CTET Exam 2022-23 : चिंता हुई खत्म, बदल गये नियम, इस तारीख से पहले करें आवेदन

वे अभ्यर्थी जोकि काफी समय से सीटीईटी परीक्षा जिसका पूरा नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है, का इंतेजार कर रहे हैं थे, उनके लिए एक खुशखबर है. सीटीईटी परीक्षा देने के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी जोरों से शुरू कर दें, क्योंकि परीक्षा इस साल के अंत में यानि कि दिसंबर 2022 में होने वाली है. जिसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. और इतना ही नहीं इस परीक्षा को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा कुछ नियम भी बदल दिए गये हैं. यदि आप भी यह परीक्षा देने के इच्छुक है तो जल्दी से आवेदन करिये. इसकी अंतिम तिथि आने वाली है. यहां हम आपको सीबीएसई द्वारा बदले गये नियम और आवेदन से संबंधित जानकारी दे रहे हैं. इसे लेख को पूरा पढ़ें.

CTET Exam Application Form

आवेदन की तिथि

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नॉटिफिकेशन जारी कर दिए गये हैं. जिसके अनुसार सीटीईटी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, और इसकी अंतिम तिथि 24 नवंबर है. इससे पहले सभी अभ्यर्थियों को आवेदन कर देना होगा.  

कैसे करें आवेदन

सीटीईटी परीक्षा 2022 में आवेदन करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को सीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा. वहां से वे Apply for CTET Dec-22 की लिंक पर क्लिक करें. यहां से उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद उन्हें आवेदन फॉर्म और उसमें लगने वाली फीस की जानकारी मिल जायेगी. इसके बाद वे आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर और फीस जमा करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

मनपसंद सेंटर चाहिए तो पहले करें आवेदन

यदि अभ्यर्थियों को अपने मनपसंद या नजदीक का परीक्षा सेंटर चाहिए है, तो उन्हें जल्दी से जल्दी आवेदन करना होगा, क्योकि इस साल पहले-आओ पहले-पाओ की नीति को अपनाया जा रहा है. बाद में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संख्या ज्यादा होने की वजह से जहां का सेंटर खाली होगा वहां जगह मिलेगी इसलिए अभ्यर्थी को जल्दी से आवेदन कर लेना चाहिए.

नियम में क्या हुआ है बदलाव

सीटीईटी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की चिंता को खत्म करने के लिये केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस परीक्षा से संबंधित नियम में कुछ बदलाव किया है. वह यह है कि अब परीक्षा में कोई भी माइनस मार्किंग नहीं होगी. अतः अभ्यर्थी बिना किसी चिंता के पूरा पेपर हल कर सकते हैं, क्योकि गलत उत्तर होने पर भी उनकी अंक नहीं काटे जायेंगे.

परीक्षा की तिथि

इस साल यानि सन 2022 की सीटीईटी परीक्षा की तिथि अभी सीबीएसई बोर्ड द्वारा नहीं बताई गई है. लेकिन यह परीक्षा दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में आयोजित होगी यह बात तय है.

परीक्षा का पैटर्न

सीटीईटी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरुरी है कि वे इस परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी पहले से प्राप्त कर लें. इसके लिए उन्हें परीक्षा पेपर का पैटर्न भी पता होना चाहिए. तो आपको बता दें कि इसके 2 पेपर होते हैं. और दोनों ही पेपर में कुल 150 वैकल्पिक प्रश्न होते हैं, जिसे हल करने के लिए उन्हें 2:30 घंटे का समय दिया जाता है. आपको बता दें कि प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर में 1 अंक मिलता है.

पिछले साल का रिकॉर्ड

यदि हम पिछले साल यानि सन 2021 के सीटीईटी परीक्षा के बारे में बात करें तो पिछले साल लगभग 23 लाख अभ्यर्थियों ने सीटीईटी परीक्षा दी थी. हालांकि इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

तो यदि आप भी यह परीक्षा देने के इच्छुक हैं, तो देर किस बात की है जल्दी से इसके लिए आवेदन करिये.

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment