LPG Gas e-KYC: गैस सिलेंडर में सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं, तो अभी करायें ई-केवाईसी, जानिए प्रक्रिया

LPG Gas e-KYC केंद्र सरकार एव्ं राज्य सरकारें अपने देश के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चालू करती है, जिसमें से एक योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया है जिसका नाम उज्ज्वला योजना हैं। जिसके माध्यम से महिलाओं को गैस सलेंडर जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसके तहत महिलाएं गैस सलेंडर प्राप्त करके खाना बनाती हैं, और अब उन्हें चूल्हा फूंकने की जरूरत नहीं होती हैं। अगर देखा जाए तो इसके पहले भी गैस सलेंडर की सुविधा प्राप्त थी। इन गैसों पर इन्हें सब्सिडी प्रदान की जाती हैं, मगर अब सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया हैं,कि जो भी अपनी एलपीजी गैस की ईकेवाईसी नहीं करेगा, उनकी सब्सिडी बंद कर दी जायेगी। यदि आप चाहते है, कि आपकी सब्सिडी बंद न हो तो आप हमारे लेख को पूरा पढ़ते रहे। यहाँ पर एलपीजी गैस की ईकेवाईसी से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की गयी हैं।

LPG Gas e-KYC

LPG Gas e-KYC 2024

आर्टिकल का नामएलपीजी गैस ई-केवाईसी
लाभार्थीगैस कनेक्शन धारी
उद्देश्यसब्सिडी प्राप्त करने के उद्देश्य से
केवाईसी का माध्यमऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
वेबसाइटhttps://my.ebharatgas.com

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

एलपीजी गैस ईकेवाईसी क्या हैं (What is LPG Gas e-KYC)

एलपीजी गैस में ईकेवाईसी का मतलब यह है, कि अपनी गैस आईडी को बायोमेट्रिक के जरिए जोड़ना हैं, जिससे लोगों के बारे में सही से जानकारी प्राप्त हो सके और जिन्हें गैस की सुविधाएं प्राप्त हो रही है, वह उनके लिए पात्र हैं की नहीं। इसलिए एलपीजी गैस में ईकेवाईसी पर जोर दिया जा रहा है, जो भी व्यक्ति अपने एलपीजी गैस की ईकेवाईसी नहीं करेगा उसे बाद में सब्सिडी की सुविधा प्राप्त नहीं होगी आप लोग यह तो जानते होंगे जब आप गैस खरीदते हैं, तो आपको कुछ न कुछ सब्सिडी प्राप्त होती होगी चाहे वह किसी भी कंपनी का गैस आप खरीद रहे हो। अगर आपको सब्सिडी प्राप्त करनी है या शुरू करनी हैं तो आपको ईकेवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले इसकी लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 थी मगर अब इसे आगे भी बढ़ा दिया गया है।

उपभोक्ताओं का प्रमाणीकरण कैसे होगा

सरकार द्वारा यह कड़ा निर्देश दिया गया हैं, कि चाहे वह किसी भी कंपनी के गैस सिलेंडर लोगों को प्रोवाइड कराए जा रहे हो उन्हें ईकेवाईसी करना अति आवश्यक कर दिया गया है और इस के बारे में सभी एजेंसियों को सूचना पहुंचा दी गई है कि अपने कस्टमर की ईकेवाईसी जल्दी करवा ले। ईकेवाईसी में उपभोक्ताओं का प्रमाणीकरण उनके फिंगरप्रिंट और फेस स्कैनिंग से किया जाएगा। 

450 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

एलपीजी गैस में ईकेवाईसी कराने की अंतिम डेट

LPG Gas e-KYC (ई-केवाईसी) कराने की लास्ट डेट पहले 31 दिसंबर 2023 थी मगर अब शायद बढ़ा दी गई हैं।

एलपीजी गैस में ईकेवाईसी कराने वाले की पात्रता

  • अगर नया कनेक्शन प्राप्त कर रहा हैं तो वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • LPG Gas e-KYC कराने के लिए उसके पास LPG गैस सलेंडर होना चाहिए।
  • जिस व्यक्ति ने पहले गैस सलेंडर ले लिया हैं, मगर अभी तक उसने अपने गैस सिलेंडर की I ईकेवाईसी नहीं कराई हैं, तो वह भी इसके लिए पात्र है।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

