Join Our WhatsApp Group!

नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ 2023: ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म (Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh in Hindi)

नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ 2023: ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म, क्या है, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, लोगिन, हेल्पलाइन नंबर (Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh in Hindi) (Kya hai, Form, pdf, Online Entry, Official Website, Login, Eligibility, Documents, Helpline Number)

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लड़कियों के कल्याण के लिए और उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए नोनी सुरक्षा योजना की शुरुआत कर दी गई है। हालांकि बता देना चाहते हैं कि इस योजना का फायदा छत्तीसगढ़ की सभी लड़कियों को नहीं मिलेगा। बल्कि सरकार के द्वारा चुने हुए समुदायों की लड़कियों को ही योजना के अंतर्गत निश्चित पात्रता को पूरा करने के पश्चात आर्थिक सहायता मिलेगी, जिसका इस्तेमाल वह अपने आगे के कामों के लिए कर सकेंगी। आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना क्या है और छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना में आवेदन कैसे करें।

noni suraksha yojana chhattisgarh in hindi

नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ 2023 (Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana in Hindi)

Table of Contents

योजना का नामछत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना
राज्यछत्तीसगढ़
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के बीपीएल परिवारों की बेटियां
उद्देश्यबेटियों को आर्थिक सहायता देना
हेल्पलाइन नंबर0771-4267996

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार बेटियों को 20 हजार की सहायता दे रही है.

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना क्या है (What is Noni Suraksha Yojana)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा नोनी सुरक्षा योजना की शुरुआत ऐसी लड़कियों को फायदा देने के लिए की गई है जिनका जन्म साल 2014 के पश्चात हुआ है। ऐसी बेटियों के माता-पिता अगर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं तो उन बेटियों को योजना के फायदे के अंतर्गत ₹100000 तब हासिल होगा जब वह 18 साल पूरा कर चुकी होंगी और उन्होंने 12वीं क्लास को पास कर लिया होगा। योजना का फायदा ऐसी ही लड़कियों को मिलेगा जिनके माता-पिता गरीबी रेखा के नीचे आते होंगे अर्थात छत्तीसगढ़ के बीपीएल परिवारों के लिए यह योजना चलाई गई है। एक परिवार की अधिकतम दो लड़कियों को इस योजना का फायदा हासिल होगा, तीसरी लड़की को योजना का फायदा नहीं मिलेगा।

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना का उद्देश्य (Objective)

सरकार के द्वारा इस योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के बीपीएल परिवारों की लड़कियों के स्तर को ऊंचा उठाने का है, क्योंकि छत्तीसगढ़ के बीपीएल परिवार की लड़कियां पढ़ाई में तेज होने के बावजूद भी आर्थिक समस्या की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती है अथवा बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देती है। ऐसे में ऐसी लड़कियां आत्मनिर्भर नहीं बन पाती है परंतु सरकार के द्वारा इसी दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए अब ऐसी लड़कियों को ₹100000 की सहायता प्रदान की जाएगी। यह सहायता उन्हें तब मिलेगी जब लड़कियों की उम्र 18 साल हो जाएगी और वह 12वीं क्लास को पास कर लेंगे। 12वीं क्लास को पास करने के बाद लड़कियों को प्राप्त हुए ₹100000 का इस्तेमाल वह आगे कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कर सकेंगी।

छत्तीसगढ़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सरकार दिव्यांगजनों को 500 रूपये प्रतिमाह पेंशन दे रही है.  

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • इस योजना के अंतर्गत मुख्य लाभार्थी छत्तीसगढ़ के बीपीएल परिवारों की लड़कियां होंगी।
  • छत्तीसगढ़ के बीपीएल परिवार की अधिकतम दो लड़कियों को ही योजना का फायदा मिलेगा। तीसरी लड़की योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत लड़कियों को 18 साल पूरा कर लेने के बाद और 12वीं क्लास को पास करने के बाद ₹100000 की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • लड़कियों को ₹100000 की आर्थिक सहायता डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में दी जाएगी।
  • इसके लिए गवर्नमेंट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम का इस्तेमाल करेगी।
  • साल 2014 के पश्चात जिन लड़कियों का जन्म हुआ है, उन्हें ही इस योजना का फायदा प्राप्त होगा।
  • योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड लड़कियों के नाम पर एलआईसी को 5000 रुपए लगातार 5 साल तक गवर्नमेंट के द्वारा दिए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना में पात्रता (Eligibility)

  • योजना के लिए वही लड़की पात्र होगी, जिनका जन्म 1 अप्रैल 2014 के पश्चात हुआ है।
  • योजना का फायदा सिर्फ छत्तीसगढ़ के मूल निवासी बीपीएल परिवारों की लड़कियों को मिलेगा।
  • एक परिवार की अधिकतम दो लड़कियों को ही योजना का फायदा हासिल हो सकेगा।
  • योजना का फायदा पाने के लिए लड़की के पास सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

मुख्यमंत्री बाल उदय योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार बाल गृह में रहने वाले बच्चों को रोजगार प्रदान करेगी.

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना में दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अन्य दस्तावेज

नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Online Application Form)

  • छत्तीसगढ़ में चल रही नोनी सुरक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद हमारे बारे में दिए गए सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको कार्यक्रम और योजनाएं वाला ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको नोनी सुरक्षा योजना और नोनी सुरक्षा योजना आवेदन फॉर्म का ऑप्शन हासिल होगा, इसमें से आपको नोनी सुरक्षा योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाना है और यूजर नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन हो जाना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आएगा, जिसमें जो भी जानकारियां दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है आपको उन सभी जानकारियों को दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारियों को भर लेने के पश्चात आपको अपलोड डॉक्यूमेंट ऑप्शन पर क्लिक करके महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड कर देना है।
  • अब आप को सबसे आखरी में सबमिट बटन दबानी है।
  • इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करके आप छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत सरकार आदिवासी त्यौहार मनाने के लिए 10,000 रूपये दे रही है.

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

उम्मीद है कि आपको आर्टिकल में योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हो गई होगी। हालांकि नीचे हम आपको योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान कर रहे हैं, जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं अथवा योजना के बारे में अन्य जानकारी को भी हासिल कर सकते हैं।

0771-4267996

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : नोनी सुरक्षा योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : छत्तीसगढ़

Q : छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना को किसने शुरू किया?

Ans : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Q : छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के मुख्य लाभार्थी कौन होंगे?

Ans : छत्तीसगढ़ के बीपीएल परिवारों की लड़कियां

Q : छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना का फायदा किसे मिलेगा?

Ans : एक परिवार की अधिकतम दो लड़कियों को योजना का फायदा मिलेगा।

Q : छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 0771-4267996

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment