[रजिस्ट्रेशन] मेधा प्रोत्साहन योजना हिमाचल प्रदेश 2023, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, लाभ, सूची, मेरिट, लिस्ट, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (HP Medha Protsahan Yojana in Hindi) (Merit List, Official Website, Online Registration, Benefit, Eligibility, Documents, Helpline Number)
हिमाचल प्रदेश के होनहार छात्र और छात्राओं के लिए सरकार ने हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कर दी है। अब इस वजह से ऐसे छात्र और छात्राएं, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी तो करना चाहते थे परंतु उनके पास कोचिंग के लिए पैसे नहीं थे उन्हें फायदा प्राप्त होगा। क्योंकि सरकार के द्वारा एचपी मेधा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कुछ सामान्य से नियमों को पूरा करने वाले छात्र और छात्राओं को कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके बदले में छात्र और छात्राओं से ₹1 भी नहीं लिए जाएंगे, तो चलिए आर्टिकल में चलते हैं और विस्तार से जानते हैं कि आखिर एचपी मेधा प्रोत्साहन योजना क्या है और एचपी मेधा प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करें।

मेधा प्रोत्साहन योजना हिमाचल प्रदेश 2023 (HP Medha Protsahan Yojana in Hindi)
योजना का नाम | मेधा प्रोत्साहन योजना |
राज्य | हिमाचल प्रदेश |
किसने शुरू की | हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | हिमाचल प्रदेश के छात्र और छात्राएं |
उद्देश्य | निशुल्क कोचिंग देना |
हेल्पलाइन नंबर | 0177-265662 |
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना क्या है (What is HP Medha Protsahan Yojana)
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को कोचिंग सुविधा सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। योजना के अंतर्गत सरकार ने कहा है कि कोचिंग दिलाने के बदले में सरकार यही उम्मीद करेगी कि विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे कि यूपीएससी अथवा एसएससी को अच्छी रेंक के साथ पास करें। सरकार के द्वारा योजना के तहत 12वीं क्लास को पास कर चुके विद्यार्थियों को आगे की कोचिंग के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना के अंतर्गत सरकार कोचिंग के लिए ₹100000 की सहायता प्रति पात्र विद्यार्थी को देगी। योजना के तहत 12वीं पास कर चुके तकरीबन 350 से भी ज्यादा छात्र और छात्राओं को और ग्रेजुएशन लेवल के 150 से भी ज्यादा अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के आधार पर सिलेक्ट किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा राज्य में ही और राज्य से बाहर विद्यार्थियों को कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना 2023 नई अपडेट (New Update)
इस योजना में इस साल आवेदकों से 25 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे. जिसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अब इसकी जाँच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जाँच के बाद शिक्षा निदेशालय द्वारा मेरिट के आधार पर लिस्ट तैयार ही जाएगी. और मेधावी विद्यार्थियों का चयन करके उन्हें इसका लाभ प्रदान किया जायेगा.
योजना का फायदा पाने के लिए यह जरूरी है कि जो विद्यार्थी सामान्य समुदाय से संबंध रखते हैं, उनके द्वारा 12वीं क्लास में कम से कम 75 पर्सेंट अंक हासिल किया गया हो, वही जो विद्यार्थी अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आईआरडीपी तथा बीपीएल समुदाय से संबंध रखते हैं उनके द्वारा 12वीं क्लास को कम से कम 65 परसेंट अंकों के साथ पास किया गया हो। ग्रैजुएट लेवल के जनरल कैटेगरी के अंक का परसेंटेज 50 और रिजर्वेशन कैटेगरी के विद्यार्थियों के अंक का परसेंटेज 45 होना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य (Objective)
हिमाचल प्रदेश में होनहार विद्यार्थियों की कोई भी कमी नहीं है। जो विद्यार्थी अपने जीवन में कुछ बनना चाहते हैं वह जी तोड़ मेहनत करके पढ़ाई करते हैं। हालांकि उन्हें तब मायूसी का सामना करना पड़ता है, जब 12वीं क्लास को पास करने के बाद आगे किसी प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी करने की इच्छा तो वह रखते हैं परंतु उनके पास अथवा उनके परिवार वालों के पास कोचिंग दिलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसा नहीं होता है। परंतु अब जब इस योजना को सरकार ने शुरू कर दिया है तो ऐसे होनहार विद्यार्थियों को अब निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वह इस योजना में आवेदन करके और योजना के लाभार्थी बनकर कोचिंग की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे और बेहतरीन बात यह है कि कोचिंग की सुविधा पाने के लिए उन्हें पैसा नहीं देना है, क्योंकि पैसे की व्यवस्था गवर्नमेंट ही करेगी। उन्हें बस मन लगाकर पढ़ाई करना है। इस प्रकार से इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग देना है और उनके कैरियर में उन्हें आगे बढ़ाना है।
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना में लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा ₹1,00,000 की आर्थिक सहायता कॉलेज और राज्य के स्कूल में पढ़ने वाले कमजोर तबके के विद्यार्थियों को दी जाएगी।
- योजना के लिए वही विद्यार्थी पात्र होंगे जिनके परिवार की सालाना इनकम 2,50,000 से ज्यादा नहीं होगी।
- इस योजना के तहत नीट, जेईई, एफएमसी, एनडीए, सी एल ए टी, यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग/इंश्योरेंस और रेलवे की फील्ड में जॉब के लिए कोचिंग के हेतु आवेदन कर सकते हैं।
- सरकार के द्वारा योजना के लिए तकरीबन ₹5,00,00,000 का बजट तय किया गया है।
- योजना में तकरीबन 30% सीट छात्राओं के लिए रिजर्व है और दूसरी सीट में भी आरक्षण गवर्नमेंट के नियम के अनुसार रहेंगे।
- हिमाचल मेधावी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छात्र और छात्राओं को कोचिंग की सुविधा सरकार देगी।
- कोचिंग की सुविधा पाने के लिए विद्यार्थियों को पैसा नहीं देना है। पैसा भी सरकार ही देगी।
- योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को कोचिंग मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना में पात्रता (Eligibility)
- योजना में सिर्फ हिमाचल प्रदेश के परमानेंट छात्र और छात्राएं आवेदन कर सकेंगे।
- योजना के अंतर्गत सिलेक्ट किए गए विद्यार्थियों को इंस्टिट्यूट में सभी क्लास में उपस्थित रहना जरूरी है।
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना में दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
- ईमेल आईडी
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना में आवेदन (Application)
- हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के पश्चात आपको योजना का एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लेना है।
- पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद आपको उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।
- अब आपको योजना के एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर जो भी जानकारियां मांगी जा रही हैं, उन्हें निश्चित जगह में दर्ज करना है। जैसे कि आवेदक का नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात आपको इसी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटोकॉपी को अटैच कर देना है।
- अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को नीचे दिए गए पते पर पोस्ट कर देना है। निदेशक, उच्च शिक्षा, हिमाचल प्रदेश, शिमला के कार्यालय में भेज सकते हैं- 171001 या ईमेल के माध्यम से। medts.protsahan@gmail.in।
- उपरोक्त एड्रेस पर मौजूद कर्मचारी को जब आपका एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त होता है, तो उसके द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म और दस्तावेज की जांच की जाती है और उसके बाद आगे की जो भी कार्रवाई होती है उसकी सूचना आपको अपने फोन नंबर या फिर ईमेल आईडी पर समय समय पर मिलती रहती है।
- इस प्रकार से आप हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना में आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके बावजूद अगर आप योजना के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी पाना चाहते हैं या फिर कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 0177-265662 दिया हुआ है, जिस पर आप बात कर सकते हैं।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : मेधा प्रोत्साहन योजना कौन से राज्य में चल रही है?
Ans : हिमाचल प्रदेश
Q : मेधा प्रोत्साहन योजना हिमाचल प्रदेश के तहत आर्थिक सहायता कितनी होगी?
Ans : ₹100000 प्रति छात्र
Q : मेधा प्रोत्साहन योजना हिमाचल प्रदेश का फायदा किसे मिलेगा?
Ans : हिमाचल प्रदेश के सभी वर्गों के होनहार छात्र और छात्राओं को
Q : मेधा प्रोत्साहन योजना हिमाचल प्रदेश के तहत क्या होगा?
Ans : होनहार छात्र और छात्राओं को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी
Q : मेधा प्रोत्साहन योजना हिमाचल प्रदेश का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : 0177-265662
अन्य पढ़ें –