एलपीजी गैस में ईकेवाईसी कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • गैस कंजूमर नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

एलपीजी गैस की ईकेवाईसी ऑफलाइन कैसे करें (LPG Gas e-KYC Offline)

  • सबसे पहले आपको अपने गैस संबंधित एजेंसी जाना होगा। जिस भी एजेंसी सी आप गैस प्राप्त करते है।
  • गैस एजेंसी में पहुँचने के बाद आपको वहाँ पर ई-केवाईसी संबंधित फॉर्म ले लेना हैं।
  • फिर आपका जिस गैस एजेंसी में कनेक्शन हैं वहाँ पर पहुंचकर आपको आधार कार्ड अन्य दस्तावेज देना है।
  • फिर आपको वहाँ पर गैस एजेंसी संचालक से संपर्क करना होगा।
  • आपसे मांगे गए दस्तावेजों को संचालक को प्रदान करना होगा।
  • फिर उसके बाद गैस संचालक आपकी आँखों और फिंगर प्रिंट की स्कैनिंग करेगा।
  • सत्यापन हो जाने के बाद आपका ईकेवाईसी आसानी पूर्वक वहाँ पर हो जाएगा।

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना राजस्थान

एलपीजी गैस की ईकेवाईसी एजेंसी में कराने का समय

यदि आप एलपीजी गैस की ई-केवाईसी कराने के लिए एजेंसी में जाना चाहते है, तो आपको सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक के बीच में ही पहुंचना हैं, इसी समय में आप ईकेवाईसी करा सकते हैं।

एलपीजी गैस की ईकेवाईसी (LPG Gas e-KYC) ऑनलाइन कैसे करें

  • एलपीजी गैस की ईकेवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट खोलेंगे आपके सामने एक होम पेज खुलकर सामने आएगा।
  • होम पेज पर आपके सामने ‘चेक इफ़ यू नीड ‘KYC पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलकर सामने दिखने लगेगा।
  • फिर वहाँ पर आपको क्लिक हेयर करने के लिए कहेगा और आप क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो आपका फॉर्म डाउनलोड होकर आपके सामने पीडीएफफॉर्मेट में आ जाएगा।
  • केवाईसी के लिए इसे प्रिंट फॉर्मेट में निकलवा लेना हैं।
  • फिर माँगी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना हैं।
  • जैसे जानकारियों में गैस नंबर, मकान नंबर, आधार कार्ड मोबाइल नंबर, जन्मतिथि नाम आदि सबको ध्यान पूर्वक भरना है।
  • संबंधित जानकारी भरने के बाद आपको अपनी एजेंसी में जाकर इस फॉर्म को जमा कर देना है।
  • जब आप अपना केवाईसी फॉर्म एजेंसी में जमा कर देंगे तब आपका फिंगर और आखों का स्कैन कराया जाएगा।
  • इस प्रकार आप भी गैस ईकेवाईसी आसानी से करवा सकते हैं।
होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : एलपीजी गैस की ई-केवाईसी क्या हैं?

Ans : एलपीजी गैस को डिजिटल सुविधा के तहत बनाना हैं।

Q : एलपीजी गैस की ई-केवाईसी क्यों जरूरी हैं?

Ans : LPG Gas e-KYC इसलिए जरूरी हैं कि सभी गैस एजेंसी को डिजिटल रूप में जोड़ना हैं। जिससे सरकार इन पर निगरानी कर सके।

Q : एलपीजी गैस की ई-केवाईसी नहीं करवाया गया तो क्या होगा?

Ans : सब्सिडी की राशि नहीं प्राप्त होगी।

Q : एलपीजी गैस की ई-केवाईसी कैसे होंगी?

Ans : ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं।

Q : एलपीजी गैस की ईकेवाईसी एजेंसी में कराने का समय क्या हैं?

Ans : सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे के बीच में करा सकते है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment