मध्यप्रदेश वृद्ध पेंशन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन (Vridha Pension Yojana MP Benefits in Hindi)

मध्यप्रदेश वृद्ध पेंशन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, कैसे करें, लिस्ट, सूची में नाम देखें, रजिस्ट्रेशन, फॉर्म pdf, पात्रता, लाभार्थी, लाभ, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन की स्थिति, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (Vridha Pension Yojana MP in Hindi) (Online Apply, List Check, Form PDF, Registration, Eligibility, Documents, Benefit, Beneficiary, Official Website, Application Status, Helpline Number, Latest News, Update)

Vridha Pension Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मध्य प्रदेश के अलग-अलग समुदायों के लोगों के लिए और अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए एक के बाद एक कल्याणकारी योजनाएं लांच की जा रही है। इसी क्रम में एमपी गवर्नमेंट के द्वारा मध्यप्रदेश वृद्ध पेंशन योजना जोकि पुरानी योजना है किन्तु इसमें दी जाने वाली पेंशन राशि में वृद्धि की जाने वाली है। इस योजना का फायदा राज्य के बुजुर्ग लोगों को सरकार के द्वारा दिया जाएगा, क्योंकि सरकार को यह अच्छे से पता है कि, बुढ़ापे में कोई भी आमदनी ना होने की वजह से स्थिति कितनी कष्टमय हो जाती है। हम आगे आपको इस आर्टिकल में जानकारी देंगे कि मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना क्या है और मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन कैसे करे।

madhya pradesh vridha pension yojana in hindi

मध्यप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना 2023 (MP Vridha Pension Yojana in Hindi)

योजना का नामवृद्धा पेंशन योजना
राज्यमध्यप्रदेश
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
लाभार्थीमध्यप्रदेश के बुजुर्ग
उद्देश्यहर महीने निश्चित पेंशन देना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://socialsecurity.mp.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर0755-2556916

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को इंटर्नशिप के साथ ही सरकार 8,000 रूपये का अनुदान हर महीने प्रदान कर रही है.

एमपी वृद्ध पेंशन योजना क्या है (What is Vridha Pension Yojana MP)

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई मध्यप्रदेश वृद्ध पेंशन योजना का फायदा राज्य के बुजुर्गों को मिल रहा है। इस योजना के तहत सरकार ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 60 साल से लेकर के 80 साल तक है उन्हें हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान कर रही हैं। मध्यप्रदेश में रहने वाले तकरीबन 35 लाभ से भी अधिक लोगों को इस योजना के तहत कवर किया जा रहा है। योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि पेंशन का पैसा डायरेक्ट लाभार्थी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में दिया जा रहा है। योजना का फायदा सरकार के द्वारा सिर्फ बीपीएल कार्ड धारक व्यक्ति को ही दिया जा रहा है।

एमपी वृद्ध पेंशन योजना का उद्देश्य (Objective)

इस बात से आप भली भांति परिचित है कि, व्यक्ति जब बुजुर्ग हो जाता है, तब उसके शरीर में जवानी के समय के मुकाबले में काम करने की क्षमता कम हो जाती है, जिसकी वजह से कई बार बुजुर्ग काम नहीं कर पाते हैं और अगर उनकी आर्थिक स्थिति भी सही नहीं होती है तो उनकी अवस्था काफी दयनीय हो जाती है। ऐसे में सरकार ऐसे बुजुर्गों की सहायता के लिए खड़ी हुई है और इसीलिए मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना को शुरू किया गया है, ताकि बुजुर्गों को हर महीने सरकार कुछ आर्थिक सहायता पैसे के तौर पर दे सके, ताकि आर्थिक सहायता के अंतर्गत मिले हुए पैसे का इस्तेमाल वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सके और बुढ़ापे में भी एक खुशहाल जिंदगी जी सकें।

नारी सम्मान योजना के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये नगद एवं 500 रूपये का गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है.   

