मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश 2023: 9 जून से 2000 रूपए, Apply Online

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश 2023, आवेदन, स्टेटस, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म, लाभार्थी, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, आखिरी तारीख, राशि, लिस्ट, क़िस्त, पैसे कब आएंगे, ताज़ा खबर (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana in Hindi) (Last Date, Online Registration, Application Form, Beneficiary, Benefit, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Status, List, Installment, Latest Update)

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा साल 2020 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर मध्य प्रदेश के किसान भाइयों को आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का फायदा पाने के लिए किसान भाई ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं या फिर वह अपने इलाके के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक में जाकर के भी एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने मध्य प्रदेश के सभी किसान भाइयों से इस योजना का फायदा लेने का आग्रह भी किया हुआ है। आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना क्या है और एमपी किसान कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश 2023 (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana in Hindi)

योजना का नाममुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
राज्यमध्य प्रदेश
लाभराज्य के किसान
लाभार्थी4000 रूपये सालाना
उद्देश्यआर्थिक सहायता देना
आवेदनऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर0755-2700803

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार किसानों का 2 लाख रूपये तक का ब्याज माफ़ कर रही है.

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना क्या है (What is Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana)

इस योजना के माध्यम से सरकार मध्यप्रदेश के लाभार्थी किसान भाइयों को ₹4000 साल भर में टोटल 2 किस्तों में देगी। यानी पहली किस्त में ₹2000 मिलेंगे और दूसरी किस्त में ₹2000 मिलेंगे। इस योजना के अंतर्गत लाभ का पैसा लाभार्थी किसान भाइयों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड के माध्यम से दिया जाएगा। अच्छी बात यह है कि योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेते हुए भी प्राप्त कर सकेंगे। यानी कि किसान भाई दोनों ही योजना का फायदा प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रकार से किसान भाइयों को दोनों ही योजनाओं के माध्यम से साल भर में टोटल ₹10000 प्राप्त हो सकेंगे, जिसका इस्तेमाल वह खेती के लिए या फिर अपने अन्य आवश्यक कामों के लिए कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एमपी का उद्देश्य (Objective)

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: जैसा कि आप जानते हैं कि किसानों को हमारे देश में अन्नदाता के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इनके द्वारा ही कड़ी मेहनत करके फसलों की पैदावार की जाती है, जिसकी वजह से पूरे देश को भोजन मिलता है, साथ ही विदेशों में भी फसलों और अनाजों तथा सब्जियों को भेजा जाता है। इस प्रकार से देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले किसान भाइयों को सरकार के द्वारा सम्मान के तौर पर आर्थिक सहायता दी जाती है। यह आर्थिक सहायता किसान कल्याण योजना के द्वारा प्राप्त होती है अर्थात हमारे कहने का मतलब है कि किसान भाइयों को सम्मान देने के लिए और उनकी आर्थिक अवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश में शुरू हुई है।

मुख्यमंत्री मत्स्य पालन विकास योजना के तहत सरकार बेरोजगारों को रोजगार प्रदान कर रही है.

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एमपी के लाभ एवं विशेषताएं (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Benefit and Features)

  • मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना का फायदा मध्य प्रदेश के सभी धर्म और जाति के किसानों को मिलेगा।
  • योजना का फायदा ऐसे ही किसानों भाइयों को मिलेगा, जो इस योजना के लिए पात्र होंगे और जिनके पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होंगे।
  • सरकार ने कहा है कि योजना के अंतर्गत वह साल भर में टोटल 2 किस्त में ₹4000 देगी।
  • किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना का फायदा एक साथ प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत जो पैसा होगा, वह डायरेक्ट किसान भाइयों को उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो सकेगा।
  • योजना के तहत पैसा प्राप्त होने की वजह से किसान भाइयों को खेती करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और वह आर्थिक तौर पर मजबूत बनेंगे।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश हेतु पात्रता (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Eligibility)

  • सिर्फ मध्य प्रदेश के स्थाई निवासियों को ही योजना का फायदा मिलेगा।
  • योजना का फायदा ऐसे लोगों को मिलेगा जिनके नाम पर जमीन है और जिनकी उम्र 18 साल अथवा उससे अधिक है।
  • जिन किसान भाइयों के पास कम से कम 2 हेक्टेयर या फिर उससे कम जमीन है वही योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक व्यक्ति के परिवार की सालाना इनकम ₹200000 तक होनी चाहिए।
  • आवेदक व्यक्ति का मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत सरकार स्वरोजगार के लिए 50,000 रूपये की सहायता कर रही है.

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश हेतु दस्तावेज (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Documents)

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
  • जमीन से संबंधित दस्तावेज

मध्यप्रदेश किसान कल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Online Apply)

  • मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ईमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपना अकाउंट बनाना है और फिर वेबसाइट में लॉगिन हो जाना है।
  • वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद आपको मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना हितग्राही वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पंजीकरण फॉर्म ओपन होकर आता है, जिसमें आपको आधार संख्या, बैंक अकाउंट डिटेल, अपना नाम, अपना पूरा एड्रेस और अन्य मांगी जा रही सभी जानकारियों को दर्ज करना है।
  • अब आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और सभी दस्तावेज को भी स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • अब सबसे आखरी में आपको जो सबमिट बटन मिल रही है, उस पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

गांव की बेटी योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार बेटियों को 500 रूपये प्रतिमाह दे रही है.

मध्यप्रदेश किसान कल्याण योजना आवेदन की स्थिति एवं सूची चेक करें (Check Status and List)

  1. इस योजना में आवेदन करने के बाद अपने आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.
  2. इसके बाद आपको मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लिंक मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करके डैशबोर्ड में पहुंच जाना है.
  3. इसके बाद आपको बैंक खाता या आधार कार्ड में से किसी एक पर क्लिक करना है. और फिर अपने जिले, तहसील क्षेत्र एवं गांव का नाम सेलेक्ट करना है.
  4. इसके बाद आपके सामने लाभार्थियों की सूची खुल जाएगी, यदि आपका आवेदन हो गया होगा तो सूची में आपका नाम आ जायेगा. और आपको इस योजना का लाभ पक्का मिलेगा.
  5. किन्तु यदि अपना नाम सूची में शामिल नहीं हुआ है तो इसका मतलब आपके आवेदन में किसी तरह की कोई गलती है. जिसके कारण उसे रिजेक्ट भी किया जा सकता है.

मध्यप्रदेश किसान कल्याण योजना में अब मिलेंगे 6,000 रूपये प्रतिवर्ष (Latest Update)

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजगढ़ पहुंचे, और उन्होंने किसान कल्याण महाकुंभ में संबोधन किया. जिसमें उन्होंने यह घोषणा की है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में बहुत अच्छा काम किया है. इसी के साथ यह घोषणा की गई है कि किसानों को किसान कल्याण योजना के तहत 4,000 रूपये प्रतिवर्ष दिए जा रहे थे, जिसे अब बढ़ा दिया जायेगा. जी हां सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत अब किसानों को 6,000 रूपये प्रतिवर्ष दिए जायेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जो पैसा उन्हें मिल रहा है वह भी मिलेगा यानि अब किसानों को हर महीने 1,000 रूपये और सालभर में कुल 12,000 रूपये मिलेंगे.

एमपी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना क्या है और मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना का फायदा कैसे मिलेगा, से संबंधित सभी सवालों के जवाब हमने आपको इस आर्टिकल में देने का प्रयास किया हुआ है। नीचे आपको इस योजना का हेल्पलाइन नंबर भी दिया जा रहा है, ताकि आप योजना के बारे में और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सके या फिर अपनी शिकायत को दर्ज करवा सके।

0755-2700803

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : मध्य प्रदेश

Q : किसान कल्याण योजना की शुरुआत किसने की?

Ans : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Q : किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश में कितना पैसा मिलेगा?

Ans : साल भर में टोटल ₹4000

Q : किसान कल्याण योजना का फायदा लेने के लिए क्या पीएम किसान सम्मान निधि छोड़नी पड़ेगी?

Ans : नहीं! दोनों योजना का फायदा एक साथ ले सकते हैं

Q : किसान कल्याण योजना एमपी का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 0755-2700803

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment