मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2023 मध्यप्रदेश, ऑनलाइन आवेदन (Mukhyamantri Bal Aashirwad Yojana MP)

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2023 मध्यप्रदेश, क्या है, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अनाथ बच्चों को लाभ, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Mukhyamantri Bal Aashirwad Yojana MP in Hindi) (Kya hai, Online Apply, Registration, Form pdf, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)

अनाथ बच्चों का सहारा बनने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत हाल ही में की हुई है। इस योजना का नाम सरकार ने बाल आशीर्वाद योजना रखा हुआ है। योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के किसी भी जाति, धर्म के ऐसे बच्चों को लाभ पहुंचाए जाने का लक्ष्य रखा गया है जो अनाथ है और जो आगे की पढ़ाई करना चाहते है परंतु उनके पास पढ़ाई करने के लिए पैसा नहीं है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि बाल आशीर्वाद योजना एमपी क्या है और एमपी आशीर्वाद योजना में आवेदन कैसे करें।

mukhyamantri bal aashirwad yojana mp in hindi

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2023 मध्यप्रदेश (Mukhyamantri Bal Aashirwad Yojana MP in Hindi)

Table of Contents

योजना का नाममुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना
आरम्भ की गई  मध्यप्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी   राज्य में रहने वाले सभी असहाय बच्चे
उद्देश्य   सभी अनाथ बच्चों का बेहतर भविष्य
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटजल्द जारी की जाएगी
हेल्पलाइन नंबरजल्द अपडेट होगा

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना क्या है (What is Mukhyamantri Bal Aashirwad Yojana)

बाल आशीर्वाद योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा अनाथ आश्रम के ऐसे बच्चों के लिए शुरू की गई है, जिनका बचपन अनाथ आश्रम में गुजरा हुआ है। ऐसे बच्चों को सरकार के द्वारा तब दिया जाएगा, जब वह 18 साल की उम्र को पूरा कर लेंगे। योजना में जो आवेदन करेंगे उन्हें आईटीआई, पॉलिटेक्निक, नीट, जेईई, कलेक्टर इत्यादि के एजुकेशन के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यह आर्थिक सहायता ₹5000 से लेकर के ₹8000 तक की होगी। इस प्रकार से योजना के अंतर्गत प्राप्त पैसे की वजह से अनाथ बच्चे भी अपने भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकेंगे। बता दें कि योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता सरकार सिर्फ लाभार्थियों को 24 साल की उम्र तक ही प्रदान करेगी। इसके साथ ही साथ बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ट्रीटमेंट करवाने की सुविधा भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना एमपी का उद्देश्य (Objective)

अनाथ बच्चों को जल्दी कोई सहारा नहीं देता है और इसीलिए अनाथ बच्चे अक्सर जिंदगी की रेस में पीछे रह जाते हैं परंतु सरकार जब अलग-अलग लोगों के लिए कल्याणकारी योजना लोन करती है, तो भला अनाथ बच्चों को कैसे वह अगले छोड़ सकती है। इसीलिए मध्य प्रदेश सरकार ने बाल आशीर्वाद योजना की शुरुआत अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता देकर के अच्छी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से की है। इस योजना की वजह से ऐसे अनाथ बच्चों में भी अब पढ़ाई की ललक पैदा होगी, जो पहले आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई नहीं करते थे और दिन भर यहां वहां बेकार बैठे रहते थे। योजना के अंतर्गत बच्चों को 18 साल होने के बाद लाभ मिलना चालू होगा और यह लाभ 24 साल तक मिलेगा क्योंकि 24 साल में व्यक्ति समझदार हो जाता है और वह कुछ करने के लिए भी तैयार होता है।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • योजना में मध्यप्रदेश राज्य के सभी अनाथ बच्चों को कवर करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है।
  • इस योजना की वजह से अनाथ बच्चों को भी अब पढ़ाई करने का मौका मिलेगा, साथ ही अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अनाथ बच्चे प्रेरित होंगे।
  • योजना का फायदा 18 साल की उम्र को पूरा करने के बाद मिलना चालू हो जाएगा और 24 साल तक योजना का फायदा मिलेगा।
  • योजना में आर्थिक सहायता 5000 से लेकर के ₹8000 के बीच में होगी।
  • अनाथ बच्चों को इस योजना के साथ ही साथ आयुष्मान भारत योजना का फायदा भी प्राप्त होगा।
  • योजना का फायदा राज्य के सभी अनाथ बच्चों को मिलेगा। इस योजना में किसी भी जाति, धर्म, मत, मजहब को प्राथमिकता नहीं दी गई है।
  • योजना के लिए पात्र बच्चों को अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी संकाय जैसे कि आईटीआई, जेईई इत्यादि निकालने पर आगे की एजुकेशन का सारा खर्चा सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा।
  • योजना के तहत अनाथ आश्रम छोड़ने के पश्चात अगर कोई बच्चा इंटर्नशिप करता है, तो उसे ₹5000 मिलेंगे।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का फायदा मध्यप्रदेश के अनाथ बच्चों को मिलेगा।
  • योजना का फायदा वही बच्चे प्राप्त कर सकेंगे जिनके पास आवश्यक दस्तावेज होंगे।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में दस्तावेज (Documents)

सरकार के द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में हाल ही में इस योजना की शुरुआत की गई है। इसलिए सरकार के द्वारा अभी तक यह नहीं बताया गया है कि योजना का लाभ पाने के लिए बच्चों को कौन से दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। जैसे ही योजना में आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी, इसके बारे में हमें किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है, वैसे ही सूचना के आधार पर दस्तावेज की जानकारी आपको इसी आर्टिकल में दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में आवेदन (Online Apply)

अभी इस योजना की शुरुआत किए हुए 2 महीने भी नहीं हुए हैं। इसीलिए अभी तक सरकार ने योजना में किस प्रकार से आवेदन किया जा सकता है, इसके बारे में कोई भी नोटिफिकेशन या फिर जानकारी बाहर नहीं निकाली हुई है। इसलिए योजना में अभी आवेदन नहीं किया जा सकता है। इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी या फिर ऑफलाइन रहेगी, इसके बारे में भी अभी कोई जानकारी हमें प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए जब हमें योजना में आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त होगी तो जानकारी को यहां पर अपडेट किया जाएगा ताकि पात्र बच्चे योजना में आवेदन कर सकें।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

अभी तक सरकार ने ना तो योजना के आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी है, ना हीं योजना के हेल्पलाइन नंबर को जारी किया है। इसलिए योजना का हेल्पलाइन नंबर जानने के लिए आपको थोड़ा रुकना पड़ेगा। हेल्पलाइन नंबर प्राप्त होते ही इसी आर्टिकल में हेल्पलाइन नंबर को अपडेट किया जाएगा, ताकि आप योजना के बारे में और जानकारी हासिल कर सके या फिर अपनी शिकायत दर्ज करवा सके।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : बाल आशीर्वाद योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : मध्यप्रदेश

Q : बाल आशीर्वाद योजना की शुरुआत किसने की?

Ans : एमपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Q : बाल आशीर्वाद योजना के तहत किसे फायदा मिलेगा?

Ans : मध्यप्रदेश के अनाथ बच्चों को

Q : बाल आशीर्वाद योजना में सहायता राशि कितनी है?

Ans : 5000 से लेकर 8000

Q : बाल आशीर्वाद योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : जल्दी अपडेट की जाएगी।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment