DA New Rates Table : साल 2023 में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन किया गया था, जोकि सफल रहा था. और अब इसके बाद साल 2024 में भी महंगाई भत्ते में संशोधन किया जाने वाला है. हालांकि अभी इस महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को लेकर केवल चर्चाएं हो रही है. ऐसे में आज हम इस लेख में आपको DA के नए रेट्स चार्ट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. यदि आप भी DA न्यू रेट्स टेबल 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
DA New Rates Table 2024
हालही में खबरें आ रही हैं कि सरकार द्वारा जल्द ही साल 2024 में महंगाई भत्ते की घोषणा की जा सकती है. और एक बार घोषणा हो जाने के बाद कर्मचारियों एवं पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों को महंगाई भत्ता मिलना शुरू ही जायेगा. आपको बता दें कि हर साल 2 बार महंगाई भत्ता में संशोधन किया जाता है, जोकि नियमों के आधार पर ही होता है. संशोधित किये गये महंगाई भत्ते को फिर लागू कर दिया जाता है.
DA रेट्स में संशोधन (DA New Rates Table)
जैसा कि हमने आपको बताया कि हर साल 2 बार महंगाई भत्ता में संशोधन किया जाता है. तो उनमें से पहला संशोधन जनवरी या फरवरी महीने में लागू किया जाता है. जोकि 6 महीने के लिए होता है. और फिर दूसरा संशोधन जुलाई के महीने में किया जाता है.
DA New Rates Table from Jan 2024
इस साल जनवरी महीने में जो महंगाई भत्ते में संशोधन किया जा रहा है यानि जो बढ़ोतरी की जाने वाली है उसे लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि महंगाई भत्ते के अंतर्गत 5% की बढ़ोत्तरी की जा सकती हैं इसका मतलब यह कि तत्काल में 46% महंगाई भत्ता बढ़कर सीधा 51% हो जाएगा. और इससे सभी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के वेतन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
DA रेट्स 2024 को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
वर्ष | महंगाई भत्ता |
जनवरी साल 2021 | 28% |
जुलाई साल 2021 | 31% |
जनवरी साल 2022 | 34% |
जुलाई साल 2022 | 38% |
जनवरी साल 2023 | 42% |
जुलाई साल 2023 | 46% |
इस साल यानि 2024 के अंतर्गत महंगाई भत्ते को जल्द ही लागू किया जायेगा. और उसी के आधार पर कर्मचारियों की सैलरी का निर्धारण होगा और साथ ही पेंशन भोगियों की पेंशन सुनिश्चित होगी.
DA New Rates Tablee 2024 जारी (Latest Update)
हालही में केंद्र सरकार द्वारा अंतरिम बजट पेश किया गया है. और इसके तहत यह जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि जनवरी साल 2024 में महंगाई भत्ता लगभग 50% कर दिया गया है.
E-Shram Card Balance Check 2024
AICPI इंडेक्स नंबर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महंगाई भत्ते के अंतर्गत किये जाने वाले संशोधन का निर्धारण एआईसीपीआई इंडेक्स अंको को देखते हुए किया जाता है. और उसमें जोभी बढ़ोत्तरी की जानी या उनका निर्णय लिया जाता है. हालही में पिछले साल के जुलाई, अगस्त एवं सितंबर महीने तक के एआईसीपीआई इंडेक्स अंकों को जारी किया गया है. और इसके बाद जल्द ही अगले तीन महीने यानि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने के एआईसीपीआई इंडेक्स अंको को चेक करके उसे भी जारी कर दिया जाएगा. यह होने के बाद केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते की में संशोधन किये जाने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी जारी की जाएगी.
इस तरह से हमने आपको DA रेट्स टेबल 2024 की जानकारी और साथ महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी कब और कैसे होती हैं इन सभी चीजों की जानकारी देने का प्रयास किया है. उम्मीद हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अब जैसे ही महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को लेकर कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी सरकार द्वारा जारी की जाती है तो उसे आप हमारी इसी वेबसाइट पर के जरिये देख सकते हैं. क्योकि इसमें कोई जानकारी समय पर ही अपडेट कर दी जाती है.
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही |
अन्य पढ़ें –
- Free Ration Card List 2024
- Navodaya Vidyalaya Result 2024
- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है
- Solar Rooftop Subsidy Yojana 2024