मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन (MP Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana in Hindi)

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, 11 लाख से अधिक किसान, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, लिस्ट, ताज़ा खबर, अंतिम तारीख, डिफाल्टर किसान (MP Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana in Hindi) (Online Apply, Beneficiary, Benefit, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, List, Last Date, Latest Update, Defaulter Kisan)

Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana: मध्यप्रदेश राज्य में रहने वाले किसान भाइयों को अब खुश हो जाने की आवश्यकता है, क्योंकि सरकार ने उनके द्वारा बैंक से जो लोन लिया गया था, उसे माफ करने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ कर दिया है। सरकार ने इस योजना का नाम मध्य प्रदेश ब्याज माफी योजना रखा हुआ है। योजना के नाम से ही प्रतीत होता है कि योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के लोन को ब्याज सहित माफ कर दिया जाएगा। हालांकि योजना के अंतर्गत सिर्फ निश्चित मात्रा में लिए गए लोन को ही माफ किया जाएगा। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि एमपी ब्याज माफी योजना क्या है और एमपी ब्याज माफी योजना में आवेदन कैसे करें।

Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 (MP Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana in Hindi)

योजना का नाममुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना
राज्यमध्यप्रदेश
किसने शुरू कीशिवराज सिंह चौहान
लाभार्थीमध्य प्रदेश के किसान
उद्देश्यलोन को ब्याज सहित माफ करना
अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mpinfo.org/Home/Index
हेल्पलाइन नंबरN/A

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग के साथ ही 8 से 10 हजार रूपये का अनुदान देगी.

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना क्या है (What is Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana)

मध्य प्रदेश ब्याज माफी योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा ऐसे लोगों के लिए की गई है जिन्होंने खेती करने के लिए बैंक से लोन लिया था परंतु वह उसे वापस नहीं कर पा रहे हैं और बैंक ने उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों के तकरीबन 2,00,000 तक के बैंक लोन को सरकार के द्वारा ब्याज सहित माफ कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना बजट एवं ताज़ा खबर (Budget, Latest News)

मध्य प्रदेश में चल रही ब्याज माफी योजना का फायदा तकरीबन 11,19,000 से भी अधिक किसानों को मिलेगा। सरकार के द्वारा इस बात को कहा गया है कि योजना के अंतर्गत तकरीबन 2415 करोड़ रुपए का लोन गवर्नमेंट माफ करेगी।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को 8,000 रूपये प्रदान कर रही है.

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का उद्देश्य (Objective)

जैसा कि आप जानते हैं कि किसान भाई खेती से संबंधित काम को करने के लिए बैंक से लोन लेते हैं परंतु प्राकृतिक आपदा की वजह से फसल खराब हो जाने की वजह से कई बार वह समय पर अपने लोन की भरपाई नहीं कर पाते हैं। हालांकि लोन की भरपाई ना कर पाने के अन्य कई कारण भी होते हैं। ऐसे में बैंक के द्वारा बार-बार उन्हें परेशान किया जाता है और उन्हें रिकवरी नोटिस भेजा जाता है, परंतु सरकार ने अब जब एमपी राज्य के किसानों के लिए इस योजना को शुरू कर दिया है तो इस योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वाले किसान भाइयों का कर्ज माफ हो सकेगा और वह आर्थिक चिंता से निजात पा सकेंगे।

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मध्य प्रदेश राज्य के किसान भाइयों के लिए ब्याज माफी योजना को शुरू किया गया है।
  • बैंकों से लोन ले चुके और लोन की भरपाई ना कर पाने की वजह से जिन किसान भाइयों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है उन्हें योजना का फायदा दिया जाएगा।
  • सरकार ने कहा है कि योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक ₹2,00,000 किसानों के ब्याज सहित माफ कर दिए जाएंगे।
  • मध्यप्रदेश राज्य में रहने वाले तकरीबन 11,00,000 से भी अधिक किसान भाइयों को योजना के तहत कवर किया जाएगा।
  • योजना का फायदा ऐसे किसान भाइयों को मिलेगा जो इस योजना में आवेदन करेंगे और जिनका नाम योजना के लाभार्थी की लिस्ट में आएगा।
  • योजना का फायदा पाने के लिए किसान भाइयों को अपनी कमेटी में अप्लाई करना होगा।
  • सरकार ने कहा है कि वह साल 2023 में मई के महीने में बैंक लेवल पर पोर्टल जारी कर देगी।
  • सरकार के द्वारा जो लिस्ट जारी की जाएगी, उसमें इस बात की जानकारी रहेगी कि किसान का नाम क्या है उसका बकाया लोन और कितना ब्याज बाकी है।
  • मध्य प्रदेश ब्याज माफी योजना में ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं और ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • योजना की वजह से किसान भाइयों की कर्ज माफी हो सकेगी, जिससे उनकी आर्थिक चिंता दूर होगी और जमीन कुर्क हो जाने का जो खतरा उन्हें सता रहा था, उनसे भी उन्हें छुटकारा मिल जाएगा।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत मध्यप्रदेश राज्य सरकार बालिकाओं को 12वीं की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने पर स्कूटी दी जा रही है.

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना महत्वपूर्ण तारीख (Important Dates)

अधिसूचना जारी9 मई
डिफाल्टर किसानों की सूची जारी12 मई
आवेदन फॉर्म भरने की तिथि13 मई
दावे या आपत्ति का परीक्षण16-18 मई
सहकारी बैंकों को ब्याज की राशि ट्रांसफर करने की तिथि22 मई
आवेदन करने की अंतिम तिथि30 नवंबर

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में पात्रता (Eligibility)

  • योजना का फायदा सिर्फ मध्य प्रदेश के स्थाई निवासियों को मिलेगा।
  • योजना का फायदा सिर्फ किसान भाइयों को ही मिल सकेगा।
  • बैंक के द्वारा जिन किसान भाइयों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है उन्हें योजना का फायदा मिलेगा।
  • योजना के अंतर्गत साल 2023 में 31 मार्च तक के किसानों के ब्याज को ही लोन सहित माफ किया जाएगा।
  • ऐसे ही किसानों को योजना का फायदा दिया जाएगा, जिनका आधार कार्ड से बैंक अकाउंट से लिंक है।

मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना के तहत सरकार महिलाओं को 1,000 रूपये प्रतिमाह प्रदान कर रही है.

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • लोन के कागजात
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में किसान अपना नाम चेक करें (Check Name)

सहकारी समितियों द्वारा डिफाल्टर किसानों की सूची बनाई गई है, यदि आपका नाम उस सूची में है तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा, और अगर नहीं है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. सूची में नाम आप समिति कार्यालय में जाकर चेक कर सकते हैं.

गांव की बेटी योजना के तहत गांव की बेटियों को सरकार लाभ प्रदान कर रही है.

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में आवेदन (How to Apply)

ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

बता देना चाहते हैं कि अभी मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा हाल ही में इस योजना की शुरुआत की गई है। इसलिए योजना में कैसे आवेदन कर सकते हैं, उसके बारे में कोई भी जानकारी हमें अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है। जैसे ही सरकार के द्वारा योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्रदान की जाती है वैसे ही उस जानकारी को हम इसी आर्टिकल में शामिल कर देंगे, ताकि आप योजना में आवेदन कर सके और योजना का फायदा उठा सकें।

ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply)

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है –

  • सूची में नाम शामिल वाले किसान अपनी समिति के कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको पूछी जाने वाली सभी जानकारी को भरकर आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना है.
  • इसके बाद आपको उसी समिति के कार्यालय में इस आवेदन फॉर्म को जमा कर देना है.
  • इसके बाद समिति द्वारा फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जायेगा, और फिर सब सही होने पर आपको डिफाल्टर फ्री होने का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. और फिर आपको इस योजना का लाभ मिल जायेगा.

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

सरकार ने अभी तक इस योजना का हेल्पलाइन नंबर अथवा मध्य प्रदेश ब्याज माफी योजना टोल फ्री नंबर भी जारी नहीं किया हुआ है। इसलिए टोल फ्री नंबर जारी होने तक थोड़ा इंतजार करें। जैसे ही टोल फ्री नंबर जारी होगा, वैसे ही हम हेल्पलाइन नंबर को इस आर्टिकल में शामिल करेंगे, ताकि आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके सवाल पूछ सके या अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकें।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : मध्य प्रदेश

Q : मध्यप्रदेश कृषक ब्याज माफी योजना की शुरुआत किसने की?

Ans : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Q : मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत कितना पैसा माफ होगा?

Ans : ₹2,00,000 तक

Q : मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का फायदा किसे मिलेगा?

Ans : मध्यप्रदेश के किसान भाइयों को।

Q : मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : जल्द जारी किया जाएगा।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment