Family ID Occupation Update: परिवार आईडी में हो गई मिस्टेक, इस आसान तरीके से करें हल, जानिए क्या है आसान तरीका

Family ID Occupation Update, परिवार पहचान पत्र, फैमिली आईडी ऑक्यूपेशन अपडेट, अधिकारिक पोर्टल, आवेदन प्रक्रिया, सुधार, (Family ID Occupation Update) (Portal, Process, Correction, Renewal)

परिवार आईडी हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही अहम् दस्तावेज हैं इसके बिना आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सकता है. जब आप ये आईडी बनवाते हो तो कई बार इसमें कुछ मिस्टेक हो जाती है या फिर कुछ समय बाद आपका डेटा जैसे ऑक्यूपेशन, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि चीजें बदल जाती है. इन्हीं चीजों को अपडेट करने का आसान तरीका आज हम आपको इस लेख में देने जा रहे हैं, इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक फॉलो करना होगा.

Family ID Occupation Update: परिवार आईडी में हो गई मिस्टेक, इस आसान तरीके से करें हल, जानिए क्या है आसान तरीका

Family ID Occupation Update

नामपरिवार पहचान पत्र
राज्यहरियाणा
किसने शुरु कीतत्कालिक हरियाणा सरकार ने
लाभार्थीहरियाणा के निवासी
आवेदनऑनलाइन / ऑफलाइन
अधिकारिक पोर्टलhttps://meraparivar.haryana.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर0172-4880500

Family id Mobile Number Update

क्या ऑक्यूपेशन चेंज करना जरुरी है?

जब आपका फॅमिली आईडी बन गया हैं और उसके बाद आपका ऑक्यूपेशन चेंज हो जाता है, तब इसके बाद सवाल यह उठता है कि क्या ऑक्यूपेशन चेंज कराना जरुरी है. तो हम आपको बता दें कि जी हां बिलकुल फॅमिली आईडी में ऑक्यूपेशन चेंज करना बहुत जरुरी है. क्योकि इससे आपकी इनकम डिफाइन होती है. और इस्सी के अनुसार आपको सरकारी योजना का लाभ मिलता है. और यदि आप इसमें कुछ धांधली करते हैं तो आपके खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है. इसलिए यह जरुरी है.

परिवार पहचान पत्र अपडेट कैसे करें

परिवार पहचान पत्र में कोई भी इनफार्मेशन को यदि आप अपडेट करना चाहते हैं जैसे कि मोबाइल नंबर अपडेट करना हो, इनकम अपडेट करना हो, नाम अपडेट करना हो, पता अपडेट करना हो आदि तो यह बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको अधिकारिक पोर्टल में जाना होगा. यहां हम आपको ऑक्यूपेशन चेंज करने की जानकारी देने जा रहे हैं. लेकिन उससे पहले आप ये देखें कि फॅमिली आईडी में कौन-कौन से ऑक्यूपेशन शामिल होते हैं.

Family ID Income Verification

Family ID Occupation List

फॅमिली आईडी में यदि आप ऑक्यूपेशन चेंज करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप नीचे दी हुई लिस्ट चेक कर सकते हैं कि आपका ऑक्यूपेशन कौन सा हैं और आपको उसे ही सेलेक्ट करना होता है.  

  • वकील
  • कृषि श्रमिक
  • केंद्र सरकार का कर्मचारी
  • सेंट्रल पीएसयू एम्प्लोयी
  • बच्चे
  • निर्माण श्रमिक
  • डॉक्टर
  • अन्य राज्य का सरकारी कर्मचारी
  • किसान
  • इंडस्ट्रियल लेबर
  • शिशु
  • जमींदार
  • जमींदार किसान
  • अन्य कर्मचारी
  • पेंशनर या रिटायर्ड
  • प्राइवेट सेक्टर एम्प्लोयी
  • वरिष्ठ नागरिक पेंशनर
  • वरिष्ठ नागरिक बेरोजगार
  • दूकानदार/ ट्रेडर/ व्यापारी
  • राज्य सरकार/ पीएसयू एम्प्लोयी
  • राज्य सरकार/ पीएसयू कांत्रक्टच्युअल एम्प्लोयी
  • छात्र
  • असंगठित कर्मचारी  

परिवार पहचान पत्र ऑक्यूपेशन अपडेट करें

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक पोर्टल में जाना होगा.
  • उसके बाद आपको पोर्टल में लॉग इन करना होगा, इसके लिए आप वहीँ आईडी पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं, जो आपको रजिस्ट्रेशन या एप्लीकेशन के दौरान प्राप्त हुआ था.
  • अब लॉग इन करने के बाद आपको करेक्शन मोड्यूल में जाना होगा, और वहां पर आपको अपना परिवार पहचान पत्र नंबर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने परिवार के उस सदस्य का नाम सेलेक्ट करना हैं जिसका ऑक्यूपेशन चेंज करना हो.
  • इसके बाद आपको इंगेजमेंट पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने ऑक्यूपेशन लिस्ट शो हो जाएगी, जिसमें से आप नए और पुराने दोनों ऑक्यूपेशन को निर्धारित जगह में सेलेक्ट कर लेंगे.
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से ओटीपी वेरीफाई कर लेना है.
  • फिर आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. इस तरह से आपका अपडेट के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा.

इस तरह से आप अपनी जानकारी परिवार पहचान पत्र में अपडेट कर सकते हैं.

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment