बिहार साइकिल पोशाक योजना 2024, लाभार्थी, पात्रता [Bihar Cycle Poshak Yojana Online Registration, List]

Bihar Cycle Poshak Yojana 2024 in Hindi, benefits, beneficiary, online registration, offline registration, official website, helpline number, list, how to apply, status, registration, eligibility, documents, scholarship amount, बिहार साइकिल पोशाक योजना 2024 लाभ, लाभार्थी, अनलाइन आवेदन,आधिकारिक वेबसाईट, हेल्पलाइन नंबर, ताजा ख़बर, स्टैटस, लिस्ट, अप्लाइ, रेजिस्ट्रैशन, अनुदान राशि, पात्रता, दस्तावेज,

बिहार के सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने निकल करके आ रही है। दरअसल बिहार सरकार ने विद्यार्थियों के लिए बिहार साइकिल पोशाक योजना नाम से एक योजना को शुरू किया हुआ है। इस योजना के माध्यम से सरकार पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को साइकिल और यूनिफॉर्म प्रदान कर रही है। हालांकि यह चीजे फ्री में मिल रही है या फिर विद्यार्थियों को इसके लिए पैसे देना होगा, इसके बारे में पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है, तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं कि “बिहार साइकिल पोशाक योजना क्या है” और कैसे इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

बिहार साइकिल पोशाक योजना 2024, लाभार्थी, पात्रता [Bihar Cycle Poshak Yojana Online Registration, List]

बिहार साइकिल पोशाक योजना [Bihar Cycle Poshak Yojana 2024]

योजना का नाम:साइकिल पोशाक योजना।
राज्य:  बिहार
साल:  2024
किसने शुरू की:बिहार सरकार।
लाभार्थी:             कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थी।
उद्देश्य:           शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं को पोशाक और साइकिल के लिए राशि प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइट:https://state.bihar.gov.in/educationbihar/CitizenHome.html
हेल्पलाइन नंबर:1800 345 6102  

बिहार साइकिल पोशाक योजना 2024 क्या है ?

उपरोक्त योजना को बिहार सरकार ने शुरू किया है। इस योजना का लाभ स्कूलों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा दिया जा रहा है। योजना के माध्यम से लाभार्थी विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा यूनिफॉर्म और साइकिल की खरीदारी करने के लिए पैसा प्रदान किया जाता है। साल 2024 में योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला पैसा तकरीबन बिहार के डेढ़ करोड़ छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

यह पैसा सरकार डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड के माध्यम से ट्रांसफर करेगी। इस योजना का लाभ कक्षा 1 से लेकर के कक्षा 12वीं तक के छात्र और छात्राओं को दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी जिनकी अप्रैल से सितंबर 2023 तक क्लास में 75% से ज्यादा प्रेजेंट है वह इस योजना का लाभ लेने के बिल्कुल हकदार है।

मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना बिहार

बिहार साइकिल पोशाक योजना का उद्देश्य [Bihar Cycle Poshak Yojana Objective]

बिहार में कई गरीब परिवार निवास करते हैं, जिनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। कई बार गरीबी की वजह से परिवार अपने बच्चों को स्कूल की यूनिफार्म नहीं दिलवा पाते हैं। वहीं कई ऐसे बच्चे भी हैं, जो गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और स्कूल जाने के लिए उनके पास साइकिल तक नहीं होती है।

ऐसे में वह बड़ी मुश्किल से स्कूल जाते हैं और पढ़ाई करते हैं। वहीं कई विद्यार्थी इन सब की वजह से स्कूल जाना ही छोड़ देते हैं। ऐसे में स्कूल का ड्रॉप आउट रेट कम करने के लिए सरकार ने बिहार साइकिल पोशाक योजना को शुरू किया हुआ है। इस योजना के माध्यम से सरकार फ्री में साइकिल भी दे रही है और साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल का यूनिफॉर्म भी प्रदान कर रही है, ताकि बिहार के अधिक से अधिक विद्यार्थी शिक्षा के लिए प्रेरित हो।

बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

बिहार साइकिल पोशाक योजना के लाभ/विशेषताएं [Bihar Cycle Poshak Yojana Benefits]

  • साइकिल पोशाक योजना बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही है।
  • इस योजना का लाभ बिहार के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिया जा रहा है।
  • छात्र और छात्राएं दोनों ही योजना का लाभ ले सकती है।
  • योजना के माध्यम से साइकिल और स्कूल का यूनिफॉर्म दिया जा रहा है।
  • साइकिल और स्कूल का यूनिफॉर्म लेने के लिए विद्यार्थियों से कोई भी पैसा नहीं लिया जा रहा है।
  • सरकार बिल्कुल मुफ्त में यह चीज उपलब्ध करवा रही है।
  • सरकार चाहती है कि, दोनों महत्वपूर्ण चीज मिलने से विद्यार्थी स्कूल जाने के लिए प्रेरित होंगे, जिससे बिहार में शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा।
  • योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा।
  • कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के लिए ₹600 दिया जाएगा और कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को 1200 रुपए दिए जाएंगे।
  • सिर्फ नौवीं क्लास में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को ही साइकिल दी जाएगी।

बिहार फसल सहायता योजना 

बिहार साइकिल पोशाक योजना के लिए पात्रता [Bihar Cycle Poshak Yojana Eligibility]

  • योजना के लिए बिहार के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे।
  • कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी योजना के लिए पात्र होंगे।
  • लाभ पाने के लिए 75% से ज्यादा अटेंडेंस होनी चाहिए।

बिहार साइकिल पोशाक योजना के लिए दस्तावेज [Bihar Cycle Poshak Yojana Documents]

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • शैक्षिक दस्तावेज
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो

 बिहार राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

बिहार साइकिल पोशाक योजना में आवेदन कैसे करें? [Bihar Cycle Poshak Yojana Online Apply]

इस योजना का लाभ पाने के लिए किसी भी विद्यार्थी को आवेदन करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। दरअसल सरकार के द्वारा स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों को जो डेटा दिया जाएगा, उसी के हिसाब से लाभार्थी विद्यार्थियों की लिस्ट बनाई जाएगी। इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम होगा, सरकार के द्वारा उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के माध्यम से सरकार संबंधित विद्यालय में लाभ का पैसा पहुंचा देगी। इसके बाद या तो विद्यालय इस पैसा का वितरण करेगा या फिर सरकार खुद ही विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करेगी।

बिहार साइकिल पोशाक योजना हेल्पलाइन नंबर [Bihar Cycle Poshak Yojana Helpline Number]

बिहार साइकिल पोशाक योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी तो हमने आर्टिकल में प्रदान कर दी है, परंतु आप अभी भी योजना के बारे में अधिक जानकारी को हासिल करना चाहते हैं, तो इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है। नीचे हमने बिहार साइकिल पोशाक योजना का हेल्पलाइन नंबर आपके सामने उपलब्ध करवाया है। हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से योजना की अधिक जानकारी आपको मिल सकती है या फिर आप योजना से संबंधित शिकायत भी घर बैठे दर्ज करवा सकते हैं।

1800 345 6102

विधवा पेंशन योजना 

CONCLUSION:

इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar Cycle Poshak Yojana 2024 की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। यदि आपको हमारा Bihar Cycle Poshak Yojana 2024 आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल में आपको महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानने को मिला होगा। जैसे कि Bihar Cycle Poshak Yojana Details, Eligibility, Documents, Apply Process इत्यादि। यदि आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।

होम पेजयहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाईटयहाँ क्लिक करें

FAQ:

Q: साइकिल पोशाक योजना कौन से राज्य में चल रही है?

ANS: बिहार

Q: साइकिल पोशाक योजना के तहत क्या दोनों चीजे फ्री में मिलेगी?

ANS: जी हां

Q: साइकिल पोशाक योजना का लाभ किसे मिलेगा?

ANS: बिहार के विद्यार्थियों को

Q: साइकिल पोशाक योजना का लाभ कौन सी क्लास में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा?

ANS: कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को

Other Links-

Leave a Comment