काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन (Kalibai Scooty Yojana in Hindi)

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन, क्या है, कब शुरू हुई, लिस्ट, अपना नाम चेक करें, लास्ट डेट, पात्रता, लाभार्थी, लाभ, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (Kalibai Scooty Yojana in Hindi) (Last Date, List, Check Name, Online Apply, Eligibility, Beneficiary, Benefit, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News, Update)

राजस्थान राज्य में सरकार के द्वारा लगातार लड़कियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। इसी क्रम में सरकार ने अब स्कूल में पढ़ाई करने वाली होनहार छात्राओं के लिए राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना का शुभारंभ कर दिया है। सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के कुछ चुनिंदा समुदायों की होनहार ऐसी छात्राओं को स्कूटी देने का निर्णय लिया गया है जो पढ़ने में तेज है। योजना के तहत स्कूटी प्राप्त होने से छात्राओं को भी आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और वह अच्छी पढ़ाई लिखाई करके अपने सपनों की मंजिल प्राप्त करेंगी, साथ ही अपने घर परिवार और अपने समाज और राजस्थान राज्य का नाम रोशन करेंगी। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना क्या है और राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना में आवेदन कैसे करें।

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 (Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana in Hindi)

योजना का नामकालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
राज्यराजस्थान
किसने शुरू कीराजस्थान के मुख्यमंत्री ने
लाभार्थीराजस्थान के कुछ समुदायों की होनहार छात्राएं
उद्देश्यछात्राओं को निशुल्क स्कूटी देना
हेल्पलाइन नंबर0141-2706106

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है (What is Kalibai Scooty Yojana)

राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना का पूरा नाम राजस्थान काली बाई भील मेधावी छात्रा योजना है। इस प्रकार से नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि योजना के अंतर्गत पढ़ने में होशियार छात्राओं को सरकार के द्वारा स्कूटी दी जाएगी। स्कूटी पाने के लिए राजस्थान राज्य में परमानेंट रहने वाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक श्रेणी की छात्राएं पात्र होंगी। योजना के अंतर्गत हर साल सरकार के द्वारा 10000 से भी अधिक छात्र छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया जाएगा। योजना के तहत हर जिले में सरकार निश्चित मात्रा में छात्राओं का चयन करेगी और निश्चित मात्रा में ही स्कूटी बाटेगी‌। स्कूटी प्राप्त करने के लिए छात्राओं को कोई भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि छात्राओं को योजना के तहत निशुल्क स्कूटी मिलेगी। राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना के तहत साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स में भी अलग-अलग पर्सेंट के आधार पर स्कूटी की संख्या को तय किया जाएगा। योजना के लिए सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं भी पात्र होंगी और प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं भी पात्र होंगी।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य (Objective)

जैसा कि आप जानते हैं कि देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं होती है। ऐसे में इन परिवारों की जो होनहार छात्राएं होती है, वह पढ़ाई करने की तो इच्छा रखती है, परंतु पढ़ाई करने के लिए जाने हेतु उनके पास उचित साधन उपलब्ध नहीं होते हैं जिसकी वजह से कई बार तो वह पढ़ाई ही छोड़ देती है और कई बार समय से स्कूल अथवा कॉलेज नहीं पहुंच पाती है, जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान होता है। परंतु जब अब सरकार योजना के तहत निशुल्क स्कूटी देगी, तो छात्राओं को शैक्षणिक संस्थान तक जाने आने में काफी आसानी होगी, जिससे उनका भी पढ़ाई में मन लगेगा। जिस वजह से राजस्थान राज्य में लड़कियों की साक्षरता की दर में तेजी से बढ़ोतरी होगी और साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान भी साकार होगा।

अम्बेडरकर डीबीटी वाउचर योजना

कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की विशेषताएं (Features)

  • राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत सिर्फ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक कैटेगरी के तहत आने वाली छात्राओं को ही स्कूटी मिलेगी।
  • हर साल योजना के माध्यम से 10000 से भी अधिक छात्राओं को फायदा दिया जाएगा और हर जिले में निश्चित मात्रा में स्कूटी का ही वितरण किया जाएगा।
  • कालीबाई स्कूटी योजना से बालिका एजुकेशन पाने के लिए प्रोत्साहित होंगी।
  • योजना के तहत गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को फायदा मिलेगा।
  • योजना के अंतर्गत छात्राओं का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को स्कूटी की जगह पर ₹40000 डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे।

कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना को लाभ (Benefit)

इस योजना के तहत फ्री स्कूटी के अलावा छात्राओं को निम्न फायदे मिलेंगे।

  • 2 लीटर पेट्रोल
  • 1 वर्ष का सामान्य बीमा
  • 5 वर्षीय तृतीय पक्ष कार बीमा
  • हेलमेट
  • छात्रा को सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यय

मुख्यमंत्री वर्कफ्रॉम होम योजना

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में पात्रता (Eligibility)

  • कालीबाई स्कूटी योजना का लाभ पाने के लिए छात्रा का राजस्थान का परमानेंट निवासी होना आवश्यक है।
  • छात्रा के परिवार की सालाना इनकम ₹250000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • छात्रा के माता-पिता इनकम टैक्स भरने वाले नहीं होने चाहिए।
  • राजस्थान एजुकेशन बोर्ड में पढ़ाई कर रही छात्राओं को कम से कम 60 परसेंट अंक और सीबीएसई बोर्ड में एजुकेशन प्राप्त कर रही छात्राओं को कम से कम 75% अंक लाना आवश्यक है।
  • योजना के तहत लाभार्थी को 12वीं क्लास पास करने के बाद ग्रेजुएशन के प्रोग्राम में एडमिशन लेना जरूरी है।
  • अगर 12वीं क्लास पास करने में और ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के बीच थोड़ा गैप है तो योजना का लाभ छात्रा को नहीं मिलेगा।
  • योजना का फायदा एससी, एसटी, ओबीसी, अन्य अल्पसंख्यक ग्रुप और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के बालिकाओं को मिलेगा।
  • किसी दूसरे स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी बालिका को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा। हालांकि अगर बालिका के द्वारा पहले टीए डिपार्टमेंट अथवा स्कूल डिपार्टमेंट से दसवीं क्लास में प्राप्तांक के आधार पर स्कूटी हासिल कर चुकी है तो 12वीं क्लास में प्राप्त अंकों के आधार पर वह 40000 की आर्थिक सहायता लेने के लिए पात्र होगी।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • जनाधार या भामाशाह कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • दिव्यांगता के मामले में दिव्यांग सर्टिफिकेट

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • योजना में आवेदन करने के लिए आपको किसी भी ब्राउज़र में हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • होमपेज पर जाने के बाद आपको ऑनलाइन स्कॉलरशिप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन के प्रकार में सिटीजन का सिलेक्शन करना है, उसके बाद आप जन आधार, भामाशाह, फेसबुक या फिर गूगल के द्वारा पंजीकरण कर सकते हैं।
  • आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी ऑप्शन का सिलेक्शन करना है और उसके बाद संबंधित जानकारियों को दर्ज कर देना है।
  • जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब निश्चित जगह में आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना है, साथ ही सिक्योरिटी कोड डालना है और लॉगइन बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको काली बाई भील मेधावी छात्रा योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आता है।
  • आपकी स्क्रीन पर जो एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आया है, उसमें महत्वपूर्ण जानकारियों को आपको निश्चित जगह में दर्ज करना है और अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके दस्तावेज को भी अपलोड कर देना है।
  • अब सबसे आखरी में आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करके आप कालीबाई स्कूटी योजना राजस्थान में आवेदन घर बैठे कर सकेंगे।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना आखिरी तारीख 31 अक्टूबर

हालही में खबरें आ रही है कि इस योजना की लाभार्थी छात्राएं 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकती हैं. बीच में पोर्टल बंद हो जाने के कारण इसकी अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है.

14th August Update :- इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित कर दी गई है.

18th October Update :- इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो 31 अक्टूबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

6th November Update :- इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है. लाभार्थी इसके लिए 16 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना बजट 2023 (Budget)

राजस्थान सरकार ने बजट 2023-24 के दौरान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत एक महत्वपूर्ण घोषणा की थी कि हर साल इस योजना के अंतर्गत 30 हजार लाभार्थी छात्राओं का चयन कर उन्हें स्कूटी वितरित की जाएगी.

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना ताज़ा खबर (Latest News)

राजस्थान के शिक्षा विभाग द्वारा प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 21 जून को जारी कर दी गई है, जिसे आप अधिकारिक वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं. जल्द ही सूची के आधार पर लाभार्थी छात्राओं को स्कूटी का वितरण शुरू कर दिया जायेगा.

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 50% अंक लाने पर मिलेगी स्कूटी

हालही में इस योजना के तहत कुछ बदलाव किये गये हैं. अब तक इस योजना के तहत 60 % अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कूटी दी जा रही थी किन्तु अब 50% अंक प्राप्त करने वालों को भी स्कूटी मिलेगी.

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सूची में नाम चेक करें (Check Merit List)

  • सबसे पहले आपको राजस्थान के हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • होम पेज पर जाने के बाद स्कॉलरशिप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको फाइनल लिस्ट ऑफ काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना वाले लिंक अथवा ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से स्क्रीन पर नया पेज ओपन होकर आएगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज ओपन होकर आया है उसमें आप लाभार्थी सूची से संबंधित इंफॉर्मेशन को देख सकेंगे।

सजग ग्राम योजना

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में लॉगइन करें (Portal Login)

  • पोर्टल में लॉग इन करने के लिए टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद होम पेज पर स्कॉलरशिप पोर्टल के तहत लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज ओपन होकर आता है जिसमें निश्चित जगह में आपको यूजरनेम, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड को डालना है।।
  • अब सबसे आखरी में लॉगइन बटन पर क्लिक कर दें। इस प्रकार से आप इस योजना के आधिकारिक पोर्टल में लॉगिन कर सकेंगे।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना चेक स्टेटस (Check Status)

यदि आप इस योजना में आवेदन कर लिए हैं और स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा. वहां पर आपको स्टेटस चेक करने का विकल्प मिल जायेगा.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

हमने उपरोक्त आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना क्या है और राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना में आवेदन का तरीका आपको बताया। इसके बावजूद आप योजना के बारे में अन्य कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं या कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो योजना के हेल्पलाइन नंबर 0141-2706106 में जाकर आप संपर्क कर सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : कालीबाई स्कूटी योजना में स्कूटी किसे मिलती है?

Ans : 10 वीं कक्षा में 65 परसेंट अथवा 75% से अधिक नंबर लाने वालों को.

Q : कालीबाई स्कूटी योजना में स्कूटी कब मिलेगी?

Ans : जल्द ही सरकार स्कूटी का वितरण करेगी।

Q : कालीबाई स्कूटी योजना कब शुरू हुई?

Ans : दिसंबर 2020

Q : कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?

Ans : योजना के लाभार्थी लिस्ट को डाउनलोड करके

Q : कालीबाई स्कूटी योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 0141-2706106

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment