राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना छत्तीसगढ़ 2023:ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म, सूची

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना छत्तीसगढ़ 2023, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म, सूची, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, अंतिम तिथि (Rajiv Gandhi Gramin Majdur Yojana Chhattisgarh in Hindi) (Online Apply, Form, Start and Last Date, Official Website, Helpline Number, Eligibility, Documents)

छत्तीसगढ़ सरकार लगातार लोगों की मदद करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू करती आई है। एक बार फिर सरकार ने एक योजना को शुरू किया वो है राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना। जिसको सरकार ने जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया। ये मजदूरों के हित के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी को आर्थिक मदद प्रदान कराएगी। जिसके तहत वो लाभार्थियों को 6000 रूपये हर वर्ष देगी। इससे उनको काफी आर्थिक मदद मिलेगी। क्योंकि कोरोना महामारी ने लोगों के जीवन के पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर रखा था। इस योजना की विस्तृत जानकारी हम आपको यहाँ देने जा रहे हैं.

rajiv gandhi gramin bhumihin majdur yojana

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना छत्तीसगढ़ 2023

योजना का नामराजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना
योजना का ऐलानजुलाई 2021
कब की गई लॉन्चअगस्त 2021
किसने की लॉन्चछत्तीसगढ़ सरकार
हेल्पलाइन नंबरअभी जारी नहीं किया गया

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना उद्देश्य (Objective)

इस योजना का उद्देश्य है उन मजदूरों की मदद करना जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और कार्य शुरू करना चाह रहे हैं। सरकार की इस मदद से वो लोग अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। साथ ही अपने परिवार की मदद कर सकते हैं। अगर मजदूर चाहे तो वो मजदूरी भी कर सकते हैं। जिसके बाद आप अपने पैरो पर खड़े हो सकते हैं। उद्देश्य के हिसाब से सरकार उन्हें मदद करेगी जिसके लिए वो इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना लाभ/ विशेषताएं (Benefit / Features)

  • योजना के तहत जिन मजदूरों के पास खुद की जमीन नहीं है उनके लिए ये योजना काफी लाभकारी साबित होगी।
  • इस योजना के लिए सरकार द्वारा 200 करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया है। जो छत्तीसगढ़ के मजदूरों को लाभ पहुंचाएगा।
  • इस योजना का लाभ उन परिवारों को दिया जाएगा। जिनकी आर्थिक आय बहुत कम है। वो इस योजना के लिए आवेदन कर परिवार का लालन-पालन अच्छे से कर सकते हैं।
  • इस योजना की धनराशि जो की 6000 रूपये हैं वो सरकार द्वारा लाभार्थियों के खाते में जमा कराई जाएगी वो भी साल में एक बार।
  • सरकार ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि, इस योजना की धनराशि मार्च 2022 से पहले ही खातों में जमा करा दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। तभी आप इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना के तहत वो ही लोग आवेदन कर सकते हैं, जो छत्तीसगढ़ के निवासी हैं उन्हीं को इस योजना का हिस्सा बनाया जाएगा।
  • मनरेगा मजदूर भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन इस बात का खास ध्यान रखना होगा की उनके पास भूमि ना हो।
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बात को भी निर्धारित किया है कि, दिहाड़ी मजदूर इसमें अपना भाग ले सकते हैं। लेकिन उनके पास भी किसी प्रकार की कोई जमीन नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना के पैसे आपके खाते में तब डलवाए जाएगे। जब आपके आप बैंक खाता होगा जो होना काफी अनिवार्य है।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना दस्तावेज (Documents)

  • इसके लिए आपके पास छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है क्योंकि ये दस्तावेज आपको आवेदन के समय लगाना होगा।
  • मनरेगा मजदूरी प्रमाण पत्र भी जरूरी है ताकि आप मजदूरी करते हैं इसका प्रमाण आप सरकार के पास जमा करा सके।
  • आय प्रमाण पत्र ताकि इससे ये जानकारी सरकार के पास जमा रहे कि, उनकी आर्थिक आय कितनी है।
  • बैंक पासबुक की आवश्यकता भी आपको आवेदन के समय पड़ेगी। क्योंकि इससे आपका खाता जोड़ा जाएगा। जिसमें धनराशि जमा होगी।
  • आधार कार्ड जरूरी है ताकि आपसे जुड़ी जरूरी जानकारी सरकार के पास आसानी से जमा हो जाए।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना अंतिम तिथि (Last Date)

इस योजना के लिए आप 1 सितंबर से लेकर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। तो आप जल्द ही इस योजना के लिए आवेदन करें। इससे आपको आवेदन के लिए समय भी मिल जाएगा, साथ ही जो भी दस्तावेज इसके लिए चाहिए उसके लिए भी आपको समय मिल जाएगा।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website)

इस योजना के लिए अभी सरकार ने वेबसाइट जारी नहीं की है। लेकिन जल्द ही इसके लिए वेबसाइट भी जारी कर दी जाएगी। जहां जाकर आप आसानी से आवेदन भर सकते हैं। तो आपको इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

Rajiv Gandhi Gramin Bhumihin Majdur Yojana Online Application

  • आप इसके लिए सरकार द्वारा जारी की जाने वाली वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको अपना लॉगिन आईडी बनाना होगा। जिसको लॉगिन कर आप आगे की जानकारी जान सकते हैं।
  • होम पेज पर पहुंचते ही आपको सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। जहां पहुंचकर आपको आवेदन करना होगा।
  • जैसे ही आप आवेदन करें इस बात का खास ध्यान रखें की जो जानकारी भरें सही तरह से भरें ताकि आपका आवेदन स्वीकार हो सके।
  • जैसे ही आप सारी जानकारी भर लेगें तो उस फॉर्म को सबमिट कर देगे। जिसके बाद आपका पत्र सरकार के पास पहुंच जाएगा।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल नंबर अभी जारी नहीं है। सरकार जैसे ही नंबर जारी करेगी। आप तक इसकी जानकारी पहुंचा दी जाएगी। ताकि आप भी हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सके। साथ ही आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी भी आसानी से प्राप्त कर सके। इससे एक फायदा ये भी है की आपको समय-समय पर सारी जानकारी फोन पर ही प्राप्त हो जाएगी।

होमपेजयहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही

FAQ

Q : राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना का उद्देश्य क्या है ?

Ans : छत्तीसगढ़ के मजदूरों की आर्थिक मदद करना।

Q : राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना की शुरूआत कब हुई ?

Ans : इस योजना को अगस्त 2021 में शुरू किया गया।

Q : राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना के लिए आप कब तक कर सकते हैं आवेदन ?

Ans : इसके लिए आप 30 नंवबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Q : राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना की शुरूआत किसने की ?

Ans : योजना की शुरूआत छत्तीसगढ़ सरकार ने की।

Q : राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना का लाभ किसे मिलेगा?

Ans : इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को ही मिलेगा।

अन्य पढ़ें –

  1. महिला सामर्थ्य योजना उत्तर प्रदेश
  2. हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना
  3. प्रधानमंत्री पोषण योजना
  4. मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा

Leave a Comment