MP Akanksha Yojana 2023: JEE-NEET की फ्री कोचिंग (मध्यप्रदेश आकांक्षा योजना)

MP Akanksha Yojana 2023, JEE-NEET की फ्री कोचिंग, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (मध्यप्रदेश आकांक्षा योजना) (Kya hai, Benefit, Free Coaching, Online Form, Online Application, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News)

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश के सभी समुदायों के लोगों के लिए समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं लांच की जाती रहती हैं। इसी योजनाओं में मध्य प्रदेश में चल रही आकांक्षा योजना भी शामिल है, जिसका फायदा खास तौर पर मध्य प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा दिया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों के पैसे की भी बचत हो रही है, साथ ही उन्हें कोचिंग की सुविधा भी हासिल हो पा रही है। यदि आप भी अनूसूचित जनजाति समुदाय से संबंध रखते हैं तो चलिए इस आर्टिकल में जानकारी प्राप्त करते हैं कि मध्य प्रदेश आकांक्षा योजना क्या है और मध्य प्रदेश आकांक्षा योजना में आवेदन कैसे करें।

MP akanksha yojana

MP Akanksha Yojana 2023

योजना का नामआकांक्षा योजना
राज्यमध्य प्रदेश
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
लाभार्थी  मध्य प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी
उद्देश्यनिशुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटwww.tribal.mp.gov.in/MPTAAS
हेल्पलाइन नंबर1800-2331-626

मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना

Akanksha Yojana Kya Hai

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मध्य प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को जीईई, एम्स, कलैट जैसी नेशनल एंट्रेंस एग्जाम के लिए फ्री में कोचिंग सुविधा प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश आकांक्षा योजना की शुरुआत की हुई है। योजना में जिस किसी भी विद्यार्थी का सिलेक्शन होगा, उसे इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में जो प्रसिद्ध कोचिंग इंस्टिट्यूट है, वहां पर एडमिशन प्रदान करवाने में सरकार सहायता करेगी और वहां पर रहकर विद्यार्थी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकेंगे। सरकार के द्वारा इस योजना में शामिल सभी विद्यार्थियों का खर्च उठाया जाएगा। इस योजना के शुरू हो जाने की वजह से अब अनुसूचित जनजाति समुदाय से ताल्लुकात रखने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने में आसानी होगी और उन्हें अब कोचिंग लेने के लिए पैसे की भी चिंता नहीं करनी होगी, क्योंकि सारा खर्चा सरकार ही दे रही है।

मध्यप्रदेश आकांक्षा योजना का उद्देश्य

जैसा कि आप जानते हैं कि, मध्य प्रदेश एक बड़ा राज्य है जिसका क्षेत्रफल भी बड़ा है। मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी निवास करते हैं, जो पढ़ने में तो होशियार होते है, परंतु परिवार की आर्थिक कमजोर स्थिति की वजह से वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोचिंग की सुविधा नहीं ले पाते हैं और ऐसे में कई बार वह लगातार अच्छी मेहनत करने के बावजूद भी एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को आकांक्षा योजना से अब काफी फायदा होगा, क्योंकि सरकार ने इस योजना को अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को फ्री में कोचिंग देने के लिए ही शुरू किया हुआ है।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना

मध्यप्रदेश आकांक्षा योजना लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • शिवराज सिंह चौहान जी ने मध्यप्रदेश आकांक्षा योजना को शुरू किया हुआ है।
  • साल 2023 में इस योजना की शुरुआत की गई है।
  • योजना में विशेष तौर पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को फायदा दिया जाएगा।
  • लड़के और लड़कियां दोनों को ही इस योजना का फायदा प्राप्त होगा।
  • योजना के माध्यम से लाभार्थियों को कोचिंग दी जाएगी।
  • कोचिंग प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों को ₹1 भी नहीं देना है। सारा खर्चा सरकार के द्वारा कोचिंग संस्थानों को दिया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत इंदौर, जबलपुर, भोपाल जैसे बड़े शहरों में मौजूद कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों को एडमिशन प्रदान किया जाएगा।
  • विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाएगी।

एमपी आकांक्षा योजना पात्रता (Eligibility)

  • मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को योजना का फायदा मिलेगा।
  • सिर्फ अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को योजना का फायदा दिया जाएगा।
  • लड़के और लड़की दोनों ही योजना के लिए पात्रता रखते हैं।
  • आवेदक के परिवार की अथवा अभिभावक की फिर उसकी खुद की समस्त स्रोतो से सालाना इनकम ₹6 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी ने दसवीं क्लास को पास करके 11वीं क्लास में एडमिशन लिया हो।
  • दसवीं क्लास में विद्यार्थी का 60% या फिर 60% से अधिक परसेंटेज बना हो।
  • आवेदक का बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास डिजिटल कास्ट सर्टिफिकेट होना चाहिए।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना

एमपी आकांक्षा योजना दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
  • दसवीं पास सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी

आकांक्षा योजना मध्यप्रदेश आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

हमने इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक आर्टिकल में दिया हुआ है। आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जाकर के आप योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और योजना में आवेदन भी कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना

Akanksha Yojana Online Form 2023

योजना का पीडीएफ फॉर्म आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त हो सकता है। हालांकि पीडीएफ फॉर्म तभी मिलेगा, जब यह वेबसाइट पर अवेलेबल होगा। यदि वेबसाइट पर पीडीएफ नहीं है, तो थर्ड पार्टी वेबसाइट पर सर्च करें। शायद आपको पीडीएफ प्राप्त हो जाए।

Akanksha Yojana Online Application

  • योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना के लिए जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और अपना प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके पश्चात आपको निजी संस्थाओं द्वारा कोचिंग योजना आकांक्षा के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाता है। यहां पर आपको सभी जानकारी को ध्यान से निश्चित जगह में भर देना है।
  • जानकारी को भरने के बाद एक बार फिर से चेक कर ले की सभी जानकारी सही से भरी गई है अथवा नहीं।
  • जानकारी को भरने के पश्चात आपको अपलोड डॉक्युमेंट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करके महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करने की आवश्यकता होती है।
  • अब आपको अपने फोटोग्राफ को भी अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद सबसे आखरी में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होता है।
  • इस प्रकार से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आकांक्षा योजना में आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात यदि आप योजना के लिए एलिजिबल होते हैं तो कोचिंग संस्था के द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर आपका चुनाव कोचिंग के लिए किया जाएगा।

मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना

मध्यप्रदेश आकांक्षा योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

मध्य प्रदेश आकांक्षा योजना क्या है और मध्य प्रदेश आकांक्षा योजना का फायदा कैसे मिलेगा, इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आर्टिकल में आपको हमने प्रदान कर दी है। अब हम नीचे योजना का हेल्पलाइन नंबर दे रहे हैं, जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं और योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर पर सोमवार से शनिवार सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं। रविवार को छुट्टी रहेगी।

1800-2331-626

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : आकांक्षा योजना मध्य प्रदेश का फायदा किसे मिलेगा?

Ans : अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को योजना का फायदा मिलेगा।

Q : आकांक्षा योजना मध्य प्रदेश की शुरुआत कब की गई?

Ans : साल 2023 में योजना की शुरुआत की गई।

Q : आकांक्षा योजना मध्य प्रदेश को किसने शुरू किया?

Ans : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना की शुरुआत की है।

Q : आकांक्षा योजना मध्य प्रदेश के तहत क्या लाभ मिलता है?

Ans : लाभार्थियों को फ्री में कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।

Q : मध्य प्रदेश आकांक्षा योजना से क्या लाभ होगा?

Ans : योजना से अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे और एंट्रेंस एग्जाम को पास कर सकेंगे।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment