Ayushman Mitra Registration 2024: हर महीने 30 हजार रूपये तक की कमाई, ऐसे करें आवेदन

आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन, लाभ, कार्य, वेतन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर, स्टेटस, लोगिन (Ayushman Mitra Registration 2024) (Online Registration, Benefit, Work, Salary, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News, Status, Login)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कुछ समय पहले आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है को शुरू किया गया था. यह योजना 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है. आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार द्वारा आयुष्मान मित्र की नियुक्ति की जाती है और उन्हें प्रतिमाह वेतन भी मिलता है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हालही में शुरू हुई है. यदि आप भी हर महीने इनकम चाहते हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके बारे में डिटेल आपको हमारे इस लेख में मिल जाएगी.

Ayushman Mitra
Ayushman Mitra 2024

Ayushman Mitra Registration 2024

योजना का नामआयुष्मान भारत योजना
श्रेणीआयुष्मान मित्र
लाभार्थीभारतीय युवा
लाभसरकारी द्वारा प्रतिमाह वेतन मिलेगा
उद्देश्यलोगों को योजना के संबंधित जानकारी प्रदान कराना
आवेदनऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://pmjay.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर14555

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

आयुष्मान मित्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

केद्न्र सरकार द्वारा देश के लोगों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बहुत ही योजनायें संचालित की जाती है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. ऐसे में देश में बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली योजना की जानकारी नहीं होती है. और योजना यदि पता भी होती है. तो ये नहीं पता होता है कि योजना का लाभ कैसे मिलेगा. इसी परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान मित्र की नियुक्ति करने का फैसला लिया गया. आयुष्मान मित्र का काम लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में पूरी जानकारी देना है. इसके बदले में सरकार द्वारा उन्हें कुछ पैसे भी प्रतिमाह दिए जायेंगे.

आयुष्मान मित्र सैलरी

आयुष्मान मित्र बनने के बाद आपको लोगों को आयुष्मान भारत योजना एवं उसमें कार्ड कैसे बनेगा ये सभी जानकारी देनी होगी. इसके बदले में सरकार द्वारा प्रतिमाह 15 से 30 हजार रूपये तक का वेतन प्रदान किया जाता है. सरकार ने इस योजना के तहत लगभाग 1 लाख आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति करने का फैसला किया है.

Ayushman Card Complaint 2024

आयुष्मान मित्र का उद्देश्य

आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान मित्र की नियुक्ति करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं वंचित परिवार के लोगों का ईलाज कराने में उनकी मदद करना है. ताकि उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाला 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा प्राप्त हो सके.

आयुष्मान मित्र के लिए इन पदों पर होगी नियुक्ति  

  • नर्स
  • स्टाफ
  • डॉक्टर
  • फर्मिस्ट
  • वार्ड बॉय
  • टेक्निशियन
  • पैरामेडिकल स्टाफ आदि.

Ayushman Card Balance Check 2024

आयुष्मान मित्र बनने के लाभ एवं विशेषताएं

  1. आयुष्मान मित्र के जरिये सरकार रोजगार के अवसर लेकर आई हैं.
  2. सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कम से कम 1 लाख आयुष्मान मित्र की नियुक्तियां की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.
  3. आयुष्मान मित्रों को सरकार की ओर से 15 से लेकर 30 हजार रूपये तक प्रतिमाह दिए जाते हैं.
  4. आयुष्मान भारत योजना के प्रत्येक मरीज पर आयुष्मान मित्र को 50 रूपये का अलग से इन्सेंटिव भी दिया जाता है.
  5. कहा जा रहा है कि इस साल यानि 2024 में लगभग 20 हजार आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति की जानी है और इसे भी 2 चरणों में किया जायेगा.
  6. आयुष्मान मित्रों के लिए सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में एक ट्रेनर भी नियुक्त किया जायेगा, जो उन्हें ट्रेनिंग देगा.
  7. उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेदारी कौशल विकास मंत्रालय द्वारा की जाएगी, और ट्रेनिंग के बाद परीक्षा का आयोजन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जायेगा.
  8. परीक्षा में पास होने के बाद और राज्यों में पदों की आवश्यकता के अनुसार ही आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति की जाएगी.

आयुष्मान मित्र के कार्य

  • जैसा कि हमने आपको बताया कि आयुष्मान मित्र का काम आयुष्मान भारत योजना की जानकरी लोगों तक पहुँचाना है, यानि कि इस योजना का प्रचार प्रसार करना है.
  • इसके अलावा उन्हें मरीजों के लिए बनाएं गये सॉफ्टवेयर पर भी काम करना होगा, हालांकि इसकी भी ट्रेनिंग उन्हें दी जाएगी.
  • आयुष्मान मित्र का काम पास में स्थित सीएससी या अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनवाने में लोगों की मदद करने का भी है.
  • इसके बाद मरीजों के ईलाज, कागजी कार्यों में मरीजों की सहायता, मरीजों की पहचान एवं उनके डेटा को बीमा एजेंसी तक पहुँचाना भी है.    

आयुष्मान भारत लिस्ट में नया सदस्य जोड़ने का मौका

आयुष्मान मित्र के लिए पात्रता (Eligibility)  

  • आयुष्मान मित्र बनने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरुरी है.
  • इसके अलावा आवेदन की शिक्षा न्यूनतम 12वीं पास होना चाहिए.
  • आयुष्मान मित्र के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 35 साल निर्धारित की गई है.
  • आयुष्मान मित्र को स्वास्थ्य भाषा के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी भाषा आना भी आवश्यक है.
  • इसी के साथ ही आवेदक को कंप्यूटर का पूर्ण ज्ञान एवं आयुष्मान भारत योजना का पूर्ण ज्ञान होना भी जरुरी है.

आयुष्मान मित्र के लिए दस्तावेज (Documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पते का प्रमाण
  • पैन कार्ड
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट 
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • चार पासपोर्ट साइज फोटो आदि.

Ayushman Card List 2024

आयुष्मान मित्र बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • आयुष्मान मित्र बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसके लिए आपको इस अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.
  • इसके बाद होम पेज में आपको ‘Click here to register’ का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • इसके बाद आप अगले पेज में पहुंचेंगे, जहाँ आपको ‘self registration’ पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद फिर से नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड नंबर देना होगा.
  • इसके बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा.
  • इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको सभी जानकारी दर्ज करनी है. और फिर से सबमिट की बटन पर क्लिक करना होगा. फिर आपको इसका आईडी एवं पासवर्ड मिल जायेगा. जिसकी मदद आप इसमें लॉग इन कर सकते हैं.

आयुष्मान मित्र Login Process

  • लॉग इन करने के लिए आयुष्मान मित्रों को अधिकारिक वेबसाइट में जाना है.
  • इसके बाद वे होम पेज में रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • फिर उन्हें अगले पेज में लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है.
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड भी दर्ज करने का विकल्प आयेगा आपको उसे दर्ज करना है.
  • इसके बाद ओटीपी जनरेट करना है और उसका सत्यापन करना है. इस तरह से आयुष्मान मित्र पोर्टल पर लॉग इन किया जा सकता है.

Ayushman Card Download without OTP

आयुष्मान मित्र हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

आयुष्मान मित्र के लिए रजिस्ट्रेशन करने में यदि आपको किसी प्रकार की परेशानी आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं.

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : आयुष्मान मित्र कैसे बने?

Ans : इसके लिए उम्मीवारों को अधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Q : आयुष्मान मित्र नियुक्ति क्यों की जा रही है?

Ans : लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी देने के लिए

Q : आयुष्मान मित्र बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

Ans : कम से कम 12 वीं पास

Q : पूरे भारत में कितने आयुष्मान मित्र नियुक्त किये जायेंगे?

Ans : लगभग 1 लाख लोगों को.

Q : आयुष्मान मित्र के लिए आवेदन कौन कर सकता है?

Ans : 18 से 35 साल की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक

अन्य पढ़ें –

  1. Ayushman Card Correction 2024
  2. Nrega Job Card List 2024
  3. आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
  4. PVC Voter ID Card Order Online 2024

Video

Leave a Comment