मध्यप्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023: हर महीने मिलते हैं 600 रूपये (MP Vidhwa Pension Yojana)

मध्यप्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023, ऑनलाइन पोर्टल आवेदन, फॉर्म, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, राशि, लिस्ट, न्यूज़, अंतिम तिथि, स्टेटस (MP Vidhwa Pension Yojana 2023) (Check Status, Online Apply, Form pdf, Eligibility, Documents, Amount, List, KYC Online, Official Website, Helpline Number Latest News, Last Date)

विधवा महिलाओं की छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठा लिया है। दरअसल सरकार के द्वारा विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया गया है और यही कारण है कि, सरकार ने एक योजना को शुरू किया है, जिसका नाम मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना रखा गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार विधवा महिलाओं को हर महीने निश्चित रकम देगी। यह रकम पाने के लिए महिलाओं को कहीं पर जाने की आवश्यकता भी नहीं है। उन्हें योजना का पैसा बैंक अकाउंट में ही मिल जाएगा। चलिए इस पेज पर जानते हैं कि एमपी विधवा पेंशन योजना क्या है और एमपी विधवा पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें।

MP Vidhwa Pension Yojana
MP Vidhwa Pension Yojana

MP Vidhwa Pension Yojana 2023

योजना का नामविधवा पेंशन योजना
राज्य:मध्य प्रदेश 
शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
विभागसमाज कल्याण विभाग
लाभार्थीराज्य की विधवा महिलाएं
पेंशन राशि600 रुपए प्रतिमाह
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन/ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://socialsecurity.mp.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर0755-2676032

मध्यप्रदेश लखपति बहना योजना

मध्यप्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023

विधवा पेंशन योजना मध्य प्रदेश की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान जी ने की है। यह योजना विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है। योजना में आवेदन करने वाली और लाभार्थी के तौर पर चुनी जाने वाली महिलाओं को सरकार हर महीने पेंशन के तौर पर निश्चित रकम प्रदान करेगी। पैसा पाने के लिए महिलाओं को आवेदन के दौरान अपने बैंक अकाउंट की जानकारी को देना होगा। सरकार ने इस योजना में ऑनलाइन आवेदन के साथ ही साथ ऑफलाइन आवेदन का भी प्रावधान रखा हुआ है। योजना के अंतर्गत पैसा ट्रांसफर करने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड का इस्तेमाल किया जाएगा। इस योजना का फायदा सिर्फ 40 साल से लेकर के 79 साल तक की महिलाओं को ही दिया जाएगा। इसके अलावा जो महिलाएं योजना की पात्रता पूरी करेंगी और योजना में आवेदन करेगी, वहीं योजना का फायदा ले सकेंगी।

मध्यप्रदेश विधवा पेंशन योजना की राशि

योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा लाभार्थी महिला को हर महीने ₹600 दिए जाएंगे। सरकार के द्वारा इस योजना के लिए अलग से हर साल बजट जारी किया जाएगा। योजना के तहत प्राप्त पैसे का इस्तेमाल महिलाएं अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कर सकेंगी। राज्य की सिर्फ गरीब महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना मध्यप्रदेश

एमपी विधवा पेंशन योजना का उद्देश्य

विधवा महिलाओं को हर महीने कुछ पैसे आर्थिक सहायता के तौर पर देने के उद्देश्य से विधवा पेंशन योजना की शुरुआत सरकार ने करी हुई है। योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। महिलाएं चाहे तो नजदीकी जन सेवा केंद्र से भी योजना में आवेदन करवा सकती हैं।

मध्यप्रदेश विधवा पेंशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • योजना के अंतर्गत जो आर्थिक सहायता दी जाएगी, वह ₹600 की होगी।
  • ₹600 हर महीने महिलाओं को दिए जाएंगे।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजारने वाली महिलाओं को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • सरकार योजना का पैसा देने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड का इस्तेमाल करेगी और लाभार्थी के बैंक अकाउंट में पैसा देगी।
  • इस योजना के अंतर्गत ₹300 केंद्र सरकार के द्वारा और ₹300 स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा दिए जाते हैं।
  • योजना के तहत पैसा प्राप्त होने से अब विधवा महिलाओं को किसी के भी सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं होगी। वह अपनी छोटी-मोटी आवश्यकताओ को पूरा कर सकेंगी।
  • योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन का प्रावधान रखा गया है।
  • इस योजना में आवेदन के स्टेटस को जानने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए। आधिकारिक वेबसाइट पर स्वीकृति की स्थिति के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना चाहिए।

मध्यप्रदेश पढ़ो और पढ़ाओ योजना

मध्यप्रदेश विधवा पेंशन योजना पात्रता (Eligibility)

  • मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिला योजना के लिए पात्र हैं।
  • महिला का नाम बीपीएल लिस्ट में अवश्य होना चाहिए।
  • विधवा महिला ही योजना के लिए पात्र है।
  • महिला की उम्र 40 से लेकर 79 साल के बीच होनी चाहिए।
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाली महिला योजना के लिए पात्र है।
  • विधवा महिला का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

मध्यप्रदेश विधवा पेंशन योजना दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन
  • समग्र आईडी
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना

एमपी विधवा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट

यदि आप मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहते हैं, तो आपको इस लिंक पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी।

Vidhwa Pension Yojana MP Online Apply

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने जिले के कलेक्टर ऑफिस या पंचायत समिति से फार्म प्राप्त करके और फॉर्म के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करके योजना में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • होम पेज पर जाने के बाद पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब स्क्रीन पर अगला पेज ओपन होगा, जिसमें आपको महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि अपने जिले का नाम, स्थानीय निकाय और समग्र सदस्य आईडी को दर्ज कर देना है।
  • इसके पश्चात पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब स्क्रीन पर विधवा पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, इसमें सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना है।
  • अब अपलोड डॉक्युमेंट्स ऑप्शन का इस्तेमाल करके सभी दस्तावेज को अपलोड कर देना है।
  • अब सबसे आखरी में सबमिट बटन दबाना है। इस प्रकार से मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश आकांक्षा योजना

Vidhwa Pension Yojana MP Status Check

  • इस योजना में आवेदन करने का स्टेटस चेक करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट में जाना है.
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज में पहुँच जाना है.
  • यहां आपको पेंशन की स्वीकृति की स्थिति करके एक लिंक दिखाई देगी आपको उस क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, नया पेज ओपन होकर आयेगा.
  • फिर आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे समग्र आईडी, आदि. फिर आप शो डिटेल बटन कर क्लिक कर दें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन का स्टेटस शो होकर आ जायेगा.

Vidhwa Pension Yojana MP List

  • यदि आप इस योजना के लाभार्थियों की सूची देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.
  • फिर होमपेज में आपको पेंशन हितग्राहियों की संख्या व सूची वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने जो नया पेज ओपन होगा उसमें आपको सारी डिटेल भर देनी है, और लिस्ट देखें बटन पर क्लिक करना है.
  • इससे आपकी स्क्रीन पर इस योजना की लिस्ट शो हो जाएगी जिसे आप चेक कर सकते हैं.

मध्यप्रदेश सब्जी क्षेत्र विस्तार सब्सिडी योजना

Vidhwa Pension Yojana MP Helpline Number

आर्टिकल में आपने जानकारी प्राप्त करी कि, विधवा पेंशन योजना मध्य प्रदेश क्या है और इस योजना के द्वारा कितना पैसा दिया जाएगा। नीचे हमने योजना का हेल्पलाइन नंबर दिया है, जिस पर संपर्क करके अधिक जानकारी घर बैठे मिल जाएगी या आप योजना के बारे में घर बैठे इसी हेल्पलाइन नंबर के द्वारा शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे।

0755- 2676032

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मध्य प्रदेश में विधवा पेंशन कितनी मिलती है?

Ans : मध्य प्रदेश में सरकार हर महीने ₹600 विधवा पेंशन के तौर पर देती है।

Q : मध्य प्रदेश का विधवा पेंशन पोर्टल कौन सा है?

Ans : https://socialsecurity.mp.gov.in/ मध्य प्रदेश का विधवा पेंशन पोर्टल है।

Q : कौन सी उम्र की महिलाएं मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना का फायदा ले सकती है?

Ans : 40 साल से लेकर 79 साल की विधवा महिलाएं योजना का फायदा ले सकती है।

Q : विधवा पेंशन योजना मध्य प्रदेश का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : मध्य प्रदेश का विधवा पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर 0755)- 2676032 है।

Q : क्या मध्यप्रदेश विधवा पेंशन योजना में ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है?

Ans : जी हां! आप इस योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment