Punjab Tirth Yatra Yojana 2024 in Hindi (Benefit, Online Apply, Registration Form, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News, Status, Last Date) पंजाब तीर्थ यात्रा योजना 2024, लाभ, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पात्रता, लाभार्थी, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर, स्टेटस, अंतिम तिथि

हरियाणा और दिल्ली में चल रही तीर्थ यात्रा योजना की तर्ज पर पंजाब सरकार ने भी अपने राज्य में इस प्रकार की एक योजना को चालू किया हुआ है, जिसका नाम पंजाब तीर्थ यात्रा योजना रखा गया है और सरकार ने हाल ही में इस योजना को शुरू भी कर दिया है। इस योजना का विशेष तौर पर फायदा सरकार ने हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को देने का फैसला किया हुआ है अर्थात योजना के अंतर्गत हिंदू और सिख समुदाय के चिन्हित धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। चलिए पेज पर जानकारी प्राप्त करते हैं कि पंजाब तीर्थ यात्रा योजना क्या है और पंजाब फ्री तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन कैसे करें।

Punjab Tirth Yatra Yojana

Punjab Tirth Yatra Yojana 2024

योजना का नामतीर्थ यात्रा योजना
शुरु हुई27 नवंबर, 2023
राज्यपंजाब
किसने शुरू कीपंजाब सरकार ने
लाभार्थीपंजाब के हिंदू और सिख
उद्देश्यधार्मिक स्थलों की यात्रा निशुल्क करवाना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द जारी होगा
हेल्पलाइन नंबरजल्द जारी होगा

Punjab Atta Dal Scheme

पंजाब तीर्थ यात्रा योजना 2024

पंजाब के मुख्यमंत्री के द्वारा श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थानों की सैर करवाने के लिए पंजाब तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत पहली ट्रेन पंजाब के अमृतसर रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र के नांदेड़ के लिए रवाना होगी। इस प्रकार की योजना हरियाणा और दिल्ली में पहले से ही चल रही है और पंजाब सरकार ने भी इस योजना को शुरू कर दिया है। पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री भगवंत मान के द्वारा साल 2023 में 27 नवंबर को हरी झंडी दिखा करके इस योजना को शुरू किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, साल 2023 में ही पंजाब कैबिनेट की बैठक में 6 नवंबर के दिन मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को मंजूरी मिल गई है।

पंजाब तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ स्थान

ट्रेन के द्वारा धार्मिक स्थान के अंतर्गत श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, मथुरा, वृंदावन और वाराणसी की यात्रा करवाई जाएगी। बस के द्वारा अमृतसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी सबो, नैना देवी, खाटू श्याम धाम, सालासर बालाजी धाम की यात्रा करवाई जाएगी।

Punjab Sehat Bima Yojana

पंजाब तीर्थ यात्रा योजना का बजट एवं कुल लाभार्थी

पंजाब सरकार ने इस योजना का बजट 40 करोड रुपए रखा हुआ है। इस योजना के अंतर्गत 50000 से भी अधिक श्रद्धालुओं को अलग-अलग धार्मिक स्थान पर सरकार यात्रा करवाएगी।

पंजाब तीर्थ यात्रा योजना का उद्देश्य

पंजाब में ऐसे कई बुजुर्ग लोग हैं, जो धार्मिक स्थलों की सैर करना चाहते है, परंतु उनकी सबसे बड़ी मजबूरी होती है आर्थिक तंगी, जिसकी वजह से वह अपने मन की बात मन के अंदर ही रखते हैं और उनके धार्मिक स्थलों की सैर करने का सपना सपना ही रह जाता है। परंतु पंजाब सरकार ने ऐसे बुजुर्ग लोगों की आवाज सुनी और उनके मन की इच्छाओं की पूर्ति के लिए सरकार ने पंजाब तीर्थ यात्रा योजना को शुरू किया। सरकार ने यह स्पष्ट कहा है कि, इस योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को तीर्थ स्थान की सैर करवाई जाएगी और इसके लिए बुजुर्गों से कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा।

Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana

पंजाब तीर्थ यात्रा योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में इस योजना को शुरू किया हुआ है।
  • योजना की शुरुआत करने के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अर्जुन केजरीवाल साथ थे।
  • इस योजना को पंजाब सरकार ने 6 नवंबर साल 2023 मंजूरी दी हुई है।
  • सरकार ने कहा है कि, योजना के अंतर्गत शुरुआती चरण में 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थानों की सैर करवाई जाएगी।
  • पहले चरण में यात्रा की ट्रेन पंजाब के अमृतसर रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र के नांदेड़ रेलवे स्टेशन पर जाएगी और फिर वहां से यात्री चिन्हित धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।
  • योजना का फायदा सरकार के द्वारा बुजुर्गों को देने का फैसला किया गया है।
  • इसे निशुल्क पंजाब तीर्थ यात्रा योजना भी कहा जा सकता है।
  • योजना के माध्यम से सरकार हिंदू धर्म और सिख समुदाय के मानने वाले लोगों को यात्रा करवाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत ऐसे धार्मिक स्थान जो हिंदू और सिख समुदाय के लिए धार्मिक आस्था का प्रतीक है, उनकी यात्रा करवाई जाएगी।
  • योजना में बसों के माध्यम से धार्मिक स्थानों की सैर के लिए सरकार ने पंजाब रोडवेज को कमान सौंपी हुई है।
  • योजना के माध्यम से यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को एयर कंडीशनर धर्मशाला में ठहराया जाएगा और उन्हें खाने की किट प्रदान की जाएगी।
  • धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु जिस भाषा को समझते हैं, उसी भाषा में गाइड की व्यवस्था भी सरकार उन्हें देगी।

पंजाब तीर्थ यात्रा योजना पात्रता (Eligibility)

  • योजना के लिए 60 साल से अधिक के बुजुर्ग पात्र हैं।
  • महिला और पुरुष दोनों योजना के लिए पात्र है।
  • हिंदू और सिख समुदाय के लोग योजना के लिए पात्र हैं।
  • पंजाब के स्थाई निवासी योजना के लिए पात्र है।
  • शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही योजना के लिए पात्र है।

Punjab Ashirwad Scheme

पंजाब तीर्थ यात्रा योजना दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो

पंजाब तीर्थ यात्रा योजना अधिकारिक वेबसाइट

अभी सरकार ने तीर्थ यात्रा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई भी अधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की हुई है। यदि वेबसाइट जारी होगी, तो हम लिंक आर्टिकल में प्रोवाइड करवा देंगे।

दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना

पंजाब तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन (Application Form)

  • पंजाब तीर्थ यात्रा योजना के लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया हुआ है। आपको इस कमेटी के बारे में पता करना है।
  • कमेटी के बारे में जानकारी पाने के बाद आपको कमेटी के ऑफिस में जाना है और वहां से योजना का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको जो भी जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर जहां कहीं भी दर्ज करने के लिए कहीं जा रही है, आपको उन सभी जानकारी को दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर निश्चित जगह में पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो को चिपकाना है और उसके बाद आपको अपने सिग्नेचर करने हैं अथवा अंगूठे का निशान लगाना है।
  • अब आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटो कॉपी को इसी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने इलाके के विधायक के सिग्नेचर और मोहर इस एप्लीकेशन फॉर्म पर लगवा लेनी है।
  • इसके पश्चात आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को ले जाकर के अपने जिले के डीसी ऑफिस में जमा कर देना है।
  • इसके पश्चात कमेटी के द्वारा यात्रियों की लिस्ट को तैयार किया जाता है जिसमें जिन लोगों के नाम होते हैं, वह इस योजना का लाभ प्राप्त करते हैं।

पंजाब निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना हेल्पलाइन नंबर

आर्टिकल में आपने जानकारी प्राप्त कर ली है कि, आखिर पंजाब सरकार के द्वारा शुरू की गई फ्री तीर्थ यात्रा योजना क्या है और इस योजना के अंतर्गत क्या किया जाएगा। योजना का हेल्पलाइन नंबर सरकार ने अभी जारी नहीं किया है। इसलिए हेल्पलाइन नंबर प्राप्त करने के लिए थोड़ा समय आप इंतजार करें। हेल्पलाइन नंबर जारी होते ही आर्टिकल में उसकी जानकारी दे दी जाएगी।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही

FAQ

Q : फ्री तीर्थ यात्रा योजना पंजाब का बजट कितना है?

Ans : 40 करोड रुपए

Q : फ्री तीर्थ यात्रा योजना पंजाब का फायदा किसे मिलेगा?

Ans : पंजाब के हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को

Q : तीर्थ यात्रा योजना को सरकार ने कब शुरू किया?

Ans : 27 नवंबर 2023

Q : पंजाब फ्री तीर्थ यात्रा योजना को मंजूरी कब मिली?

Ans : 6 नवंबर साल 2023

Q : पंजाब फ्री तीर्थ यात्रा योजना की पहली ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी?

Ans : पंजाब के अमृतसर से महाराष्ट्र के नांदेड़

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment