Rajiv Yuva Utthan Yojana CG in Hindi (Kya hai, Online Registration, Application Form, How to Apply, Free Coaching, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number) राजीव युवा उत्थान योजना 2023, क्या है, छत्तीसगढ़, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, निशुल्क कोचिंग, यूपीएससी कोचिंग, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर
Rajiv Yuva Utthan Yojana CG 2024: इस पेज पर आपको राजीव युवा उत्थान योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के होनहार विद्यार्थियों के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। योजना के माध्यम से सरकार चाहती है कि इन समुदायों से संबंध रखने वाले विद्यार्थी पैसे की तंगी की वजह से अपने सपनों का गला ना घोटे और प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी करने के लिए कोचिंग प्राप्त कर सकें। इस प्रकार से अगर आप भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा ओबीसी समुदाय के विद्यार्थी हैं तो आपको अवश्य ही इस योजना का फायदा प्राप्त करना चाहिए। योजना का फायदा पाने के लिए आपको योजना में आवेदन करना होगा। आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना क्या है और छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना में आवेदन कैसे करें।
राजीव युवा उत्थान योजना 2024 (Rajiv Yuva Utthan Yojana CG in Hindi)
योजना का नाम | राजीव युवा उत्थान योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के चुनिंदा समुदाय के विद्यार्थी |
उद्देश्य | निशुल्क कोचिंग देना |
हेल्पलाइन नंबर | 0771-2263708 |
मुख्यमंत्री बाल उदय योजना छत्तीसगढ़ के तहत बाल गृह में रहने वाले बच्चों को रोजगार दिया जा रहा है.
राजीव युवा उत्थान योजना छत्तीसगढ़ क्या है (What is Rajiv Yuva Utthan Yojana)
छत्तीसगढ़ में रहने वाले ऐसे युवा जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना की शुरुआत कर दी गई है। यह योजना ऐसे युवाओं के लिए निशुल्क कोचिंग देने के लिए शुरू की गई है जो युवा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति से संबंध रखते हैं। इसके अलावा ओबीसी समुदाय अर्थात अन्य पिछड़ा वर्ग के युवा भी योजना का लाभ पाने के हकदार होंगे।
राजीव युवा उत्थान योजना छत्तीसगढ़ का उद्देश्य (Objective)
योजना का मुख्य उद्देश्य है होनहार विद्यार्थियों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षा की बिल्कुल फ्री में कोचिंग प्रदान करना। हालांकि यह सुविधा सिर्फ चुनिंदा समुदायों के विद्यार्थियों को ही मिलेगी। जैसे कि अगर कोई विद्यार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समुदाय से है तो ही वह इस योजना का फायदा हासिल कर सकेगा। क्योंकि इन समुदायों के बहुत से विद्यार्थी पढ़ने में तो तेज होते है, परंतु आर्थिक तंगी की वजह से वह प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग की सुविधा नहीं ले पाते हैं, परंतु अब यह योजना उनके लिए बहुत ही सहायक साबित होने वाली है। योजना के माध्यम से कोचिंग हासिल करके वह अपने सपनों की मंजिल को प्राप्त कर सकेंगे और समाज, देश और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकेंगे।
नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ के तहत सरकार 12वीं पास करने के बाद 1 लाख रूपये तक की मदद करेगी.
राजीव युवा उत्थान योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना के अंतर्गत चुनिंदा समुदाय के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
- राजीव युवा उत्थान योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के होनहार विद्यार्थियों के लिए किया गया है।
- यह कोचिंग यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी।
- योजना के अंतर्गत कोचिंग पाने के लिए विद्यार्थियों को ₹1 देने की आवश्यकता नहीं है। कोचिंग का सारा खर्चा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा उठाया जाएगा।
- सरकार का कहना है कि उनके द्वारा छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत योजना में शामिल हर पात्र व्यक्ति को ₹1000 स्कॉलरशिप के तौर पर प्रदान किए जाएंगे। भले ही यह राशि छोटी है, परंतु फिर भी यह विद्यार्थियों के लिए बहुत ही काम की साबित होगी।
- योजना का फायदा किसी भी विद्यार्थी को तभी मिलेगा जब वह इस योजना में आवेदन करेगा और योजना के लाभार्थी की लिस्ट में उसका नाम आएगा।
- योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी अब आर्थिक समस्या की वजह से अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने कदम पीछे नहीं हटाएंगे और अपनी मंजिल को प्राप्त करेंगे।।
- गवर्नमेंट ने योजना में आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन भी रखा हुआ है और ऑफलाइन भी रखा हुआ है।
- विद्यार्थी के द्वारा एप्लीकेशन जमा करने के बाद लाभार्थी विद्यार्थी की लिस्ट तैयार होगी और उसके पश्चात शासन लेवल पर होनहार विद्यार्थियों को एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी।
- योजना के माध्यम से निशुल्क कोचिंग तो मिलेगी ही, इसके अलावा विद्यार्थियों को रहने के लिए छात्रावास अर्थात हॉस्टल की सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी।
राजीव युवा उत्थान योजना के लिए पात्रता (Eligibility)
- योजना का फायदा सिर्फ छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी विद्यार्थी ही ले सकेंगे।
- योजना का फायदा सिर्फ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित समुदाय के विद्यार्थी को ही मिलेगा।
- योजना में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी की उम्र कम से कम 20 साल और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिए।
- विद्यार्थी के द्वारा 10वीं क्लास या फिर 12वीं क्लास को पास किया हुआ होना चाहिए।
- विद्यार्थी के परिवार की सालाना इनकम ₹300000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण लोगों की 6,000 रूपये सालाना की आर्थिक मदद कर रही है.
राजीव युवा उत्थान योजना के लिए दस्तावेज (Documents)
- 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
राजीव युवा उत्थान योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration)
- योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
- होमपेज पर जाने के बाद आपको योजना का नाम दिखाई देगा और इसी के नीचे आपको आवेदन करे वाला ऑप्शन मिलेगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपकी स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आएगा, जिसमें जो भी जानकारियां दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है आपको उन सभी जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज कर देना है।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद अपलोड दस्तावेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को अपलोड कर दें।
- दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आपको फाइनल रूप से सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से ऊपर जो प्रक्रिया आपको बताई गई है उसे फॉलो करके आप छत्तीसगढ़ में चल रही राजीव युवा उत्थान योजना में आवेदन कर सकते हैं। अब आगे की सारी जानकारी आपको फोन नंबर और ईमेल आईडी पर मिलती रहेगी।
मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत सरकार आदिवासी लोगों को उनका आदिवासी त्यौहार मनाने के लिए उन्हें 10,000 रूपये दे रही है.
छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
हमने ऊपर दिए गए आर्टिकल के द्वारा आपको छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना के बारे में सभी जानकारी देने का प्रयास किया। अगर आप इसके बावजूद योजना के बारे में और भी जानकारी पाना चाहते हैं अथवा आप अपनी शिकायत को दर्ज करवाना चाहते हैं तो आप छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, जो कि निम्नानुसार है।
0771-2263708
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : राजीव युवा उत्थान योजना कौन से राज्य में चल रही है?
Ans : छत्तीसगढ़
Q : छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना की शुरुआत किसने की?
Ans : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Q : युवा उत्थान योजना छत्तीसगढ़ के तहत कितना पैसा मिलेगा?
Ans : 1000 रूपये
Q : छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : 0771-2263708
Q : छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना की वेबसाइट क्या है?
Ans : hmstribal.cg.nic.in
अन्य पढ़ें –