BPL Ration Card Download 2024: बिना बीपीएल कार्ड राशन नहीं मिलेगा, इस आसान तरीके से करें डाउनलोड

BPL Ration Card Download 2024: हरियाणा राज्य में रहने वाले ऐसे लोग जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड है, उनके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी सरकार के द्वारा दे दी गई है। दरअसल सरकार ने लोगों के राशन कार्ड के डाउनलोड से संबंधित समस्या को हल करने के लिए एक नया पोर्टल शुरू कर दिया है। इस पोर्टल का इस्तेमाल करके आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से अपने बीपीएल राशन कार्ड को ऑनलाइन सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप भी अपने राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देते हैं कि आखिर Haryana BPL Ration Card Download कैसे किया जाएगा।

BPL Ration Card Download

हरियाणा राशन कार्ड(BPL Ration Card Download)

हरियाणा में हर महीने हजारों से लेकर लाखों लोगों के द्वारा नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया जाता रहता है और सरकार भी एलिजिबल लोगों को हर महीने नया राशन कार्ड जारी करती रहती है। सभी राशन कार्ड एलिजिबिलिटी के हिसाब से ही जारी किए जाते हैं। यदि आप हरियाणा में स्थाई निवासी है अर्थात आपके पास हरियाणा का पहचान पत्र है और आपकी सालाना इनकम ₹1,00,000 से ज्यादा नहीं है। तो ऐसे में आपको राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद हरियाणा सरकार गुलाबी रंग का राशन कार्ड जारी करती है और अगर आपकी इनकम सालाना तौर पर 1,80,000 रुपए से ज्यादा नहीं है, तो ऐसे में हरियाणा सरकार आपको बीपीएल राशन कार्ड प्रदान करती है। ऐसे लोग जिनकी सालाना इनकम 1,80,000 से ज्यादा है, उन्हें सरकार के द्वारा एपीएल राशन कार्ड दिया जाता है।

हरियाणा वन टाइम सेटलमेंट योजना

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं (BPL Ration Card Download)

अगर आप हरियाणा में निवास करते हैं और आपके पास हरियाणा का कोई भी पहचान पत्र या निवास पत्र है और आप बीपीएल राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपको कहीं पर भी ऑनलाइन आवेदन करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हरियाणा सरकार के द्वारा इस सुविधा को अब फैमिली आईडी से जोड़ दिया गया है। यदि आपकी फैमिली आईडी में सालाना कमाई 1,80,000 से कम है, तो आपका नाम हरियाणा राशन कार्ड में जोड़ दिया जाएगा। आपको सिर्फ हरियाणा राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और राशन कार्ड को चेक करना है तथा उसे डाउनलोड कर लेना है। सरकार की इस सुविधा की वजह से अब किसी भी व्यक्ति को राशन कार्ड बनवाने के लिए हरियाणा में गवर्नमेंट ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और ना ही अपने समय और पैसे की बर्बादी करनी होगी।

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to BPL Ration Card Download)

यदि आपका बीपीएल राशन कार्ड बन गया है तो सरलता से आप ऑनलाइन घर बैठे अपना बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हम नीचे आपको डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बता रहे हैं।

  • अपना बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको निश्चित जगह में अपनी फैमिली आईडी के नंबर को दर्ज कर देना है।
  • फैमिली आईडी नंबर दर्ज करने के बाद जो कैप्चा कोड है उसे भी खाली बॉक्स में दर्ज कर देना है।
  • इसके पश्चात आपके फैमिली में से किसी भी मेंबर का चुनाव कर लेना है।
  • अब आपको सेंड ओटीपी वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपने जिस मेंबर का चुनाव किया था, उसके फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड जाता है। आपको वन टाइम पासवर्ड को इंटर ओटीपी बॉक्स में डालकर वेरीफाई करवा देना है।
  • ओटीपी का वेरिफिकेशन होने के बाद आपकी स्क्रीन पर बीपीएल राशन कार्ड ओपन होकर आ जाता है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अगर आप राशन कार्ड के लिए पात्रता नहीं रखते हैं, तो आपकी स्क्रीन पर नो राशन कार्ड फाउंड वाला मैसेज आता है।

हरियाणा कृषि वानिकी योजना

ऐसे बनवा सकते हैं राशन कार्ड

अगर आपको अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नहीं मिल रहा है, तो इसका मतलब है कि अभी तक आपका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है। ऐसे में अगर आप राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, परंतु आपको तरीका नहीं पता है, तो हम आपको यहां इसकी जानकारी दे रहे हैं –

  • आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर के नजदीकी जन सेवा केंद्र में जा सकते हैं और वहां के कर्मचारियों से हरियाणा का राशन कार्ड बनवाने के लिए कह सकते हैं।
  • वहां के कर्मचारी आपकी फैमिली आईडी के आधार पर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर देते हैं या फिर राशन कार्ड को फैमिली आईडी में लिंक कर देते हैं.
  • जिसके 15 से 20 दिन बीत जाने के बाद आप जब ऑनलाइन अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए राशन कार्ड नंबर डालते हैं तो वह आपको आसानी से मिल जाता है।
  • इस प्रकार से सरलता से आप हरियाणा के बीपीएल राशन कार्ड को बनवा सकते हैं और हर महीने सरकारी दुकान से सस्ती कीमत में अनाज ले सकते हैं।

उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सरलता से घर बैठे Haryana BPL Ration Card Download कर सकते हैं। यदि हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है, तो आप नीचे कमेंट में अपनी प्रॉब्लम को लिखकर डाल दे। हम जल्द ही आपकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन कमेंट बॉक्स के द्वारा ही आपको बता देंगे। हमने हमारे इस ब्लॉग पर अन्य कई बेहतरीन पोस्ट लिखी है, तो उन्हें भी पढ़ना बिल्कुल ना भूले, साथ ही आर्टिकल को सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

Video

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment