मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2024, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana MP in Hindi)

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2024, विवाह पोर्टल, फॉर्म pdf डाउनलोड, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अंतिम तिथि, लाभ, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर, ताज़ा खबर, विवाह कार्यक्रम (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana MP in Hindi) (Online Apply, Portal, Registration, Form pdf, Benefit, Beneficiary, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Toll free Number, Last Date, Latest, News, Marriage Event)

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कई सारी योजनाओं को शुरू किया गया है। जिसका लाभ राज्य के लोग लगातार प्राप्त कर रहे हैं। जिसके बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नई योजना को शुरू किया है। जिसका नाम मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों का विवाह कराया जाएगा। जिसके लिए उनके परिवार को पर्याप्त धनराशि प्राप्त कराई जाएगी। ये धनराशि 55 हजार रूपये के आसपास होगी। जिसके लिए श्रमिक परिवार की कन्याएं, विधवा महिलाएं, तलाकशुदा महिलाएं आदि शामिल है। इन सभी को इस योजना का लाभ प्राप्त कराया जाएगा। इसके अलावा इस योजना में क्या-क्या कराया जाएगा। इसकी जानकारी आपको देते हैं।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2024 (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana MP in Hindi)

योजना का नाममुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
किसने की घोषणामुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
कब हुई घोषणा2016
लाभार्थीगरीब परिवार की बेटियां
उद्देश्यबेटियों का विवाह कराना
आवेदनऑनलाइन /ऑफलाइन
हेल्पलाइन1800 233 4397

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना क्या है (What is Kanya Vivah Yojana MP)

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की घोषणा मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2016 में की थी। उन्होंने इसकी घोषणा इसलिए की थी ताकि राज्य की गरीब लड़की की शादी में किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए। क्योंकि वही वर्ग अपनी बेटियों की शादी इतनी आसानी से कर नहीं पाते। जिनकी सहायता के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इसके लिए एक धनराशि निर्धारित की गई है। जो परिवार को लाभ के तौर पर प्राप्त कराई जाएगी। इसमें और भी कई नई चीजों को जोड़ा गया है। जिसका लाभ गरीब परिवार की कन्याओं को सरकार की ओर से प्राप्त कराया जाएगा।

सरकार बेटियों के विवाह के लिए 51,000 रूपये का अनुदान प्रदान करने जा रही है, इसका लाभ उठाने के लिए विवाह अनुदान योजना में आवेदन करें.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का नया अपडेट (Latest News)

राशि में वृद्धि

कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब उसे दोबारा शुरू किया जा रहा है। इसी के साथ इसमें मिलने वाली धनराशि को 51 हजार से 56 हजार कर दिया गया है। और अब सरकार किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार से बचने के लिए इस योजना में दी जाने वाली धनराशि को बेटी को चेक के रूप में उनकी शादी के बाद विदाई के समय प्रदान करेगी। आपको बता दें कि, सामूहिक विवाह का कार्यक्रम रखा जाएगा। सरकार को आशा है कि, हर साल की तरह अब भी लोग इस आयोजन से जुड़ेंगे। इसके लिए ई टेंडर्स और वेंडर आदि को भी बुक कर लिया गया है। इस आयोजन में हर साल 1300 लड़कियों की शादी कराई जाती है। इस समारोह की तरफ से उन्हें घरेलू सामान और राशि प्रदान की जाती है। ताकि उन्हें अपने वैवाहिक जीवन को शुरू करने में किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो।

रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि 30 जून (Last Date)

मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश में चलाई जा रही कन्या विवाह योजना के तहत इस साल का पंजीयन शुरू कर दिया है. और इसकी अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है. अतः जो भी लाभार्थी इसके लिए इच्छुक हैं वे इसमें 30 जून से पहले रजिस्ट्रेशन करा लें. हालही में 5 दिन पहले इसमें पंजीयन की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी, इसका कारण था सतपुड़ा भवन में लगने वाली आग. हालांकि अब फिर से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

विवाह कार्यक्रम 5 जुलाई से (Marriage Event)

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह कार्यक्रम 5 जुलाई से शुरू किये जा रहे हैं. यदि लाभार्थी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो इसमें रजिस्ट्रेशन जरुर करा लें.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देश्य (Objective)

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को मध्य प्रदेश सरकार ने इसलिए शुरू किया है ताकि वहां की गरीब कन्या का विवाह बिना किसी दिक्कत के हो सके। उनके परिवार को किसी तरह के आर्थिक संकट से ना गुजरना पड़ सके। इसलिए सरकार हर कन्या के बैंक खाते में योजना की लाभ राशि प्रदान करेगी। जिससे उनका विवाह होगा। इसी के साथ कुछ सामान भी देगी। जो आगे आने वाले समय में उनके काफी काम आएगा। इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।

गर्भवती महिलाओं को सरकार 4,000 रूपये की आर्थिक मदद देने के लिए जीवन जननी योजना शुरू कर रही है, ऐसे उठायें इसका लाभ.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसलिए वहीं की गरीब कन्याओं को इसका लाभ प्राप्त कराया जाएगा।
  • इस योजना के लिए गरीबी रेख से नीचे रहने वाली लड़कियां ही अपनी शादी के लिए आवेदन कर सकती है।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाली लड़कियों को सरकार की ओर से 51000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान कराई जाएगी।
  • इस योजना के लिए 38000 रूपये की धनराशि वधु को उपहार के तौर पर आयोजनकर्ता निकाय के जरिए दी जाएगी।
  • इस योजना के बाद हर गरीब परिवार की बेटी की शादी बिना किसी लोन या आर्थिक संकट की मजबूरी को दूर करते हुए हो जाएगी।
  • इस योजना का लाभ हिंदू मुस्लिम हर वर्ग की कन्या उठा सकती है। इसको हर किसी के लिए शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जोकि मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं।
  • इस योजना में शादी के लिए लड़की की आयु 18 साल और लड़के की आयु 21 साल से अधिक होनी अनिवार्य है।
  • इस योजना के लिए जो आवेदन किया जाएगा। वो कन्या के नाम से होना चाहिए। क्योंकि पात्रता उसे ही प्राप्त कराई जाएगी।
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में पात्रता उन परिवारों की बेटियों को प्राप्त होगी। जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।
  • इस योजना के लिए तलाकशुदा, विधवा आदि लड़कियां भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर कोई विधवा इसके लिए आवेदन कर रही है तो उसके पास अपने पति का मृत्यृ परिणाम पत्र होना अनिवार्य है।

केंद्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना चलाई जा रही है, इसके लिए ऐसे आवेदन करें.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड जरूरी है। क्योंकि इससे कन्या की सारी जानकारी सरकार अपने पास दर्ज करेगी। तभी आवेदन स्वीकार हो पाएगा।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र भी जरूरी है। इससे ये पता रहेगा कि, वो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
  • आय प्रमाण पत्र भी आपको अटैच कराना होगा। ताकि सरकार को आपके परिवार की सालाना आय की सही जानकारी हो सके।
  • लाभार्थी आयु प्रमाण पत्र की भी जरूरत है। क्योंकि इसके लिए सरकार द्वारा शादी करने के लिए उम्र सीमा निर्धारित की गई है।
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी आपको देनी होगी। इससे आपकी जो कार्ड तैयार किया जाएगा। उसमें लगाई जाएगी।
  • बैंक खाते की जानकारी भी आप दर्ज कराए। इससे जो राशि प्राप्त होगी। वो सीधे आपके खाते में जमा हो जाएगी।
  • मोबाइल नंबर भी देना है। ताकि समय-समय पर आपको योजना की सही जानकारी प्राप्त हो सके।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आवेदन (Registration Process)

ऑनलाइन आवेदन (Online Registration)

  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन करना है तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। इसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • आप जैसे ही ये लिंक खोलेंगे आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर आपको फॉर्म दिखाई दे जाएगा।
  • आपको इस फॉर्म में जरूरी जानकारी जैसे नाम, अभिभावक का नाम, माता का नाम, निवास स्थान का पता, आवेदिका की जन्म तिथि आवेदिका की उम्र, जाति प्रमाण पत्र, परिवार का बीपीएल क्रमांक आदि दर्ज करना है।
  • सभी चीजें भरने के बार आपको दस्तावेज अटैच करने हैं। जब ये सारी प्रक्रिया हो जाएगी। उसके बाद सबमिट का बटन दबाना है और फॉर्म जमा कर देना है।

ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply)

  • इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है तो आप यदि ग्रामीण क्षेत्र  के हैं, तो ग्राम या जनपद पंचायत में जाकर और अगर शहरी क्षेत्र के हैं तो नगर निकाय या नगर पालिका में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको इसे सही जानकारी के साथ भरना है और उसमे दस्तावेजों को अटैच करना है.  
  • इसके बाद अपने पास वाले उडी ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऑफिस या जनपद में जाकर इस फॉर्म को जमा करा दें।
  • शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग इस फॉर्म को नगर निगम के ऑफिस या फिर नगर परिषद नगर पंचायत ऑफिस में जमा करा सकते हैं। आपका आवेदन हो जाएगा।

गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए सरकार सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का संचालन कर रही है, जानिए इसका लाभ कैसे मिलेगा.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दी गई है। आप इसपर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसी के साथ ऑफलाइन के लिए पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। जिससे आपका काफी समय भी बच जाएगा और आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि ये आपको घर बैठे ही प्राप्त हो जाएगा।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जोकि 1800 233 4397 है। आप इसपर कॉल करके जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ आप आवेदन कैसे करना हो उसकी जानकारी भी ले सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना क्या है?

Ans : गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली कन्याओं की विवाह कराने की योजना है।

Q : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को कब शुरू किया गया था?

Ans : साल 2016 में इस शुरू किया गया था।

Q : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का सारा खर्च कौन उठाएगा?

Ans : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

Q : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans : इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।

Q : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : इसकी आधिकारिक वेबसाइट vivah.samagra.gov.in या socialjustice.mp.gov.in ये है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment