Rozgar Bazaar job Portal Delhi 2024: दिल्ली में पिछले कुछ समय से बेरोजगारी लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसकी प्रमुख वजह कोरोनावायरस भी है। ऐसे में लगातार दिल्ली के लोग दिल्ली सरकार से रोजगार की मांग करते आ रहे हैं, जिसकी पूर्ति के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण पोर्टल को लांच कर दिया है, जिसे दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल का नाम दिया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली सरकार के रोजगार बाजार जॉब पोर्टल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे और साथ ही यह भी बताएंगे कि, कैसे आपको इस पोर्टल के माध्यम से दिल्ली में नौकरी हासिल हो सकती है।
Rozgar Bazaar job Portal Delhi in Hindi
आर्टिकल: | दिल्ली रोजगार पोर्टल |
किस ने लांच की: | दिल्ली सरकार |
लाभार्थी: | दिल्ली के नागरिक |
उद्देश्य: | बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार प्रदान करना। |
साल: | 2024 |
हेल्पलाइन नंबर: | 011-22386032 |
ऑफिशियल वेबसाइट: | http://www.jobs.delhi.gov.in/ |
दिल्ली रोज़गार बाज़ार जॉब पोर्टल क्या है? What is Delhi Rozgar Bazaar job Portal ?
इस पोर्टल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा शुरू करवाया गया है। पोर्टल के माध्यम से दिल्ली में रहने वाले ऐसे लोग जो बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं, वह नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसी कंपनियां जो दिल्ली में काम करती है और उन्हें कर्मचारियों की आवश्यकता है, वह भी कर्मचारियों की वैकेंसी से संबंधित जानकारी इस पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे।
इस प्रकार से सामान्य लोगों को यहां पर नौकरी मिल सकेगी और कंपनियों को कंपनी में काम करने के लिए कर्मचारी भी हासिल हो सकेंगे। कंपनियों के द्वारा इस पोर्टल पर कर्मचारियों की आवश्यकता के हिसाब से कर्मचारियों की क्वालिफिकेशन, Skill इत्यादि की जानकारी दी जाएगी, जिसे देखकर एलिजिबल व्यक्ति नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
दिल्ली रोजगार बाजार का उद्देश्य (Delhi Rozgar Bazaar job Portal Objective )
दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार लोगों को नौकरी हासिल करने में सहायता प्रदान करना है। इस पोर्टल पर आवेदन करके अपनी योग्यता के हिसाब से बेरोजगार लोग नौकरी पाने के लिए संबंधित कंपनी में ऑफलाइन इंटरव्यू दे सकेंगे।
यदि उनका चुनाव हो जाता है, तो उन्हें नौकरी मिल जाती है, जिससे उनकी बेरोजगारी दूर हो जाती है। इस प्रकार से यह पोर्टल अर्थव्यवस्था में सुधार करने के लिए भी सहायक साबित होगा। इसके अलावा पोर्टल कंपनियो को भी योग्य कर्मचारी उपलब्ध करवाने में सहायक साबित होगा।
[Merit List] पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023
दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल के लाभ/विशेषताएं (Benefits/Features of Delhi Rozgar Bazaar Job Portal)
- अकाउंटेंट, कृषि क्षेत्र, वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर, बैक ऑफिस / डाटा एंट्री, ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेसकेयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड, कन्स्ट्रक्शन कंटेंट लेखक, रसोइया / बावर्ची, ग्राहक सहायता / टेली कॉलर, प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर आदि से संबंधित नौकरी यहां पर अवेलेबल है।
- गोदाम / रसद, वेटर / स्टूवर्ड शिक्षा, दर्जी / डिजाइनर, डिलीवरी चालक, इवेंट मैनेजमेंट, फ़िट्नेस ट्रेनर, ग्राफिक / वेब डिजाइनर, होम / कॉर्प्रॉट, सर्विसेज – पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली, एचआर / एडमिन, आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर, लैब तकनीशियन / फार्मासिस्ट कानूनी, नर्स / वार्ड बॉय, रिसेप्शनिस्ट, बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास, सैनिटेशन / सफाईकर्मी, सुरक्षा कर्मी इत्यादि से संबंधित नौकरी भी उपलब्ध है।
- दिल्ली के बेरोजगार लोगों को नौकरी हासिल करने के लिए अब कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है, वह घर बैठे ऑनलाइन अपनी योग्यता के हिसाब से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ऐसी कंपनियां जो योग्य कर्मचारी ढूंढ रही है, उन्हें भी इस पोर्टल के माध्यम से एक्सपीरियंस वाले कर्मचारी हासिल हो सकेंगे।
दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल के लिए पात्रता (Eligibility for Rozgar Bazaar job Portal Delhi)
- इस पोर्टल के लिए दिल्ली के स्थाई निवासी पात्र है।
- दिल्ली में काम करने वाले व्यक्ति भी पोर्टल के लिए पात्रता रखते हैं।
- पोर्टल पर फ्री में पंजीकरण करवाया जा सकता है।
- पोर्टल पर बेरोजगार व्यक्ति और कंपनी दोनों ही पंजीकरण करवा सकते हैं।
Indian Government and TCS ION Free Digital Course Program for Jobs 2023
दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल के लिए दस्तावेज (Documents for Delhi Rozgar Bazaar Job Portal)
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- राशन कार्ड
- ईमेल आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल में आवेदन कैसे करें (How to apply in Delhi Rozgar Bazaar Job Portal)
कर्मचारियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया
1: कर्मचारी आवेदन करने के लिए दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
2: वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद मुझे नौकरी चाहिए वाला लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
3: इसके बाद एक पेज स्क्रीन पर ओपन होगा, जिसमें अपना फोन नंबर एंटर कर दे और आगे बढ़े के लिंक पर क्लिक कर दें।
4: अब एक और पेज स्क्रीन पर आएगा। इसमें फोन नंबर पर मिला हुआ वन टाइम पासवर्ड दर्ज करें।
5: अब एक लिस्ट ओपन हो करके आएगी, जिसमें आपको उन नौकरियों का चुनाव करना है, जिसे आप हासिल करना चाहते हैं।
6: इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
7: इसके बाद आपसे आपका नाम, क्वालिफिकेशन, वर्क एक्सपीरियंस इत्यादि जानकारी को पूछा जाएगा, तो उसे दर्ज कर देना है।
8: अब सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार से बेरोजगार व्यक्ति नौकरी पाने के लिए दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
नियोक्ताओं के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया
1: सबसे पहले दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल की वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
2: अब मुझे स्टाफ चाहिए लिंक पर क्लिक करना है।
3: अब फोन नंबर इंटर करके आगे बढ़े ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4: अब जो वन टाइम पासवर्ड मिलेगा, उसे इंटर ओटीपी बॉक्स में डालना है और वेरीफाइड लिंक पर क्लिक करना है।
5: अब स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा, जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की जॉब टाइटल,
जॉब कैटेगरी, क्वालिफिकेशन इत्यादि को भरना है और सबमिट बटन दबा देना है।
इस प्रकार से कंपनियां दिल्ली रोजगार बाजार जोब पोर्टल पर पंजीकरण कर सकती है।
दिल्ली रोजगार बाजार हेल्पलाइन नंबर Delhi Rozgar Bazaar Helpline Number
इस पेज पर दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल की महत्वपूर्ण जानकारी हमने आपको दी है। यदि अभी भी आप किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर के साथ ही साथ ईमेल आईडी भी हमने नीचे उपलब्ध करवाई है।
Helpline Number- 011-22389393/ 011-22386032
Email Id- rojgarbazaar2020@gmail.com
FAQ:
Q: दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल की वेबसाइट कौन सी है?
ANS: http://www.jobs.delhi.gov.in/
Q: दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल किसके लिए लांच की गई है?
ANS: नियोक्ता और कर्मचारियों के लिए
Q: दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल से क्या होगा?
ANS: बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी मिल सकेगी और कंपनी को कर्मचारी मिल सकेंगी।
Q: दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल पर कितनी श्रेणी से संबंधित नौकरी उपलब्ध है?
ANS: 100+
Q: दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
ANS: 011-22386032
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अन्य पढे –