बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिल कर योजनायें चलाती हैं, उसी में से एक है सुकन्या समृद्धि योजना. इस योजना के बारे में बहुत से लोगों को जानकारी होगी, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है. तो चलिए इस लेख में हम आपको इस योजना के बारे में पूरी डिटेल देते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है
सुकन्या समृद्धि योजना देश की बेटियों के लिए शुरु की गई योजना है. इस योजना के तहत बेटियों के लिए निवेश किया जाता है. जी हां इस योजना में शामिल होने के बाद लोगों को अपनी बेटियों के लिए पर्तिव्र्ष कुछ राशि जमा करनी होती है. और जब मिच्योरिटी पीरियड पूरा हो जायेगा तो निश्चित ब्याज दर के अनुसार उन्हें उनकी राशि प्रदान की जाएगी. इसके लिए यह जरुरी है कि बेटियों के नाम पर बैंक में या पोस्ट ऑफिस में खाता खोला जायें.
सुकन्या समृद्धि योजना में जमा राशि
इस योजना के तहत खाता खुलवाने के बाद पहले वित्त वर्ष में कम से कम 250 रूपये बेटियों के नाम पर खोले गये खाते में जमा किये जाते हैं. और पूरे वित्त वर्ष में कुल राशि 1.50 लाख रूपये तक की जमा की जाती है. आप हर महीने या साल में एक बार जैसे चाहे वह विकल्प चुन कर पैसा जमा कर सकते हैं. उदहारण से समझते हैं कि यदि आप 1,11,400 रूपये जमा करते हैं. तो आपकी बेटी के लिए मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद 50 लाख रूपये खाते में रहेंगे. इस योजना के तहत कुल 15 वर्षों तक निवेश करना होता है.
सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की जाने वाली राशि में सरकार द्वारा 8% की ब्याज दर तय की गई है, और उसी के आधार पर उन्हें रिटर्न मिलता है.
सुकन्या समृद्धि योजना से लाभ
- इस योजना के तहत बालिकाओं के नाम पर जो खाते खोले जायेंगे उसके लिए जरुरत हैं कि बेटी की उम्र 10 साल से कम हो.
- इस योजना की सबसे खास बात यह है कि यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना हिया इसलिए इसमें पैसे 100% सुरक्षित रहेंगे.
- केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना ऐसी योजना हैं जिसमे सबसे अधिक ब्याज मिलता है, जोकि 8% है.
- बेटी जब 18 साल की उम्र पार कर लेगी तो अपना अपना खाता खुल ही संभालने के लिए पात्र हो जाएगी.
- 18 साला की हो जाने के बाद बेटी अपनी शिक्षा के लिए 50% तक की राशि निकाल कर उसका उपयोग कर सकती है.
सुकन्या समृद्धि योजना पात्रता
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जो बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोला जायेगा, वह सिर्फ और सिर्फ बेटी के नाम पर ही खोला जायेगा और इसे कानूनी अभिभावकों के द्वारा या फिर माता-पिता के द्वारा ही खोला जा सकता है.
- बेटी के नाम पर जब खाता खोला जायेगा तो उसकी उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए, और 15 साल तक ही इस योजना के तहत निवेश किया जाना है.
- बेटी का बैंक में अन्य खाता नहीं होना चाहिए, ऐसा होने पर इस योजना में पात्रता नहीं होगी.
- एक परिवार की केवल दो ही बेटी के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है, लेकिन यदि जुड़वा बेटियां है तो ऐसी स्थिति में तीन बेटियों के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि योजना में लगने वाले दस्तावेज
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का आधार कार्ड या पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खुलवाएं
- खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने साथ सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी इक्कठा कर लेना है.
- इसके बाद सभी दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच या फिर पोस्ट ऑफिस जाना होगा.
- यहां पर आपको सुकन्या समृद्धि योजना के लिए निवेश करने के लिए बनाएं गये आवेदन फॉर्म मिल जायेंगे. आपको उसे भरना है.
- सभी जानकारी शि से भर देने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी को इसमें अटैच करना है.
- सब कुछ सही है या नहीं एक बार इसे चेक कर लेना है, और फिर इस फॉर्म को आपको वहीँ पर जमा कर देना है.
- तो इस तरह से बेटियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोला जा सकता है.
इस योजना के बारे में यदि आप डिटेल में जानना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इस लिंक पर जाना होगा.
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | N/A |
अन्य पढ़ें –