एमपी वृद्ध पेंशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा इस योजना का शुभारंभ मध्यप्रदेश के बुजुर्ग लोगों को पेंशन देने के लिए किया गया है।
  • इस योजना के तहत सरकार ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 60 साल से लेकर के 69 साल के बीच में है, उन्हें गवर्नमेंट के द्वारा हर महीने ₹300 दिए जा रहे हैं, और ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 80 साल या फिर उससे ज्यादा है उन्हें सरकार के द्वारा हर महीने ₹500 प्रदान किए जा रहे हैं।
  • सरकार ने इस योजना के तहत यह निर्धारित किया है कि, योजना के अंतर्गत पेंशन का जो पैसा होगा, वह डायरेक्ट लाभार्थी व्यक्ति को बैंक अकाउंट में दिया जाएगा। इसलिए इसके लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड का इस्तेमाल किया गया है।
  • योजना के अंतर्गत जब लाभार्थी व्यक्ति के अकाउंट में पैसा आएगा, तो उसके बैंक अकाउंट से लिंक फोन नंबर के माध्यम से उसे इसकी सूचना प्राप्त हो जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत हर महीने पेंशन का पैसा लाभार्थी लोगों के बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा जिसका इस्तेमाल वह अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कर सकेंगे।
  • मध्यप्रदेश वृद्ध पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए सरकार के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट को भी लॉन्च कर दिया गया है। ताकि बुजुर्ग लोगों को योजना में आवेदन करने के लिए कहीं पर भी भटकने की आवश्यकता ना हो और ना ही अपना पैसा खराब करने की आवश्यकता हो।
  • इस योजना के सफल संचालन की वजह से अब मध्यप्रदेश के बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है और उनके जीवन स्तर में सुधार आ रहा है और वह बिना किसी चिंता के अपना बुढ़ापा इंजॉय कर पा रहे हैं।

मध्यप्रदेश वृद्ध पेंशन योजना हेतु पात्रता (Eligibility)

  • एमपी वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु सिर्फ मध्यप्रदेश के मूल निवासी ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं।
  • जिन्हें पहले से ही किसी भी प्रकार की पेंशन नहीं मिल रही है वही योजना का फायदा ले सकते हैं, गवर्नमेंट नौकरी करने वाले व्यक्ति को योजना का फायदा नहीं दिया जाएगा।
  • योजना का फायदा पाने के लिए बुजुर्ग व्यक्ति की उम्र 60 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • लाभार्थी व्यक्ति के पास 3 पहिया अथवा 4 पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • ऐसे व्यक्ति जोकि बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं यानि जिनके पास बीपीएल कार्ड है, केवल वे ही इसका लाभ उठा सकते हैं.

रुक जाना नहीं योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार राज्य के एमपी बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं को दोबारा परीक्षा देने का मौका दे रही है.

मध्यप्रदेश वृद्ध पेंशन योजना हेतु दस्तावेज (Documents)

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • अकाउंट नंबर जो आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक हो
  • बैंक पासबुक
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

एमपी वृद्ध पेंशन योजना 2023 ताज़ा खबर (Latest News)

इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते मध्यप्रदेश के तत्कालिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने चुनावी एजेंडा के चलते कुछ अहम फैसले लिए हैं. जिसे महाकुंभ नाम दिया गया है. इसमें पहला लाड़ली बहना योजना, दूसरा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, तीसरा मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, जिसमें दिए जाने वाले पैसों में बढोत्तरी की गई है और चौथा मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना, जिसमें 75% की वृद्धि की जाने वाली है. यानि पहले वृद्ध पेंशन योजना में 300 से 500 रूपये मिलते थे जिसे अब बढ़ाकर 1,000 रूपये किये जाने का फैसला लिया गया है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि पूरी तरह से नहीं की गई है, कि इसमें वृद्धि कब से की जाएगी.

24 घंटे में जरुरी प्रमाण पत्र घर बैठे प्राप्त कर सकें इसके लिए सरकार द्वारा द्वार प्रदाय योजना चलाई जा रही है.

एमपी वृद्ध पेंशन योजना में आवेदन (How to Apply)

ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • वृद्ध पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको मध्यप्रदेश की सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करना है।
  • पोर्टल पर जाने के बाद आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जो अगला पेज आएगा, उसमें आपको पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज ओपन होकर आया है, उसमें आपको महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करना है। जैसे कि जिला का नाम, स्थानीय निवास और समग्र आईडी और उसके पश्चात आपको पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर मध्यप्रदेश वृद्ध पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाता है, जिसमें आपको मांगी जा रही सभी जानकारियों को दर्ज कर देना होता है और आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड कर देना होता है और फिर सबसे आखरी में आपको सबमिट वाली बटन पर क्लिक कर देना होता है।
  • इतनी प्रक्रिया करने के बाद योजना में आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाता है और आपको पंजीकरण नंबर भी प्राप्त हो जाता है। आप पंजीकरण नंबर का इस्तेमाल अपने एप्लीकेशन के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply)

  • इसके लिए आपको अपने पास के तहसील कर्यालय में जाना होगा, वहां से आपको योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जायेगा.
  • फॉर्म लेकर आपको उसमें जो भी जानकारी मांगी गई है वह भरनी है, साथ ही सभी जरुरी दस्तावेजों को उसमें अटैच करना है.
  • इसके बाद आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो भी उसमें निर्धारित जगह पर चिपकानी है.
  • इसके बाद फॉर्म को तहसील कार्यालय में ही जमा कर देना है. फिर इसकी संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारीयों द्वारा जाँच की जाएगी.
  • जाँच पूरी हो जाने के बाद आपका नाम सूची में शामिल कर दिया जायेगा और फिर आपको इसका लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.  

एमपी वृद्ध पेंशन योजना आवेदन की स्थिति चेक करें (Check Status)

  • अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए आवेदकों को अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.
  • इसके बाद पेंशन की स्वीकृति की स्थिति का आपको एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
  • जिसके बाद आपके आवेदन की स्थिति आपको पता चल जाएगी.

मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत निशुल्क तीर्थ दर्शन बुजुर्ग लोगों को करा रही है.

एमपी वृद्ध पेंशन योजना सूची में नाम देखें (Check List)

  • योजना की लाभार्थी सूची देखने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट में जाना है.
  • इसके बाद आपको पेंशन हितग्राहियों की सूची देखें वाले विकल्प पर जाना है.
  • यहां आपसे आपके स्थानीय निवास से संबंधित कुछ जानकारी मांगी जाएगी, आपको वह एंटर करना है.
  • और फिर सूची देखें वाले विकल्प पर क्लिक करके आप सूची चेक कर सकते हैं, कि आपका नाम उसमें शामिल किया गया है या नहीं.

एमपी वृद्ध पेंशन योजना अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच की गई है, जिस पर जाकर आप योजना में आवेदन कर सकते हैं, साथ ही योजना की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत सरकार अनाथ बच्चों को 5,000 से लेकर 8,000 रूपये तक की प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है.

एमपी वृद्ध पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

हमने आर्टिकल के माध्यम से आपको मध्य प्रदेश में चल रही वृद्धावस्था पेंशन योजना के बारे में जरूरी जानकारी प्रदान कर दी है। अब हमारे द्वारा नीचे आपको योजना का हेल्पलाइन नंबर भी दिया जा रहा है। आप इसी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके योजना के बारे में और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या अपनी शिकायतों को दर्ज करवा सकते हैं।

0755-2556916

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : एमपी वृद्ध पेंशन योजना का फायदा किसे मिलेगा?

Ans : मध्यप्रदेश के बुजुर्गों को

Q : क्या पुरुषों के अलावा महिलाओं को भी वृद्ध पेंशन योजना का फायदा मिलेगा?

Ans : जी हां

Q : एमपी वृद्ध पेंशन योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

Ans : अब तक 300 से 500 रूपये मिलते थे, किन्तु अब इसमें वृद्धि की जा रही है यानि अब 1,000 रूपये मिलेंगे.

Q : मध्यप्रदेश वृद्ध पेंशन योजना में कैसे आवेदन कर सकते हैं?

Ans : आप योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Q : एमपी वृद्ध पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : http://socialsecurity.mp.gov.in/

Q : मध्यप्रदेश वृद्ध पेंशन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 0755-2556916

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment