मुख्यमंत्री मितान योजना 2023 (लाभ, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख, ताज़ा खबर Mukhyamantri Mitan Yoajan (Benefits, beneficiaries, application form, registration, eligibility criteria, list, status, official website, portal, documents, helpline number, last date, how to apply, Latest News, Update)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री मितान योजना नाम से एक योजना जारी की है इस योजना के अंतर्गत वे 100 से भी अधिक तरह के ऑनलाइन सर्विस की सुविधा बुजुर्गों, अपाहिज व अशिक्षित लोगों को देने का प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान समय में 14 मुंसिपल कॉरपोरेशन के द्वारा 13 से अधिक सेवाएं लोगों को दी जाती है। पर इस योजना के लागू हो जाने के बाद मुंसिपल कॉरपोरेशन द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस योजना को लागू करने के बाद सरकार के कार्यविधि भी काफी आसान हो जाएगी। मितान योजना के अंतर्गत नागरिकों को हर तरह की सुविधा उनके डोर स्टेप प्रदान की जाएगी वह भी निश्चित समय में और वो भी पूरी ट्रांसपेरेंसी के साथ।तो अगर आपको छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं का इस्तेमाल करना है तो आपको मितान योजना के बारे में जानना होगा।
मुख्यमंत्री मितान योजना 2023 (Mukhyamantri Mitan Yojana CG in Hindi)
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मितान योजना |
घोषणा | 1 मई 2022 |
किसके द्वारा की गई शुरू | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के निवासी |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.cgstate.gov.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | 14545 |
छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत आदिवासी त्यौहार मनाने के लिए 10,000 रूपये देती है.
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना का उद्देश्य (Mukhyamantri Mitan Yojana Chhattisgarh Objective)
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना को इसलिए शुरू किया गया है। क्योंकि इसके जरिए लोगों के समय को और उनके पैसे को बचाया जा सके। इसमें जो काम किया जाएगा वो आपके घर पर किया जाएगा। जैसे- राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र आदि। इसको बनाने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के जो चक्कर काटने पड़ते हैं वो अब नहीं करना होगा। क्योंकि इसके शुरू होने से ये सभी काम आपके घर पर आकर सरकार द्वारा कराए जाएंगे। इससे आपको काफी सहूलियत प्राप्त होगी। इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।
मुख्यमंत्री मितान योजना की विशेषताएं (Mukhyamantri Mitan Yojana Chhattisgarh Key Features)
- प्रदेश की जनता के लिए इस योजना को शुरू किया गया है ताकि उन्हें सरकारी सुविधाओं से जोड़ा जा सके।
- इस योजना के जरिए जो भी सरकारी योजनाएं हैं वो नागरिक को उनके घर पर जाकर प्राप्त कराई जाएगी।
- इस योजना के लिए सरकार द्वारा 10 करोड़ रूपये का बजट पास किया गया है। उसी के अंतर्गत इस योजना पर काम होगा।
- अगर कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है तो उसे 14545 पर संपर्क करना होगा।
- इस योजना में सरकार द्वारा सहायक से इस सेवा के लिए 100 रूपये से भी कम का सेवा शुल्क प्राप्त किया जाएगा।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत सरकार युवाओं को 25 लाख रूपये तक का लोन दे रही है.
मुख्यमंत्री मितान योजना के लाभ (Mukhyamantri Mitan Yojana Chhattisgarh Benefit)
- इस योजना के चलते आपके घर पर ही सारी सरकारी सेवाएं पहुंच जाएगी। जिसके बाद आपको कही जाने की जरूरत नहीं होगी।
- इस योजना के लिए सरकार द्वारा कुछ जरूरी चीजें बताई गई हैं। जिसके बाद ही वे अपना आवेदन कर सकते हैं।
- मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत लोगों को काफी फायदा होने वाला है खासकर पैसे का। क्योंकि इससे उन्हें किसी को घूस नहीं देनी पड़ेगी।
- इस योजना के जरिए आम नागरिक जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि बनवा सकते हैं।
- इस योजना के शुरू होने से अब किसी भी व्यक्ति को कोई भी प्रमाण पत्र के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होगे।
- मुख्यमंत्री मितान योजना के शुरू होने से लोगों का काफी पैसा और समय बचेगा।
- इस योजना से लाभ ये भी है कि इससे भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मितान योजना की पात्रता (Mukhyamantri Mitan Yojana Chhattisgarh Eligibility)
इस योजना के लिए आपको छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। तभी आपको इसके लिए पात्रता प्राप्त होगी।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सरकार विकलांगों की हर महीने 500 रूपये की मदद कर रही है.
मुख्यमंत्री मितान योजना में दस्तावेज (Mukhyamantri Mitan Yojana Chhattisgarh Documents)
- इस योजना के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है ताकि आपकी सही जानकारी सरकार के पास दर्ज हो सके।
- मुख्यमंत्री मितान योजना के लिए आपके पास मूल निवासी प्रमाण पत्र होना जरूरी है। क्योंकि इसके बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के लिए आपको आय प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा। इससे आपकी सालाना आय क जानकारी रहेगी।
- आपको इसमें आयु प्रमाण पत्र भी अटैच करना होगा। क्योंकि इसमें सरकार द्वारा उम्र बताई गई है। उसी के लोग इसके लिए आवदेन कर पाएंगे।
- पासपोर्ट साइज फोटो भी आपको देनी होगी। ताकि आपकी पहचान करने में सरकार को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
- मोबाइल नंबर भी जरूरी है। इसके जरिए आपको योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।
मुख्यमंत्री मितान योजना में आवेदन एवं कार्य कैसे होता है (Mukhyamantri Mitan Yojana Application and Works)
- सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना है.
- कॉल करने के बाद आपको अपने घर के पते की जानकारी देनी है.
- इसके बाद आपके दिए हुए पते पर सहायक मित्र आएंगे, और आपसे जरुरी दस्तावेज मांगकर कर उसकी जाँच करेंगे.
- इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों को तैयार करके आपको घर बैठे ही प्रदान कर दिए जायेंगे. इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है.
छत्तीसगढ़ बिजली बिल हाफ योजना के तहत सरकार ने लाखों जिंदगियों की रौशन किया.
योजना को तुरंत कार्यान्वित किया जायेगा
मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत सरकार को जो भी एप्लीकेशन प्राप्त होंगे उनके ऊपर बिना किसी देरी के ही काम शुरू कर दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत खुद को शामिल करने वाले लोग यानी कि मितान के घर तक सभी दस्तावेजों या यूं कहें कि सर्टिफिकेट को पहुंचा दिया जाएगा।
कलेक्टर के द्वारा योजना को मॉनिटर किया जायेगा
इस योजना को अधिक प्राथमिकता देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी खुद योजना के कार्य विधियों को नियंत्रित करेंगे। नागरिकों द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही सभी कलेक्टर व अन्य लोग नागरिकों के दस्तावेजों पर काम करना शुरू कर देंगे।और जब दस्तावेज बनकर तैयार हो जाएगा तब नागरिको के द्वारा फोन किए जाने के बाद उन दस्तावेजों को नागरिकों के घर के दरवाजे पर जाकर डिलीवर कर दिया जाएगा इस बीच किसी भी तरह की कोई गलती नहीं होगी और सारा कार्य सही से किया जाएगा क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग खुद कलेक्टर साहब करेंगे।
मुख्यमंत्री बाल उदय योजना के तहत बालगृह में सजा काटने वाले बच्चों को सरकार रोजगार दे रही है.
मुख्यमंत्री मितान योजना 2023 ताजा खबर (Latest Update)
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने बड़ा निर्णय लिया है. जी हां सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस योजना का संचालन राज्य की 44 नगर पालिकाओं में किया जायेगा. आपको बता दें कि अब तक केवल 14 नगर पालिकाओं में इस योजना का संचालन किया जा रहा था. किन्तु अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है. अब ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं.
मुख्यमंत्री मितान योजना हेल्पलाइन नंबर (Mukhyamantri Mitan Yojana Helpline Number)
इस योजना में अप्लाई करने से पहले सभी को यह निर्देश दिया गया है कि वह योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही इसमें आवेदन करें। मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे सर्विस का लाभ लेने के लिए नागरिकों को 14545 टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। आपके फोन कॉल के बाद मितान आपके घर पर जाएंगे और आपके सभी दस्तावेजों को डिलीवर कर देंगे। इतना ही नहीं इस नंबर पर कॉल करने के बाद उन्हें इस योजना से संबंधित सभी जानकारी और सरकार द्वारा दिए जाने वाले सर्विसेस के बारे में भी पता चल जाएगा।नागरिक अगर इस योजना के अंतर्गत एप्लीकेशन दे देते हैं तो उन्हें दस्तावेजों की प्राप्ति हेतु दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : मुख्यमंत्री मतान योजना को किसने जारी किया है?
Ans : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने
Q : मुख्यमंत्री मतान योजना के अंतर्गत कितनी सुविधाएं दी जायेंगी?
Ans : 100 से अधिक सुविधाएं दी जायेंगी।
Q : मुख्यमंत्री मतान योजना के अंतर्गत किन्हें लाभ मिलेगा?
Ans : बूढ़े, अपाहिज व अशिक्षित लोगों को
Q : मुख्यमंत्री मतान योजना को कहां लागू किया गया है?
Ans : छत्तीसगढ़
Q : मुख्यमंत्री मतान योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
Ans : जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी.
Other Links –