छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एमएसटी कार्ड के फायदे, डाउनलोड कैसे करें, आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर [MST Card] (CG Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana in Hindi) (Apply Online, Registration, Fayde, Download, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, CG Labour Card, Majdur Card)
छत्तीसगढ़ राज्य में ऐसे कई मजदूर भाई हैं, जो मजदूरी करने के लिए अपने घर से दूर जाते हैं। ऐसे में घर से दूर जाने के लिए और वापस घर आने के लिए उन्हें रोजाना निश्चित मात्रा में भाड़ा रिक्शा वाले को या फिर अन्य गाड़ी वाले को देना होता है, जिसकी वजह से उनके ऊपर काफी अधिक आर्थिक बोझ आ जाता है। परंतु अब ऐसे मजदूरों को भाड़े में राहत देने के लिए सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना का शुभारंभ कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से मजदूरों को एक कार्ड हासिल होगा, जिसके द्वारा वह निश्चित दूरी तक बिल्कुल फ्री में यात्रा कर सकते हैं, तो आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि छत्तीसगढ़ मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना क्या है और छत्तीसगढ़ मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना में आवेदन कैसे करें।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना 2023 (CG Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana)
योजना का नाम | मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
किसने शुरू की | छत्तीसगढ राज्य सरकार ने |
लाभार्थी | राज्य के पंजीकृत मजदूर व श्रमिक |
उद्देश्य | मजदूरों को निश्चित दायरे में फ्री यात्रा करने की सुविधा देना |
हेल्पलाइन नंबर | 0771-3505050 |
मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना के तहत सरकार बुजुर्ग मजदूरों को दे रही है 20,000 रूपये की आर्थिक मदद.
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना क्या है (What is Chhattisgarh MST Card Yojana)
छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट के द्वारा खासतौर पर मजदूरों के लिए निर्माण मजदूर मंथली सीजन कार्ड टिकट योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना की वजह से मजदूरी करने वाले मजदूरों को बहुत ही अच्छे फायदे हासिल होंगे। योजना के अंतर्गत अप्लाई करने के पश्चात और लाभार्थी बनने के पश्चात मजदूरों को एक मंथली सीजन टिकट कार्ड हासिल होगा, जिसे संक्षेप में एमएसटी कहा जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से मजदूर भाई ट्रेन अथवा रेलवे में 50 किलोमीटर तक की निशुल्क यात्रा कर सकेंगे, जिसकी वजह से अपने निवास स्थान से जो मजदूर 50 किलोमीटर के दायरे में मजदूरी करने के लिए रोजाना भाड़ा देकर जाते हैं वह अब इस योजना की वजह से फ्री में अपने काम के स्थल पर जा सकेंगे और वहां से वापस अपने घर पर आ सकेंगे जिससे उनके पैसे की काफी बचत होगी। हालांकि हम आपको यहां पर इस बात से भी अवगत करवा देना चाहते हैं कि योजना का लाभ मजदूरों को ऐसे ही नहीं प्राप्त जाएगा बल्कि जो मजदूर भाई योजना में आवेदन करेंगे और जिन्हें योजना का मंथली सीजन टिकट कार्ड हासिल होगा उन्हें ही इस योजना का फायदा मिलेगा।
निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना का उद्देश्य (Objective)
सरकार को यह अच्छे से पता है कि छत्तीसगढ़ में ऐसे कई मजदूर है जिनकी तनख्वाह बहुत ही कम है और उनकी तनख्वाह में से आधा पैसा तो वह रोजाना अपने काम के स्थल पर जाने के लिए और काम के स्थल से घर आने के लिए भाड़े के तौर पर रिक्शा वाले को या फिर बस वाले को अथवा ट्रेन वाले को दे देते हैं। ऐसे में उनके पास सीमित पैसा ही घर खर्च के लिए बचता है। इसलिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है ताकि मजदूरों के कुछ पैसे की बचत की जा सके जिससे वह बचे हुए पैसे का इस्तेमाल अन्य कामों के लिए कर सकें।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के माध्यम से सरकार आदिवासी त्यौहार मनाने के लिए 10,000 रूपये दे रही है.
निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- उपरोक्त योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की सरकार के द्वारा किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत मुख्य लाभार्थी मजदूरी करने वाले मजदूर हैं।
- योजना के अंतर्गत अप्लाई करने के पश्चात मजदूरों को मंथली सीजन टिकट कार्ड मिल जाएगा।
- मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड का इस्तेमाल करके 50 किलोमीटर के दायरे में रेलवे या फिर बस के माध्यम से फ्री में यात्रा कर सकेंगे।
- इस योजना के छत्तीसगढ़ में शुरू हो जाने की वजह से अब मजदूरों को किराए का और अधिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।
- योजना का फायदा ऐसे ही मजदूरों को हासिल हो सकेगा, जो इस योजना में आवेदन करेंगे और जिनका सिलेक्शन लाभार्थी के तौर पर होगा।
निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना में पात्रता (Eligibility)
- योजना के लिए सिर्फ छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही पात्र होंगे।
- सिर्फ मजदूरों को ही योजना का फायदा मिलेगा।
- जो मजदूर योजना में आवेदन करेगा उसका छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में रजिस्टर होना आवश्यक है।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना में सरकार मजदूरों को सालाना 6,000 रूपये की आर्थिक मदद दे रही है.
निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना में दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- श्रमिक कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नम्बर
निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना में आवेदन (Apply Online)
बता देना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा हाल ही में उपरोक्त योजना का शुभारंभ मजदूरों को फायदा देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में किया गया है। इसलिए अभी कम समय ही योजना को शुरू किए हुए हैं, जिसकी वजह से योजना में कैसे आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में सरकार के द्वारा या फिर अन्य किसी डिपार्टमेंट के द्वारा कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। जैसे ही योजना में आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हमें प्राप्त होती है वैसे ही जानकारी को इसी आर्टिकल में अपडेट किया जाएगा, ताकि आप योजना में आवेदन कर सके और योजना का लाभ हासिल कर सकें।
ई श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करके ई श्रम कार्ड बनवाएं और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा का लाभ उठायें.
एमएसटी कार्ड कैसे बनवाएं (How to Make MST Card)
इस योजना के लाभार्थी जल्द ही अपना एमएसटी कार्ड बनवा सकते हैं, लेकिन उन्हें कुछ समय का इंतजार करना होगा. क्योकि अब तक कार्ड बनवाने के लिए इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. जल्द ही सरकार द्वारा इसकी अधिकारिक वेबसाइट भी लांच की जाएगी. जहाँ से इसमें ऑनलाइन आसानी से आवेदन किया जा सकेगा.
निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
हमने उपरोक्त आर्टिकल के माध्यम से आपको छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी है। इसके बावजूद अगर आप योजना के बारे में विस्तार से जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे आपको योजना का हेल्पलाइन नंबर भी दिया जा रहा है, जिस पर आप संपर्क करके अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं।
0771-3505050
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना कौन से राज्य में शुरू हो रही है?
Ans : छत्तीसगढ़
Q : निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के तहत कौन से कार्ड दिए जा रहे हैं?
Ans : मंथली सीजन टिकट कार्ड, जिसे संक्षेप में एमएसटी कहा जाएगा।
Q : छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के मुख्य लाभार्थी कौन होंगे?
Ans : छत्तीसगढ़ के निर्माण कार्य करने वाले मजदूर
Q : छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के तहत क्या लाभ दिया जायेगा?
Ans : मजदूरों को रेलवे अथवा बस के माध्यम से 50 किलोमीटर की निशुल्क यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी।
Q : छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : 0771-3505050
अन्य पढ़ें –