ई श्रम कार्ड पोर्टल 2023, क्या है, रजिस्ट्रेशन, श्रमिक कार्ड, ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण, सीएससी लोगिन, कार्ड, आधारिक वेबसाइट, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, दस्ताबेज, पात्रता, संपर्क, टोल फ्री नंबर (e Sharm Card Portal Registration in Hindi) (Toll Free Helpline Number, Benefits, Official Website, Online Apply, Login, Documents, Eligibility)
देश में मजदूरी करने वाले लोगों तक सभी सरकारी योजना पहुंचे और जनता सभी सरकारी योजना से लाभान्वित हो, इसके लिए सेंट्रल गवर्नमेंट कई योजना चलाती है। श्रमिक योजना भी एक ऐसी ही योजना है, जो देश के ऐसे लोगों के लिए चालू की गई है जो असंगठित क्षेत्र के मजदूर हैं या फिर जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। गवर्नमेंट के द्वारा श्रमिक योजना के अंतर्गत लोगों का ई श्रम कार्ड बनाया जा रहा है और जब से यह घोषणा हुई है कि जिन लोगों के पास ई श्रम कार्ड होगा उन्हें यूपी में जनवरी से लेकर के मार्च के महीने तक हर महीने 500 मिलेंगे तब से ई श्रम कार्ड बनने की रफ्तार में तेजी आई है। इसके अन्य कई फायदे भी हैं जो आप आगे जानेंगे।
ई श्रम कार्ड पोर्टल 2023 (E -Shram Card Portal in Hindi)
पोर्टल का नाम | ई श्रम कार्ड पोर्टल (e Shram Card Portal) |
घोषणा किसने की | भारत सरकार |
लाभार्थी | देश के श्रमिक |
उद्देश्य | सभी श्रमिकों का डाटा एकत्रित करना |
साल | 2022 |
ई श्रम कार्ड पोर्टल क्या है (What is e Shram Card Portal)
बता दें कि देश के रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने साल 2021 में श्रमिक योजना का लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए ई श्रमिक पोर्टल को लॉन्च किया था। यह वही पोर्टल है जिस पर जो भी व्यक्ति इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है, वह यहां से करवा सकता है। श्रमिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। यहां तक कि गवर्नमेंट ने तो अब इसमें सेल्फ रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दे दिया है यानी कि अब आप खुद ही घर बैठे अपना ई श्रमिक कार्ड श्रम योजना के अंतर्गत बनवा सकते हैं। इसके अलावा जन सेवा केंद्र और साइबर कैफे में भी ई श्रम कार्ड बन रहा है। श्रमिक पोर्टल पर आपको अपनी कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन देनी होती है जिसके बाद आपका ई श्रम कार्ड बन जाता है, उसके बाद आप उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
ई श्रम कार्ड 2023 ताज़ा खबर (e Shram Card Latest Update)
हालही में सरकार ने ई श्रम कार्ड के लाभार्थियों के लिए एक बुरी खबर दी है. सरकार ने ई श्रम कार्ड को लेकर नया नियम जारी किया गया है वह यह है कि अब ई श्रम के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले श्रमिकों का वेरिफिकेशन का काम शुरू होगा, और जितने भी फर्जी कार्ड हैं उन्हें रद्द कर दिया जायेगा. जी हां अब ऐसे श्रमिक जोकि इस कार्ड के लिए पात्र नहीं है तो भी उन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा कर श्रमिक कार्ड बनवाया हैं उनके कार्ड को अब सरकार द्वारा रद्द किया जा रहा है. सरकार द्वारा रिपोर्ट दी गई है कि जांच के बाद देश के लगभग 7 लाख श्रमिकों के कार्ड रद्द कर दिए गये हैं. रद्द करने के कारण है उनका इस कार्ड के लिए अपात्र होना. इनमें से ज्यादातर श्रमिक उत्तरप्रदेश राज्य के हैं. रद्द किये गये श्रम कार्ड वाले श्रमिकों को अब इस योजना के तहत मिलने वाले पैसे नहीं मिलेंगे. आपको बता दें कि सरकार इसके तहत श्रमिकों को दी जाने मासिक राशि को दोगुनी करने की योजना बना रही है.
ई श्रम कार्ड का उद्देश्य (e Shram Card Objective)
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का डाटा बेस उपलब्ध करना। बता दे कि, असंगठित फील्ड के तहत खेती करने वाले किसान, घरों में काम करने वाले मजदूर, सड़कों पर सामान बेचने वाले लोग, रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले मजदूर, घर बनाने वाले मजदूर शामिल होते हैं। इस पोर्टल के जरिए लोग अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन घर बैठे करवा सकेंगे और उसके बाद उनका ई श्रमिक कार्ड बन सकेगा। यह कार्ड बन जाने के बाद उन्हें विभिन्न सरकारी योजना का फायदा सबसे पहले मिलेगा, क्योंकि सेंट्रल गवर्नमेंट ने अपने नोटिफिकेशन में यह बात कही है कि जिन लोगों के पास ई श्रमिक कार्ड होगा, सबसे पहले उन्हें ही गवर्नमेंट की योजना का फायदा मिलेगा। इसलिए अगर आपने अभी तक अपना ई श्रम कार्ड नहीं बनवाया है और आप इसके लिए इलेजिबल है तो आज ही अपना ई श्रम कार्ड बनवाएं।
ई श्रमिक पोर्टल का संचालन (Portal Operation)
इस योजना का संचालन संबंधित विभाग यानि कि लेबर और एम्प्लोयीमेंट मिनिस्ट्री के द्वारा किया जाना है.
ई श्रम कार्ड का लाभ इन योजनाओं में मिलेगा (Related Schemes)
- प्रधनमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना
- नेशनल पेंशन स्कीम फॉर शॉपकीपर, ट्रेडर्स एंड सेल्फ एम्प्लोयड पर्सन
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- अटल पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
- मनरेगा
- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
- दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री एम्प्लोयमेंट जनरेशन योजना
ई श्रम कार्ड के फायदे (e Shram Card Benefit)
- इंडिया में जो भी असंगठित क्षेत्र के तहत कार्य करने वाले लोग हैं, उन्हें श्रम योजना के तहत ई श्रमिक कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे उन्हें गवर्नमेंट की किसी भी योजना का लाभ जल्दी से प्राप्त होगा।
- कुछ राज्यों ने ई श्रमिक कार्ड जिन लोगों के पास है, उन्हें महीने में ₹500 देने की पेशकश भी की है जिसमें यूपी राज्य प्रथम है।
- जिन लोगों के पास ई श्रमिक कार्ड होगा वह अपना बिजनेस चालू करने के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं और डॉक्यूमेंट के तौर पर वह ई श्रमिक कार्ड को पेश कर सकते हैं।
- ई श्रमिक कार्ड के जरिए बेटे/बेटी की शादी के लिए, घर बनाने के लिए भी लोन मिलेगा।
- इसके अंतर्गत लाभार्थी व्यक्ति को 2,00000 तक का मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा जिसके तहत अगर उसकी मृत्यु हो जाती है या फिर वह पूर्ण रूप से विकलांग हो जाता है अथवा आंसिक विकलांग होता है तो उसे इलाज के लिए पैसे मिलेंगे।
- जितने भी लोग इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन्हें श्रमिक कार्ड दिया जाएगा जिसमें टोटल 12 अंक होंगे। यह कार्ड पूरे इंडिया में कहीं भी वैलिड है और कहीं पर भी आप इस कार्ड के जरिए गवर्नमेंट योजना का लाभ ले सकते हैं।
- मजदूरी करने वाले लोगों को इस कार्ड के जरिए उनके काम के आधार पर डिवाइड किया जाएगा ताकि उन्हें अपने कौशल के अनुसार नौकरी प्राप्त हो सके।
ई श्रम कार्ड दस्तावेज (e Shram Documents)
- आधार नंबर
- आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर
- सेविंग बैंक अकाउंट नंबर
- आईएफएससी कोड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
ई श्रम कार्ड पात्रता (e Shram Card Eligibility)
- असंगठित क्षेत्र के मजदूरी करने वाले लोग जैसे कि प्रवासी श्रमिक, निर्माण श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले, घरेलू कामगार, प्लेटफॉर्म श्रमिक और कृषि श्रमिक आदि.
- इसके अलावा ऐसे किसान जोकि मजदूर भी है और उनके पास खुद की जमीन नहीं है.
- आवेदन करने वाले श्रमिक की कम से कम उम्र 16 और अधिक से अधिक 59 साल होनी चाहिए.
- ऐसे श्रमिक जोकि इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जायेगा.
- ऐसे श्रमिक जोकि अन्य सरकारी योजना के तहत आर्थिक मदद प्राप्त कर रहे हैं उन्हें भी इसका लाभ नहीं मिलेगा.
- वे श्रमिक जोकि ईपीएफओ और ईएसआईसी के मेंबर हैं वे भी इसके लिए पात्र नहीं हैं.
ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (e Shram Card Online Registration)
1: इस अधिकारिक लिंक पर क्लिक करके ई श्रम पोर्टल की वेबसाइट पर पहुंचे।
2: अब होम पेज पर दिखाई दे रहे registered on E Shram के ऑप्शन को दबाएं।
3: अब ओपन हुए नए पेज में आधार से लिंक फोन नंबर और उसके बाद कैप्चा कोड को डालें।
4: अब EPFO और ESIC मेंबर स्टेटस एंटर करें।
5: अब send OTP दबाएं।
6: जो ओटीपी मिला है उसे तय जगह में भर दे।
7: अब submit पर क्लिक करें।
8: अब आधार नंबर को इंटर करें।
9: फिर से submit को दबाएं।
10: अब फिर से जो ओटीपी मिला है, उसे तय जगह में डालें और validate को दबा दें।
11: अब आपको अपनी स्क्रीन पर अपनी फोटोग्राफ और दूसरी जानकारी दिखाई दे रही होगी।
12: confirm to enter other details को दबाए।
13: अब अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, ऑक्यूपेशन एंड स्किल, बैंक डिटेल को भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट को भी अपलोड कर दें।
14: अब प्रीव्यू self-declaration बॉक्स को चेक मार्क कर दें।
15: जो जानकारी आप ने भरी है, वह आपकी स्क्रीन पर आ गई होगी। उसे चेक करें और डिक्लेरेशन को चेक मार्क करें। फिर submit बटन दबा दें।
16: फोन पर प्राप्त हुए ओटीपी को तय जगह में डालें और verify बटन दबाएं।
17: और फिर confirm ऑप्शन पर क्लिक करें।
18: अब आपको अपनी स्क्रीन पर अपना ई श्रम कार्ड दिखाई दे रहा होगा।
19: अब download uan card वाले ऑप्शन को दबाए।
20: अब Card डाउनलोडिंग की प्रोसेस चालू हो गई है और थोड़ी ही देर के बाद आपका कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
ई श्रम कार्ड में संसोधन कैसे करें (Update Process)
- यदि आप इसमें कुछ संसोधन करना छाते हैं यानि कि कोई गलती हो जाति है और उसमें सुधर करना छाते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल में जाना है.
- अब आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है क्योकि आपने अपना पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है इसलिए आप ‘आलरेडी रजिस्टर्ड’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको update/download वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप अगले पेज में पहुंचेंगे जहाँ पर आपको पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि एवं कैप्चा कोड इंटर करके ओटीपी जनेरेट करना होगा.
- ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको जो भी अपडेट करना है उसकी जानकारी देना है.
- इसके बाद अपडेट वाली बटन पर क्लिक कर दें. इस तरह से आपके ई श्रम कार्ड में जो भी संसोधन करना था वह हो जायेगा.
ई श्रम कार्ड संपर्क जानकारी (e Shram Card Contact Detail)
अगर आपको ई श्रम योजना, ई श्रम पोर्टल अथवा ई श्रमिक कार्ड से संबंधित कोई भी इंफॉर्मेशन प्राप्त करनी है तो नीचे हमने आपको हेल्पलाइन नंबर तथा अन्य संपर्क सूत्र दिए गए हैं, आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
Helpline Number- 14434
Email Id- eshram-care@gov.in
Address- Ministry of Labour & Employment, Govt. of India, Jaisalmer House, Mansingh Road, New Delhi-110011, India
Phone number: 011-23389928
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : ई श्रम कार्ड क्या है?
Ans : एक तरह का ऑनलाइन श्रमिक कार्ड है.
Q : ई श्रम कार्ड से क्या लाभ है?
Ans : श्रमिकों को हर महीने 500 रूपये की आर्थिक मदद
Q : ई श्रम कार्ड का लाभ किसे मिल रहा है?
Ans : असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को
Q : ई श्रम कार्ड कैसे बनवाएं?
Ans : ई श्रम की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करके.
Q : ई श्रम कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans : यह आर्टिकल में दी हुई है.
अन्य पढ़ें –