(Vikramaditya Scholarship Yojana MP) मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2023: छात्रों को मिलेंगे 2500 रूपये, पंजीयन फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि,स्थिति, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर, राशि (Vikramaditya Scholarship Yojana MP) (Eligibility, Documents, Registration Form, Online Apply, Last Date, Official Website, Helpline Number, Amount, Beneficiary List, Status)
मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समुदाय के होनहार विद्यार्थियों के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत कर दी है और इस योजना का संचालन भी सरकार के द्वारा शुरू कर दिया गया है। योजना का नाम सरकार ने मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना रखा हुआ है। योजना के नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि, इस योजना के माध्यम से सरकार होनहार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगी। बताना चाहते हैं कि, योजना का फायदा पाने के लिए पात्र छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं कि मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना क्या है और मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें।
Vikramaditya Scholarship Scheme in MP
योजना का नाम | विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समुदाय के विद्यार्थी |
उद्देश्य | शिक्षा को प्रोत्साहन देना |
आधिकारिक वेबसाइट | http://scholarshipportal.mp.nic.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | 0755-2661914, 0755-2553329 |
मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मध्य प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों के लिए विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है, जिसे विक्रमादित्य स्टूडेंट स्कॉलरशिप योजना भी कहा जाता है। सरकार के द्वारा इस योजना में राज्य के मूल निवासी परिवारों के ऐसे विद्यार्थियों को कवर किया जा रहा है, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समुदाय से संबंध रखते हैं। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं क्लास में अच्छे नंबर प्राप्त किए हैं और 12वीं क्लास को पास किया है, उन्हें आगे ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए सरकार छात्रवृत्ति देगी।
Vikramaditya Scholarship Amount
योजना के अंतर्गत हर लाभार्थी को साल में एक बार ₹2500 प्राप्त होंगे। यह पैसा डायरेक्ट लाभार्थी व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त हो सकेगा। जब तक ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती है, तब तक विद्यार्थियों को योजना के अंतर्गत पैसा मिलता रहेगा।
लाड़ली बहना आवास योजना मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप स्कीम उद्देश्य
मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समुदाय से संबंध रखने वाले परिवार निवास करते हैं। ऐसे परिवारों की अधिकतर आर्थिक स्थिति खराबी होती है। ऐसी अवस्था में ऐसे परिवारों में पैदा होने वाले जो बच्चे पढ़ने में होशियार होते हैं, वह बच्चे खराब आर्थिक सिचुएशन की वजह से सही ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाते। ऐसे परिवारों के होनहार बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की हुई है। इस योजना के माध्यम सरकार लाभार्थी विद्यार्थियों को साल में एक बार आर्थिक सहायता देगी, जिसका इस्तेमाल वह अपनी इच्छा के मुताबिक पढ़ाई के लिए या अन्य कामों के लिए कर सकेंगे। इस प्रकार से चिन्हित समुदायों के होनहार विद्यार्थियों को एजुकेशन के लिए प्रोत्साहित करना ही योजना का मुख्य उद्देश्य है।
मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना लाभ एवं विशेषताएं
- शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है और योजना का सफल संचालन किया जा रहा है।
- मध्य प्रदेश के सभी जिलों में यह योजना चलाई जा रही है।
- योजना का फायदा मुख्य तौर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समुदाय के होनहार विद्यार्थियों को दिया जा रहा है।
- योजना का फायदा लड़के और लड़कियों दोनों को ही प्राप्त हो रहा है।
- गवर्नमेंट के द्वारा योजना के अंतर्गत हर साल ₹2500 की सहायता पढ़ाई करने वाले बालक और बालिकाओं को दी जा रही है।
- 12वीं क्लास में जिन विद्यार्थियों के द्वारा 60% से अधिक अंक प्राप्त किए गए हैं, उन्हें योजना का फायदा दिया जा रहा है।
- योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके बैंक अकाउंट में पैसा प्राप्त हो सकेगा।
- सरकार पैसा ट्रांसफर करने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड का इस्तेमाल कर रही है।
दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना मध्यप्रदेश
Vikramaditya Scholarship Eligibility (पात्रता)
- योजना के लिए मध्य प्रदेश के मूल निवासी विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
- बालक और बालिका योजना के लिए पात्र है।
- ऐसे विद्यार्थी जिनके परिवार में किसी भी व्यक्ति की गवर्नमेंट नौकरी नहीं है, वही विद्यार्थी योजना के लिए पात्र है।
- ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं क्लास को कम से कम 60% अंकों के साथ पास किया है, वह योजना के लिए पात्र है।
- जिन विद्यार्थियों के परिवार की सालाना इनकम 120000 तक है, वही योजना के लिए पात्र है।
- ग्रेजुएशन के कोर्स में एडमिशन लेने पर ही योजना का फायदा दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- फीस रसीद
- जन्म प्रमाण पत्र
- स्थाई प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- जन्म प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना मध्यप्रदेश
विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)
इस योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट का लिंक हमने आपको ऊपर टेबल वाली हेडिंग में दिया हुआ है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के योजना के बारे में अधिक जानकारी हिंदी भाषा में प्राप्त की जा सकती है, साथ ही आवेदन भी किया जा सकता है।
Vikramaditya Scholarship Application Form
योजना का पीडीएफ फॉर्म आपको इंटरनेट से आधिकारिक वेबसाइट से भी प्राप्त हो जाएगा या फिर आप थर्ड पार्टी वेबसाइट के माध्यम से भी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)
- योजना में आवेदन करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को सबसे पहले योजना के लिए जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
- होम पेज पर जाने के बाद रजिस्टर योरसेल्फ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा, जिसमें आधार कार्ड के नंबर को दर्ज करने वाला जो लिंक है, उस पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपको प्रोसीड चेक एंड वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आता है उसे स्क्रीन पर डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा।
- आपकी स्क्रीन पर जो पेज ओपन हुआ है, यह एक एप्लीकेशन फॉर्म है। इसे आपको ध्यान से भरना है और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अपलोड कर देना है।
- इस प्रकार से आसानी से मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप स्कीम में किया जा सकता है।
Vikramaditya Scholarship 2023 Last Date
सरकार द्वारा अब तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए आप इसमें अभी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जब इसकी अंतिम तिथि की जानकारी दी जाएगी तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अपडेट कर देंगे.
मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना
मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना मध्य प्रदेश क्या है और विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना मध्य प्रदेश में कैसे आवेदन करें, इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हमने इसी आर्टिकल में आपको उपलब्ध करवाई हुई है। अब नीचे हमारे द्वारा योजना से संबंधित एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया जा रहा है, जिसके माध्यम से योजना के बारे में अधिक जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है या अपनी शिकायत को दर्ज करवाया जा सकता है।
0755-2661914, 0755-2553329
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना के तहत कितने पैसे मिलते हैं?
Ans : मध्य प्रदेश के माध्यम से पात्र विद्यार्थियों को ₹2500 की सहायता दी जाती है। यह पैसा बालक और बालिका दोनों को प्राप्त होता है।
Q : विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना मध्य प्रदेश में कितनी बार पैसा मिलेगा?
Ans : 1 साल में एक बार ही विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना मध्य प्रदेश का पैसा प्राप्त हो सकेगा।
Q : विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना का पैसा कैसे मिलेगा?
Ans : पैसा डायरेक्ट बैंक अकाउंट में प्राप्त होगा। पैसा भेजने के लिए सरकार के द्वारा डायरेक्ट ट्रांसफर मोड का इस्तेमाल किया जाएगा।
Q : विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Ans : इसकी अधिकारिक वेबसाइट में जाकर
Q : विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans : http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx
अन्य पढ़ें –